झारखंड में बिहार के लोगों को रोकना मौलिक अधिकारी का हनन- नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अप्रैल 2015

झारखंड में बिहार के लोगों को रोकना मौलिक अधिकारी का हनन- नीतीश

nitish-attack-on-bjp-to-stop-bihar-in-jharkhand
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झारखंड में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में बिहार के लोगों पर रोक को मौलिक अधिकारों का हनन बताया और कहा कि इसका जवाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय नेताओं के साथ स्थानीय नेताओं को भी देना चाहिए। श्री कुमार ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक तरफ ..सबका साथ सबका विकास.. की बात करते हैं लेकिन उनकी पार्टी की नीति इससे अलग है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि .. यदि वास्तव में भाजपा सबका विकास चाहती है तो यह तरह की बात क्यो हाे रही है । उन्होंने कहा कि यदि झारखण्ड के लोग बिहार में नौकरी पाना चाहते हैं तो कोई रूकावट नहीं है, फिर झारखण्ड में रूकावट क्यों हैं..। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेता झारखण्ड विधानसभा में जीत का दावा करते हैं लेकिन यह जीत नहीं हार है। लोकसभा चुनाव में पार्टी को 56 विधानसभा क्षेत्र में बढ़त थी, जबकि विधानसभा चुनाव में यह घटकर 37 हो गई। पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 20 सीट पीछे चले गये। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पिछले चुनाव में भाजपा को विरोधियों के बीच गठबंधन नहीं होने का फायदा मिल गया। 

श्री कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के लोगों पर रोक की बात को पूरी तरह से अमान्य करती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए हम तो सबको बुला रहे थे, लेकिन भाजपा के नेता नहीं आये। उन्होंने साफ किया कि भाजपा के नेताओं को लोगों सेवा से मतलब नहीं, भाजपा के एक-एक नेता का अलग-अलग बयान होता है। यदि पिछले कुछ माह के भाजपा नेताओं के बयान पर गौर किया जाये तो उनके बयानों में द्वंद (मतभेद) साफ दिखाई पड़ता है। मुख्यमंत्री ने मीडिया की स्वतंत्रता की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। लोकतंत्र की मजबूती के लिये मीडिया आवश्यक है। मीडिया के ऊपर कोई आरोप नहीं लगाना चाहिये। मीडिया की स्वतंत्रता आवश्यक है। श्री कुमार ने कहा कि मीडिया में आयी बात किसी को अच्छा लगी या नहीं , अपनी जगह पर है। मीडिया की जो भूमिका है, वह भूमिका प्रभावी ढ़ंग से निभाया जाना चाहिये, नहीं तो लोकतंत्र कमजोर हो जायेगा। मीडिया के बारे में कोई कुछ भी बोले यह उचित नहीं है। मीडिया केा अपनी भूमिका अदा करने की छूट है। इसे अपनी भूमिका अदा करनी चाहिये। 

कोई टिप्पणी नहीं: