फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ मोदी करेगें ‘नाव पर चर्चा’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अप्रैल 2015

फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ मोदी करेगें ‘नाव पर चर्चा’

modi-on-naav-par-charcha
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार की शाम पेरिस में सीन नदी में राष्ट्रपति फ्राँसुआ होलान्दे के साथ नाव में सैर का आनंद लेते हुए चर्चा करेंगे जबकि जर्मनी में हनाेवर से बर्लिन तक हाईस्पीड ट्रेन की सवारी का कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है। विदेश सचिव सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज यहाँ प्रधानमंत्री की कल से शुरू हो रही तीन देशों की दस दिवसीय यात्रा का विवरण देते हुए यह जानकारी दी। श्री मोदी कल फ्रांस, जर्मनी आैर कनाडा की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। वह नौ से लेकर 12 अप्रैल तक फ्रांस में, 12 से 14 तक जर्मनी में और 14 से 16 अप्रैल की रात तक कनाडा में रहेंगे। वह 18 अप्रैल को स्वदेश लौटेंगे। श्री जयशंकर ने बताया कि श्री मोदी कल देर शाम पेरिस पहुँचेगें। अगले दिन सुबह उनका औपचारिक सम्मान किया जायेगा। इसके बाद वह कारोबारी घरानों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से दो समूहों में बातचीत करेगें। 

एक समूह आधारभूत ढाँचे से संबंधित होगा जबकि दूसरा समूह रक्षा उद्योग के प्रतिनिधियों का होगा। दोनों समूहों को श्री मोदी भारत में मेक इन इंडिया कार्यक्रम में भागीदारी के बारे में जानकारी देगें और उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे। फ्रांस के राजनयिक सूत्रों के अनुसार कुछ रक्षा कंपनियाँ भारत में मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रौद्योगिकी हस्तांतरण करार के साथ भारतीय कंपनियों की साझेदारी में उत्पादन इकाइयां लगाने से संबंधित समझौते कर सकतीं हैं। भारत ने रक्षा उत्पादन क्षेत्र में 49 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति दी है और अंतर्राष्ट्रीय रक्षा निर्माताओं से देश में अपने भारतीय साझेदार चुनकर देश में उत्पादन इकाइयाँ स्थापित करने का आह्वान किया है। सरकार इसके लिये मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत कई प्रकार की सहूलियतें भी दे रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: