अमेरिका के वार्षिक स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता के 49 सेमीफाइनलिस्ट में 25 भारतीय-अमेरिकी हैं। ये भारतीय-अमेरिकी (भारतीय समयानुसार) कल होने वाली 88वीं स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में अव्वल आने की कोशिश करेंगे। कई साल से भारतीय-अमेरिकी अमेरिका में अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देते आ रहे हैं और उन्होंने ज्यादातर प्रतिष्ठित स्पेलिंग पुरस्कार जीते हैं।
पिछले साल तीसरे स्थान पर रहे सेंट लुई, मिसूरी के 14 वर्षीय गोकुल वेंकटचलम को इस साल प्रबल दावेदार समक्षा जा रहा है। श्रीराम हठवार (12) और अंसुन सुजोए पिछले साल संयुक्त विजेता थे। स्पेलिंग बी में पांचवीं बार शामिल हो रही कंसास निवासी 13 वर्षीय वान्या शिवशंकर एक और मजबूत दावेदार हैं।
इसी तरह वान्या ने 2010 और 2012 में इस प्रतियोगिता में 10वां स्थान हासिल किया था। वह 2013 में पांचवें और 2014 में 13वें स्थान पर रही थी । उसकी बहन काव्या वर्ष 2009 की प्रतियोगिता की विजेता थी । नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता 1925 में शुरू हुई थी। इस साल अमेरिका के सभी 50 राज्य इस प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस वर्ष के विजेता को पुरस्कार के रूप में 35 हजार डॉलर की नकद राशि मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें