डीयू में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 मई 2015

डीयू में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू



admission-process-starts-in-du
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि पहले दिन शाम पांच बजे तक 37,850 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। छात्र कल्याण मामलों के संकाय उपाध्यक्ष जी.एस. टुटेजा ने कहा, "बेवसाइट पर पहले दिन कुल 37,850 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें से 8,791 छात्रों ने फॉर्म फीस भी जमा कर दी।" विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जून तक जारी रहेगी, जबकि ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पांच जून से शुरू होगी।

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए आठ केंद्र बनाए गए हैं जिनमें राम समातन धर्म कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, गार्गी कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज, राजधानी कॉलेज, श्याम लाल कॉलेज और श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज शामिल हैं।  दाखिले के लिए पहली कट-ऑफ सूची 25 जून को जारी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: