मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
- रामेश्वरम तीर्थ दर्शन के लिए तीर्थ यात्री एक मई को रवाना होंगे
दो प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी
विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने आरबीसी के दो प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी कर दी है।
जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा तहसील के ग्राम बर्रो के श्री राजेन्द्र पुत्र हरीसिंह कुशवाह की मृत्यु अग्नि दुर्घटना में हो जाने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती वैजन्तीबाई को एक लाख पचास हजार रूपए की तथा ग्राम गढ़ला के श्री विजय सिंह रघुवंशी की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती लक्ष्मीबाई को पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।
अमानक उर्वरक के क्रय विक्रय पर प्रतिबंध
प्रयोगशाला को भेजे गए नमूनांे में से अमानक स्तर के पाए गए उर्वरक, स्कंध लाट/बैच को विदिशा जिले में क्रय विक्रय और भण्डारण के साथ-साथ परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने के आदेश अनुज्ञापन अधिकारी (उर्वरक) एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल बिलैया के द्वारा जारी कर दिए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि उर्वरक निर्माता कंपनी मैसर्स खेतान केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड निमरानी जिला खरगौन का उर्वरक एसएसपी 16 प्रतिशत लाट नम्बर दिसम्बर 2014 का सेम्पल प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ग्यारसपुर से उर्वरक निरीक्षक द्वारा लिया गया था। जो प्रयोगशाला से रिपोर्ट के आधार पर विश्लेषण सही नही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से पूर्व उल्लेखित लाट नम्बर के उर्वरक को प्रतिबंधित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें