जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के हालात के बारे में उन्हें अवगत कराया। एक मार्च को मुख्यमंत्री बनने के बाद सईद की प्रधानमंत्री के साथ यह पहली आधिकारिक मुलाकात है। यह मुलाकात कैबिनेट विस्तार की खबरों की पष्ठभूमि में हुयी है जिसमें कहा जा रहा है कि उनकी पार्टी पीडीपी को मंत्री का एक पद मिल सकता है।
इससे पहले सईद और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बीच एक बैठक हुयी। गृह मंत्री के साथ बैठक में सईद ने उन्हें राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति, खासकर पुलिस बलों पर हालिया हमलों के बारे में अवगत कराया। शोपियां जिले में लश्कर ए तैयबा के संदिग्ध आतंकिवादियों ने कल तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। कल रात पहुंचे सईद का जम्मू कश्मीर के विकास से जुड़ी चर्चा के लिए सभी अहम कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें