स्वास्थ्यकार्ड बनवाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करंेगी मदद, प्रशिक्षण सम्पन्न
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुँचाने का कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रखण्ड सभागार में मंगलवार को गरीबों को चिन्हित कर स्मार्ट कार्ड व स्वास्थ्य बीमा कराने में में प्रखण्ड प्रशासन को मदद करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक जिला समन्वयक अभय रंजन और आॅपरेटर निर्भय उपाध्याय ने बताया कि अपने पोषक क्षेत्र के गरीबों को चिन्हित कर उसकी सूची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तैयार रखे और शिविर लगने पर उन परिवार के मुखिया को वहाँ पहुँचाने में मदद करे। जिसमें आइसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिकाएँ भी उनकी मदद करेंगी। विद्यालयपूर्व शिक्षा का अलख जगाने का काम करने वाली सेविकाओं को उनका सम्मान नहीं मिल पा रहा है। फिर भी आंगनबाड़ी सेविकाएँ सभी सरकारी योजनाओं को जन सामान्य तक पहुँचाने का कार्य करती आ रही है। मंगलवार को हुए प्रशिक्षण के दौरान महिला पर्यवेक्षिका प्रीति कुमारी, गीता कुमारी, किरण कुमारी, सुनिता और दीपमाला मुख्य रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ देखी गयी।
मैनाटांड मंे छापामारी बिचैलिए फरार, कार्यालय द्वारा बिचैलिओं को संरक्षण
- मुख्यमंत्री की घोषणा की निकली हवा, बिचैलिए की चपेट में आए पत्रकार
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और नरकटियागंज के अनुमण्डल पदाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मैनाटांड थानाध्यक्ष ने बाल विकास परियोजना कार्यालय में छापामारी किया। ज्यों-ज्यों दवा की मर्ज बढता गया कि तर्ज पर सरकारी कार्यालयों में बिचैलियों का दबदबा बढता जा रहा है। हालकि नीतीश कुमार की घोषणा यह कि अब बिचैलियों की खैर नहीं कि हवा निकलती जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को मैनाटांड प्रखण्ड स्थित समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय में थानाध्यक्ष शफीक उर रहमान ने पुलिसबल के साथ छापामारी की। बकौल रहमान तकरीबन सभी सरकारी कार्यालय में दलालों का कब्जा है, जिनके द्वारा लोगों का शोषण किया जाता हैं। इतना ही नहीं इस कार्य में कतिपय अधिकारियों का परोक्ष वरदहस्त प्राप्त है। मैनाटांड के थानाध्यक्ष के अनुसार आईसीडीएस कार्यालय में छापामारी के दौरान बिचैलिए फरार हो गये जबकि कार्यालय में उन्हें कार्यालय सहायक के अलावा कोई नहीं मिला। उल्लेखनीय है कि अनुमण्डल पदाधिकारी कौशल कुमार के अंगरक्षक पर बिचैलिओं पर किए गये मुकदमा को उठा लेने के मामले में धमकाने का आरोप संबंधीत आवेदन शिकारपुर थाना में हितेन्द्र प्रताप शाही ने सोमवार को दिया है। इसके पूर्व एक बिचैलिया द्वारा पत्रकार एम एल सत्यम की पिटाई की गई थी।
शम्स बीएड काॅलेज के प्रशिक्षितों को अभ्याससत्र के लिए 23 स्कूल स्वीकृत
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) प्रखण्ड के साठी थानान्तर्गत कटहरी में स्थित शम्स शिक्षक प्रशिक्षण(बीएड) काॅलेज को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय आदेश के ज्ञापांक संख्या 67 दिनांक 16 मार्च 2015 द्वारा अभ्यास सत्र संचालित करने की अनुमति दे दी है। इस बावत बताया जाता है कि इस अनुमति के बाद शम्स बीएड काॅलेज से शिक्षा पूर्ण करने वाले प्रशिक्षित अभ्यर्थी अब जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्वीकृत विद्यालयों में अभ्यास के लिए जा सकेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से जिन विद्यालयों के नाम बताए गये है उनमें राजा राम उच्च विद्यालय साठी, राजा राम बालिका उच्च विद्यालय साठी, राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय साठी, गोनाही उत्क्रमित मध्य विद्यालय साठी, रेलवे प्रवेशिका उच्च विद्यालय नरकटियागंजं, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नरकटियागंज, मतिसरा कुँवर बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नरकटियागंज, राम नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय केहुनिया, मध्य विद्यालय केहुनिया, मध्य विद्यालय खजुरिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगौना, मध्य विद्यालय गोबरौरा, मध्य विद्यालय जमुनिया, अदालत हुसैन उच्च विद्यालय बगही रामनगर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोमगढ साठी, रामचन्द्र लाल उच्च विद्यालय मथुरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलवा साठी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसहरी साठी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धमौरा साठी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौना और उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसहरवा के नाम है। बीएड काॅलेज के प्रशिक्षुओं को अभ्याससत्र के दौरान नए चेहरों की तलाश पुलिस को रहेगी। प्रशिक्षण काॅलेज को अभ्याससत्र की अनुमति मिलने के बाद काॅलेज के प्रशिक्षुओं में काफी प्रशन्नता दिखी, जिनमें बीएड के विद्यार्थी तारिक अनवर, स्वाति बाजपेयी, शकील अहमद और रेशमा रहमान काफी उत्साहित दिखे। प्रशिक्षण काॅलेज के प्राचार्य अश्विनी कुमार ठाकुर, अब्दुर्रहमान सचिव समेत अन्य लोगांे ने महाविद्यालय के प्रशिक्षुओ को अभ्याससत्र चलाने की अनुमति मिलने की खबर पर जश्न मनाया है।
जनता दरबार में भूमि और धमकी का मामला छाया रहा, बाप को बेटों ने ठुकराया संवाददाता
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज में प्रशिक्षु भाप्रसे अधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी के कार्यालय मंे आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की लम्बी कतार देखने को मिली। फरियादियों में सकीना खातुन, बासुदेव तिवारी, शेख रेयाजुल, महम्मद शकील मियाँ, जंग बहादुर गद्दी, लालबहादुर गद्दी, नगीना पासवान, मानती देवी, अजय यादव और अनिरूद्ध यादव ने मुख्य रूप से अपनी समस्याओं को अनुमण्डल पदाधिकारी के समक्ष रखा। जिसमें बहुअरवा गाँव की महाबीरी आखाड़ा की जमीन को मुक्त कराने की फरियाद वहाँ के लोगों ने की। ग्रामीणों ने अपने विचार रखते हुए बताया कि उपर्युक्त वर्णित भूमि को जिला के वरीय उपसमाहत्र्ता ने कट्टर पंथियों से मुक्त कराया था। बाबूजान मियाँ और साबीर मियाँ द्वारा फिर से वही हालात बनाने की कोशिश जारी है और उपर्युक्त जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा हैं। ग्रामीण भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता के पास आवेदन देकर 09 फरवरी 2014 से गुहार लगा रहे है 10 दिन में खाली कराने की बात अधिकारी ने कही किन्तु 13 माह बीतने के बावजूद मामले में कोई सकारात्मक कार्रवाई अभी तक नही की जा सकी है। दूसरा अहम मामला आया अजय यादव का जिन्होंने आरोप लगाया है कि जयपाल यादव, केदार राम और विनोद राम शनिवार 4 अप्रील 15 को करीब साढे नौ बजे बिना वजह घर में घुस कर मारपीट किया। जिसमें उसके पिता अनिरूद्ध यादव और अजय दोनो जख्मी हो गये। उपर्युक्त प्रकरण में शिकारपुर थाना में काण्ड संख्या 146/15 प्राथमिकी दर्ज है। उस मामले को उठाने के लिए केदार, जयपाल और विनोद मंगलवार की रात्री घर पहुँचकर धमकाया कि मामला वापस ले लो, जिससे उसका परिवार दहशत में है। उधर केसरिया के वरिष्ठ भारतीय रामनाथ प्रसाद ने फरियाद लगाया की उसके तीन पुत्र हैं लेकिन किसी को उनकी परवाह नहीं है। इस बुढापे में सारी सम्पत्ति रहते हुए खाने को मुँहताज हूँ, इसपर अनुमण्डल पदाधिकारी कौशल कुमार ने फौरी तौर पर उनके तीनों बच्चों को बुलाकर हालात सुधारने का निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें