कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और उद्योगपति राबर्ट वाड्रा ने आज लोदी गार्डन में लावारिस बैग मिलने पर अपनी निजी सुरक्षा की परवाह नहीं करते हुए अपने सुरक्षाकर्मियों को व्यापक जनहित में लगा दिया। श्री वाड्रा के निजी सचिव मनोज अग्रवाल ने यहां बताया कि लोदी गार्डन में सुबह की सैर के दौरान श्री वाड्रा के सुरक्षाकर्मियों को झाड़ी में दो बैग पड़े होने की सूचना मिली।
उन्होंने इसकी जानकारी श्री वाड्रा को दी और उनसे सुरक्षा के लिए पार्क से निकलने का आग्रह किया। लेकिन श्री वाड्रा ने अपनी सुरक्षा की परवाह नहीं करते हुए पार्क से बाहर जाने से मना कर दिया और सुरक्षाकर्मियों को इस झाड़ी के आस पास घेरा बनाने तथा लाेगों को इस ओर जाने से रोकने के लिए कहा। श्री वाड्रा ने इस संबंध में पुलिस को भी सूचित करने के निर्देश दिए। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जांच में पता चला कि बैग में मोबाइल फोन हैं। श्री वाड्रा को अति विशिष्ठ लोगों की श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें