टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 अप्रैल 2015

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अप्रैल)

शत-प्रतिशत बच्चों का हो टीकाकरण: कलेक्टर 
  • मिशन इंद्रधनुष का हुआ शुभारंभ, जिले में 305 ग्राम चिन्हित

tikamgarh map
टीकमगढ़, 7 अप्रैल 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने कहा कि जिले में दो वर्ष तक के सभी बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा मिशन इंद्रधनुष के तहत चिन्हित 305 ग्रामों में सभी चिन्हित बच्चों एवं गर्भवती माताओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाना आवश्यक है। श्री शर्मा ने आज समीपस्थ ग्राम चकरा में आंगनवाड़ी केंद्र क्र. 23-अ पर मिशन इंद्रधनुष के शुभारंभ अवसर पर ये विचार व्यक्त किये।

टीकाकरण से कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहे
श्री शर्मा ने कहा कि जन्म के पहले साल में ही बच्चे का पूर्ण टीकाकरण हो जाने से बच्चे को जीवन भर स्वस्थ्य जीवन का बेहतर अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग आपस में पूर्ण समन्वय से शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें, टीकाकरण से कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ए.के. तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. पी.के. जैन, डाॅ. बी.के गुप्ता, डब्लू.एच.ओ. से एस.एम.ओ. डाॅ. अमित गंभीर, यूनीसेफ से श्री अंशुमान मैत्रा, स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं चिन्हित बच्चे तथा गर्भवती मातायें उपस्थित रहे। इस केंद्र पर 19 बच्चे चिन्हित थे जिनका टीकाकरण किया गया।

कुचबंदिया मुहल्ले में किया अवलोकन
कलेक्टर श्री शर्मा ने इसके पश्चात नये बस स्टेंड के समीप कुचबंदिया मुहल्ले में भी मिशन इंद्रधनुष के तहत आंगनवाड़ी केंद्र मे ंचल रहे टीकाकरण कार्य को देखा तथा जानकारी प्राप्त की। श्री शर्मा प्रतिदिन शाम को मिशन इंद्रधनुष के तहत संचालित टीकाकरण की समीक्षा भी करेंगे।

रैली निकालकर किया जागरूक
आज प्रातः मिशन इंद्रधनुष के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिये प्रशिक्षु ए.एन.एम. एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा रैली निकाली गई। इस रैली में कलेक्टर श्री केदार शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. पी.के. जैन एवं अन्य संबंधित लोग भी शामिल हुए। 

मिशन इन्द्रधनुष
ज्ञातव्य है कि मिशन इन्द्रधनुष प्रथम फेस अंतर्गत प्रथम चरण 07 से 14 अप्रैल 2015 के मध्य एवं  आगामी मई, जून, जुलाई, में भी माह के सात दिवसों में भी सतत् रूप से चलने वाला सपूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम हैं जो वर्ष 2020 तक चलेगा। यह शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की एक अनूठी पहल है। मिशन इन्दधनुष के तहत बच्चों के छूटे हुए टीकों की पूर्ति कर बचपन में होने वाली आठ जान लेवा बीमारियों से शिशु को सुरक्षित करना हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। 

जनपद पंचायतों के सम्मिलन 16 एवं 17 अप्रैल को 

टीकमगढ़, 7 अप्रैल 2015। मध्यप्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 47 के तहत जिले की नव निर्वाचित समस्त छः जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थायी समितियों का गठन किया जाना है। इस हेतु कलेक्टर टीकमगढ़ द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत तथा जिला पंचायत स्थायी समितियों नियम 1994 के नियम 6 के प्रावधानों के तहत जनपद पंचायतों की स्थायी समितियों के गठन/निर्वाचन के लिये पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। पीठासीन अधिकारी नियत पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों की बैठक कर स्थायी समितियों का गठन/निर्वाचन पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत करवाकर गठित समितियों की सूची कार्यालय को भिजवायेंगे। तदनुसार टीकमगढ़ जनपद हेतु श्री एस.एल. सोनी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), बल्देवगढ़ हेतु श्री प्रियंक मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जतारा एवं पलेरा हेतु श्री बी.के. पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर हेतु श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस हेतु बल्देवगढ़, पृथ्वीपुर एवं पलेरा में 16 अप्रैल को तथा टीकमगढ़, निवाड़ी एवं जतारा में 17 अप्रैल को सम्मिलन आयोजित किये जायेंगे। 

जिले में पेयजल व्यवस्था निगरानी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित 

टीकमगढ़, 7 अप्रैल 2015। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग टीकमगढ़ श्री महेंद्र सिंह ने बताया है कि ग्रीष्म ऋतु मेें ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को सतत बनाये रखने एवं हैण्डपंपों को क्रियाशील रखने हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। तदनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड टीकमगढ़ में दूरभाष क्र. 07683-242406 पर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड टीकमगढ़ में 07683-240290 पर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड जतारा में 07681-254035 तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड निवाड़ी में 07680-232018 पर बंद या खराब हेंडपंपों की सूचना दी जा सकती है। इसके साथ ही बंद हैंडपंपों की शिकायत कंट्रोल रूम के अतिरिक्त संबंधित अधिकारियों को भी दर्ज करा सकते है। तदनुसार श्री ए.आर.अहिरवार सहायक यंत्री लो.स्वा.यां.वि. टीकमगढ़ को मो. 09907435381 पर, श्री बी.जी. अहिरवार सहायक यंत्री लो.स्वा.यां.वि. जतारा को मो. 09993269474 पर, श्री एस.पी.सिंह सहायक यंत्री लो.स्वा.यां.वि. निवाड़ी को मो. 09450071874 पर, श्री करन वास्कले उपयंत्री लो.स्वा.यां.वि. बल्देवगढ़ को मो. 09754194317 पर, श्री हेमंत शर्मा उपयंत्री लो.स्वा.यां.वि. बल्देवगढ़ को मो. 09755352210 पर, श्री विनोद गुप्ता उपयंत्री लो.स्वा.यां.वि. जतारा को मो. 09926297307 पर, श्री राकेश सिंह कौशल उपयंत्री लो.स्वा.यां.वि. पलेरा का मो. 09663903924 पर, श्री अनिल कुमार लगरखा उपयंत्री लो.स्वा.यां.वि. निवाड़ी को मो 09415509275 पर तथा श्री जे.पी. अहिरवार उपयंत्री लो.स्वा.यां.वि. पृथ्वीपुर को मो 09893017833 पर बंद या खराब हेंडपंपों की सूचना दी जा सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: