शर्मिष्ठा मुखर्जी दिल्ली कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता बनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अप्रैल 2015

शर्मिष्ठा मुखर्जी दिल्ली कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता बनी

sharmishtha-mukherjee-new-congress-spokesperson
दिल्ली में अपने को फिर से खड़ा करने में जुटी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने संचार विभाग को दुरूस्त करते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी को मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष अजय माकन ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की संतुति मिलने के बाद राज्य इकाई के संचार विभाग का पुनर्गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग का प्रमुख राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को बनाया गया है। गौरतलब है कि सुश्री मुखर्जी फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में ग्रेटर कैलाश से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं किन्तु हार गई थीं। 

श्री माकन ने बताया कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों के कामकाज पर नजर रखने के लिए पार्टी ने एक दस सदस्यीय अनुसंधान दल का गठन किया है। इस टीम में दस तेज तर्रार और उच्च शिक्षित युवक और युवतियों को जोड़ा गया है। इनमें दिल्ली विश्व विद्यालय की अध्यक्ष रही रागिनी नायक, अमृता धवन, आले मोहम्मद इकबाल, प्रेरणा सिंह, अभिषेक दत्त, रिंकू जंयत, चेतन्य सिंह, अमन पंवार, अनाम हसन और राहुल ढाका को रखा गया है। यह पूछे जाने पर कि इस दल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जगह नहीं दी गयी है. श्री माकन ने कहा कि जल्दी ही प्रदेश संगठन का गठन किया जायेगा और इसमें वरिष्ठ और युवा दोनों नेताओं को शामिल किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तर्ज पर प्रदेश कांग्रेस भी सप्ताह में तीन बार संवाददाता सम्मेलन किया करेगी। उन्होंने कहा कि हम केवल सरकार की आलोचना ही नहीं उसे सुझाव भी देने का काम करेंगे। श्री माकन ने कहा कि दल में शामिल सभी युवा अपने-अपने क्षेत्र के अनुभवी हैं और वह सरकार के कामकाज पर नजर रखकर अलग-अलग मुद्दों पर खोजकर अपने सुझाव देंगे जिसे पार्टी सकारात्मक तरीके से उठायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: