अब 40 प्रतिशत चमक विहीन गेहूं खरीदी जावेगा
राज्य शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि असमय बारिश एवं ओला पाला से फसल प्रभावित हुई है एवं गेहूं की चमक कम हुई है, इस स्थिति को देखते हुए किसानों से 10 के स्थान पर 40 प्रतिशत तक चमक विहीन गेहूं खरीदा जाए। इसी प्रकार सिकुड़े एवं टूटे दाने 6 प्रतिशत के स्थान पर 10 प्रतिशत तक होने पर भी गेहूं खरीदी जाए। जिला आपूर्ति अधिकारी सीहोर ने बताया कि उक्त खरीदी किये गये गेहूं के बोरों पर अलग-अलग प्रकार से चिन्ह लगाया जावेगा तथा एफ.ए.क्यू. गेहूं से पृथक भण्डारण किया जावेगा। उक्त जानकारी के प्रचार-प्रसार एवं कोटवारों से मुनादी हेतु कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि ‘‘किसान आपना गेहूं सुखाकर एवं साफ करके लावे - असुविधा से बचे’’।
‘‘14 अप्रैल को नलजल योजना संचालन हेतु पेयजल उपसमिति का गठन करे‘‘
ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में किसी भी प्रकार पेयजल संकट व्याप्त न हो, इसके लिऐ ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी सतत् निगरानी रखे, तथा उसकी नियमित मोनिटरिंग की जाये। पेयजल व्यवस्था से संबंधित विभाग अपने-अपने कार्यालयो में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना करे। तथा ग्रामीण क्षेत्र में हैण्डपम्प बिगडने पर पी.एच.ई विभाग के कन्ट्रोल रूम को सूचित करे। उपखण्ड स्तर पर पी.एच.ई विभाग द्वारा कन्ट्रोल रूम की स्थापना क्रमषः सीहोर, आष्टा, बुदनी, इछावर, नसरूल्लागंज में की गई है। इस तरह के निर्देष एवं जानकारी सीहोर कलेक्टर, श्री सुदाम खाडे द्वारा आज आयोजित विडियों कांफ्रेस में दिये। गौरतलब है कि विडिया कांफे्रसिंग सीहोर जिलो के पाॅच विकासखण्ड क्रंमषः सीहोर, इछावर, आष्टा, बुदनी, नसरूल्लागंज के साथ की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोनिर्देषित किया गया है, कि हर हालत में दिनांक 14. अप्रैल,2015 को आयोजित ग्राम सभा में नलजल योजना के संचालन/संधारण हेतु पेयजल उपसमिति का गठन किया जावे। वर्तमान में जिले में इस समय 260 नलजल योजनाएं है। पेयजल उपसमिति ही भविष्य में संबंधित नलजल योजनाओं का संचालन/संधारण करेगी। नलजल योजना के संचालन/संधारण के अन्तर्गत बिजली बिल का जमा किया जाना, पाईप लाईन में टूट-फूट होना, ट्रांसफारमर का बिगड जाना, पम्प आॅपरेटर की व्यवस्था करना, पम्प जलजाना इत्यादि की जिम्मेदारी पंचायत की पेयजल उपसमिति की होगी। नलजल योजना का जल स्त्रोत सूख जाने परे नवीन जल स्त्रोत पी.एच.ई विभाग करायेगा। विडिया कांफ्रेस में डाॅ. रामाराव भोसले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री शषि भूषण सिंह अतिरिक्त कलेक्टर, श्री एम.सी. अहिरवार कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई. श्री राजीव सिंह जिला परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास, श्री रवि सिंह अनुविभागीय अधिकारी सीहोर, श्री त्रिपाठी उपसंचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय, इत्यादि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें