दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि पहले दिन शाम पांच बजे तक 37,850 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। छात्र कल्याण मामलों के संकाय उपाध्यक्ष जी.एस. टुटेजा ने कहा, "बेवसाइट पर पहले दिन कुल 37,850 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें से 8,791 छात्रों ने फॉर्म फीस भी जमा कर दी।" विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जून तक जारी रहेगी, जबकि ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पांच जून से शुरू होगी।
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए आठ केंद्र बनाए गए हैं जिनमें राम समातन धर्म कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, गार्गी कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज, राजधानी कॉलेज, श्याम लाल कॉलेज और श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज शामिल हैं। दाखिले के लिए पहली कट-ऑफ सूची 25 जून को जारी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें