सैयद नसीम अहमद जैदी चुनाव आयोग के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त एच.एस.ब्रह्मा का कार्यकाल अगले सप्ताह 18 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। श्री जैदी वरिष्ठता के आधार पर नए मुख्य चुनाव आयुक्त बनेंगे। उत्तर प्रदेश के 1976 बैच के आई एस अधिकारी श्री जैदी 7 अगस्त 2012 को चुनाव आयुक्त बने थे।
हावर्ड विश्वविद्यालय के केनेड़ी स्कूल आफ गवर्नमेंट, से लोक प्रशासन में एम ए करने वाले श्री जैदी नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव पद से अवकाश ग्रहण करने के बाद चुनाव आयुक्त बने थे। श्री एच.एस ब्रह्मा,श्री वी.एस सम्पत के बाद इस वर्ष 16 जनवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त बने थे। 19 अप्रैल 1950 को जन्मे श्री ब्रह्मा का कार्यकाल 18 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा क्योंकि वह 65 वर्ष के हो जाएंगे। तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में एक पद पहले से ही रिक्त था अब ब्रह्मा के अवकाश ग्रहण करने पर एक और पद रिक्त हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें