केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन पर चर्चा के लिए बुलाए गए दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार उप राज्यपाल (एलजी) के जरिए दिल्ली की सरकार को ठप और फेल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने एलजी नजीब जंग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इतना कंट्रोल तो उनके हेडमास्टर भी नहीं करते थे।
केजरीवाल कहा कि केंद्र कि अधिसूचना के बाद अधिकारियों ने उनकी सुनना बंद कर दिया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार एक कॉन्स्टेबल की बेल के लिए सुप्रीम कोर्ट जा रही है। केजरीवाल के भाषण के बाद दिल्ली विधानसभा में केंद्र के नोटिफिकेशन के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया।
केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में जिसे संवैधानिक संकट बता रही है, वह दरअसल राजनीति संकट है। हमें फेल करने करने की साजिश रची जा रही है। केजरीवाल ने कहा कि जैसे एलजी केंद्र के इशारों पर नाच रहे हैं, उसी तरह नीचे के अफसरों को भी फिट किया जा रहा है। दिल्ली में ऐसे अफसरों को लगाने की कोशिश की जा रही है, जो दिल्ली की व्यवस्था को ठप कर उनकी सरकार को बदनाम करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें