विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 अप्रैल 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अप्रैल)

विदिशा से हुई प्रदेशव्यापी टीकाकरण मिशन इन्द्रधनुष की शुरूआत 
  • स्वास्थ्य मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्र और प्रभारी श्री रामपाल सिंह नेे किया शुभांरभ

vidisha news
आज विशेष स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बच्चों का टीकाकरण कर उनका जीवन बचाने के मिशन इन्द्रधनुष की प्रदेशव्यापी शुरूआत विदिशा जिले से की गई। मिशन इन्द्रधनुष एक-एक सप्ताह के चरण में संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए जाएंगे। अभियान का दूसरा चरण सात मई, तीसरा चरण सात जून और चैथा चरण सात जुलाई से प्रारंभ होकर अगले सात दिनों तक चलेगा। डिप्थेरिया, काली खांसी, टेटनस, पोलियो, टीबी, खसरा और हेपेटाइटिस बी जैसे रोगों से जीवन को बचाने वाले इन टीकों के संबंध में भ्रांतियों को दूर करने का कार्य भी प्रदेश में अभियान के स्तर पर चलेगा। स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा ने आज विदिशा के जालोरी गार्डन में मिशन इन्दधनुष की शुरूआत करते हुए प्रतीक स्वरूप पांच बच्चों को टीकाकरण कार्ड वितरित किए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चैहान के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकारी अस्पताल मंे निःशुल्क दवाओं, जांचों, पौष्टिक भोजन और परिवहन व्यवस्था का लाभ रोगियों को प्राप्त हो रहा है। मध्यप्रदेश मंे हालांकि टीकाकरण के राष्ट्रीय औसत 65 प्रतिशत के मुकाबले में टीकाकरण का प्रतिशत 66.4 है। अब इस अभियान से 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की रणनीति बनाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस लक्ष्य को हासिल करने में निश्चित ही सफलता मिलेगी। विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश के जिन 15 जिलों में टीकाकरण का कार्य अभियान के स्तर पर संचालित करने का कार्य हो रहा है उनमें विदिशा भी शामिल है। भारत सरकार ने जिन जिलों को चुना है वहां जागरूकता का परिचय देते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंें के साथ ही आम जनता और संगठनों को टीकाकरण अभियान से जुड़ना होगा। यह लोगों की जीवन रक्षा का महत्वपूर्ण अभियान है। इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को इस तरह प्रशिक्षित किया गया है कि वे माताओं और बच्चों को टीके लगाने के साथ ही लोगों में टीकों के बारे में व्याप्त भय और भ्रांतियों को दूर करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रवीर कृष्ण ने मिशन इन्दधनुष की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मदर एण्ड चाइल्ड टेªकिंग सिस्टम के माध्यम से एएनएम को विशेष दायित्व दिया गया है। प्रति मंगलवार और शुक्रवार को ग्राम आरोग्य केन्द्र स्तर पर टीके लगाने का कार्य भी होता है। इसके बावजूद विभिन्न कारणांे से अनेक बच्चे टीकाकरण से छूट जाते है। इन छूटे हुए बच्चों की जिन्दगी की रक्षा का महत्वपूर्ण माध्यम मिशन इन्द्रधनुष है। प्रारंभ में एडीएम सुश्री अंजू पवन भदौरिया ने अतिथियों का स्वागत किया। मिशन इन्द्रधनुष के शुभांरभ कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, श्री मुकेश टण्डन, श्रीमती मंजरी जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा स्वास्थ्य आयुक्त श्री पंकज अग्रवाल, यूनीसेफ की कन्सलटेंट डाॅ वंदना भाटिया, राज्य टीकाकरण अधिकारी डाॅ संतोष शुक्ला भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया और आभार सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन ने व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि मिशन इन्द्रधनुष के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में जो 201 जिले चुने हंै उनमें मध्यप्रदेश के उच्च प्राथमिकता वाले 15 जिले अलीराजपुर, अनूपपुर, छतरपुर, दमोह, झाबुआ, मंडला, पन्ना, रायसेन, सागर, रीवा, सतना, टीकमगढ़, शहडोल, उमरिया और विदिशा शामिल किए गए हैं। राज्य सरकार शेष जिलों में भी टीकाकरण अभियान पर जोर दे रही है। 

मौके पर पचास आवेदनोें का निराकरण

कलेक्टर श्री एमबी ओझा को आज जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 80 आवेदकों ने अपने व्यक्तिगत, सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यानकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा के द्वारा मौके पर पचास आवेदनों का निराकरण किया गया। सिरोंज तहसील के ग्राम इकलोद के निःशक्त श्री धारू ने बताया कि पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता पर्ची मिल रही थी किन्तु अब नही। आवेदक ने बताया कि गतवर्ष हुई बारिश में मेरा कच्चा मकान भी गिर गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने सिरोंज तहसीलदार को दूरभाष पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए और मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से वैशाखी प्रदाय कराई। बजरिया में स्थित कुशवाह समाज मंदिर के पास निवासरत आवेदिका ने बताया कि उनका पुत्र कमलेश मानसिक रूप से बीमार है उसे बांधकर रखना पड़ता है। इलाज हेतु दवाईयां दिलाए जाने का अनुरोध करने पर कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर मौजूद चिकित्सक को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय से दवाईयां दिलाई जाए। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आवेदिका कुमारी राजलक्ष्मी और कुमारी रचना अहिरवार को कैरियर काउंसलिंग के संबंध में जानकारी दी गई। ग्राम खामखेडा के आवेदकों ने बताया कि गतवर्ष में ग्राम में उपार्जन केन्द्र बनाया गया था किन्तु इस वर्ष अभी तक प्रारंभ नही किया गया है। ततसंबंध में कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक श्री सुखलाल भोई ने बताया कि 31 मई 98 को सेवानिवृत्त हो जाने के बाद अब तक सामान्य भविष्यनिधि की राशि प्राप्त नही हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही हेतु अधिकृत किया गया है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

निःशक्तजनों के लिए प्रदेशव्यापी शिविर दो को

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि निःशक्तजनों के लिए प्रदेशव्यापी स्वास्थ्य उपचार केम्प दो मई को रायसेन में आयोजित किया गया है। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले के सर्वेक्षित निःशक्तजनों को प्रदेशव्यापी शिविर का लाभ दिलाया जाया। उन्होंने निःशक्तजनों को लाने-ले-जाने की व्यवस्था करने तथा समस्त जनपदों के सीईओ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया है।

अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 

दीनदयाल अन्त्योदय मिशन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत अक्षय तृतीया 21 अपै्रल को जिले की सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों पर सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया गया है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में निर्धन, निराश्रित परिवारों की कन्याएं, विधवा एवं परित्यक्ता शामिल होगी। 

पंजीयन जारी
जनपद पंचायत मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत संबंधितों का पंजीयन कार्य जारी है। इसके लिए वरवधु के बैंक खाता, तीन फोटो, परिचय पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड की छाया प्रति आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि वर की उम्र 21 वर्ष और वधु की उम्र 1818 वर्ष से कम ना हो। 

पैनल हेतु आवेदन आमंत्रित

कैरियर काउंसलिंग के लिए गठित होने वाले पैनल हेतु मनोवैज्ञानिक विषय विशेषज्ञों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 20 अपै्रल है की जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि मनोवैज्ञानिक हेतु आवेदनकर्ता को मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर, डिग्री, अथवा कैरियर काउंसलिंग में पोस्ट ग्रेजुऐट डिप्लोमा होना चाहिए। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों अथवा अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है। चयनित मनोवैज्ञानिक को कार्य घंटो के आधार पर मानदेय दिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: