जिला योजना समिति के गठन के लिए अधिसूचना जारी
त्री-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद जिला योजना समिति के गठन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला योजना समिति के सदस्य सचिव श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिला योजना समिति में शामिल किये जाने के लिए जिला पंचायत एवं नगरीय निकायों से सदस्यों की संख्या निर्धारित कर दी है। जिला योजना समिति में ग्रामीण क्षेत्रों(जिला पंचायत) से कुल 14 सदस्यों का निर्वाचन किया जायेगा। इसी प्रकार नगर पालिका क्षेत्रों से एक एवं नगर पंचायत क्षेत्रों से एक सदस्य का जिला योजना समिति के लिए निर्वाचन किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों से जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से उन्हीं के द्वारा किया जायेगा। इसी प्रकार नगर पालिका एवं नगर पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से उन्हीं के द्वारा एक-एक सदस्य का निर्वाचन जिला योजना समिति के लिए किया जायेगा।
आंगनवाड़ी सहायिका के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना कटंगी के अंतर्गत ग्राम गर्रागुसाई के आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 06 जून 2015 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय कटंगी में प्रस्तुत किये जा सकते है। आवेदक महिला को संबंधित ग्राम की निवासी होना चाहिए और उसकी आयु 01 जनवरी 2015 को 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय कटंगी से सम्पर्क किया जा सकता है।
जून माह में 63 नसबंदी शिविरों का आयोजन, प्रत्येक शिविर में 30 आपरेशन का लक्ष्य
परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा माह जून 2015 में जिले के विभिन्न स्थानों पर 63 नसबंदी शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इनमें से 45 शिविर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए तथा 18 शिविर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए लगाये जायेंगें। प्रत्येक नसबंदी शिविर में 30 नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध में बताया कि महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 03 जून को किरनापुर व कटंगी, 04 जून को बिरसा, लालबर्रा, खैरलांजी, रामपायली व बैहर, 08 जून को लामता व परसवाड़ा, 10 जून को लांजी व वारासिवनी, 11 जून को बिरसा व बैहर, 13 जून को कटंगी व किरनापुर, 15 जून को लामता व परसवाड़ा तथा 17 जून को लालबर्रा व खैरलांजी में शिविर लगाया जायेगा। महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 18 जून को लांजी, बैहर, बिरसा व वारासिवनी, 20 जून को कटंगी व किरनापुर, 22 जून को तिरोड़ी व लालबर्रा, 24 जून को वारासिवनी, खैरलांजी व लांजी, 25 जून को लामता, परसवाड़ा, बिरसा व बैहर, 27 जून को कटंगी व किरनापुर, 29 जून को लालबर्रा व खैरलांजी, 30 जून को लांजी, लामता व परसवाड़ा में शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रत्येक शनिवार अर्थात 06, 13, 20 व 27 जून को शिविर लगाकर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें। पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए 04 जून को बिरसा व लालबर्रा, 10 जून को लांजी व वारासिवनी, 11 जून को बिरसा, 17 जून को लालबर्रा, 18 जून को लांजी व वारासिवनी, 22 जून को लालबर्रा, 24 जून को वारासिवनी व व लांजी, 25 जून को बिरसा, 29 जून को लालबर्रा तथा 30 जून को लांजी में शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रत्येक शनिवार अर्थात 06, 13, 20 व 27 जूर्न को शिविर लगाकर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें। जिले के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले इन शिविरों में विशेषज्ञ सर्जन द्वारा नसबंदी के आपरेशन किये जायेंगें। जिले के विवाहित दम्पत्तियों से अपील की गई है कि वे अपना परिवार सीमित रखें और बच्चे दो से अधिक न होने दें। परिवार नियोजन के स्थाई साधन के रूप में नसबंदी आपरेशन को अपनाने कहा गया है। महिला को नसबंदी आपरेशन के लिए बाध्य करने की बजाय पुरूष को नसबंदी आपरेशन के लिए आगे आना चाहिए।
30 मई को लामता में किसान संगोष्ठी का आयोजन, किसानों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील
कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए 25 मई से 15 जून 2015 तक चलने वाले कृषि महोत्सव के अंतर्गत आगामी 30 मई को लामता में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड स्तरीय यह किसान संगोष्ठी 30 मई को प्रात: 11 बजे से पुलिस थाने के पीछे, मंडी परिसर के पास, धान खरीदी केन्द्र पर आयोजित की जायेगी। उप संचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी ने बताया कि इस संगोष्ठी में किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही किसानों को नवीनतम कृषि तकनीक, जैविक खेती, मत्स्य पालन, रेशम कृमि पालन, उन्नत नस्ल के पशु पालन के बारे में जानकारी दी जायेगी। संगोष्ठी में किसानों को शासन की योजनाओं की भी जानकारी दी जायेगी। लामता एवं उसके आसपास के ग्रामों के किसानों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में संगोष्ठी में आयें और कृषि से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों के दल से संवाद करें।
वयोश्रेष्ठ सम्मान के लिए प्रविष्ठियां आमंत्रित
वृध्दजनों, विशेषकर निराश्रित वरिष्ठ नागरिकों के हितों के लिए महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करने में लगे विख्यात वरिष्ठ नागरिको तथा संस्थाओं के प्रयासों का सम्मान करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा विख्यात वरिष्ठ नागरिको तथा संस्थाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने के उद्देश्य से वयोश्रेष्ठ सम्मान की घोषणा की गई हैं। इसके लिए भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा 30 मई 2015 के पूर्व निर्धारित प्रपत्र में प्रविष्ठियां चाही गई हैं। जिले में वृध्दजन, विशेषकर निराश्रित वरिष्ठ नागरिको के हितों के लिए महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करने में लगे विख्यात वरिष्ठ नागरिको तथा संस्थाओं को वयोश्रेष्ठ सम्मान राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 2015 प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 29 मई 2015 तक कार्यालय उपसंचालक, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण बालाघाट में प्रस्तुत किये जा सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र इस कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं।
दो बैगा आदिवासी किशोरियों को वधू बनने से बचाया गया, बालिग होने पर विवाह के लिए तैयार हुए परिजन
विकासखण्ड बिरसा के अंतर्गत ग्राम कोरका में निवासरत बैगा आदिवासी परिवार अपनी दो नाबालिग बालिकाओं के विवाह का आयोजन करने जा रहा था जिसकी सूचना जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री आर.एस.नाग को प्राप्त हुई। इसके बाद त्वरित कार्यवाही कर बैगार बालिकाओं के बाल विवाह को रूकवाया गया है। ग्राम कोरका में नाबालिग बालिकाओं का विवाह होने की सूचना मिलने पर जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री आर.एस.नाग द्वारा पर्यवेक्षक श्रीमति ज्योति खोब्रगडे को निर्देशित किया गया कि वे जाकर परिवार को समझाइस प्रदान करे कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका का विवाह बाल-विवाह निषेध अधिनियम-2006 के अंतर्गत गैर कानूनी है एवं बाल-विवाह कराने वाले, शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों को एक लाख रूपए का जुर्माना एवं दो वर्ष कैद का प्रावधान है। पर्यवेक्षक खोब्रगडे विपरीत परिस्थितियों में घने जंगल में जहां आवागमन का कोई साधन भी नहीं है अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिस विभाग के संरक्षण में ग्राम कोरका पहुची एवं परिवार के सदस्य एवं समुदाय को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की जानकारी प्रदान की गई कि बाल विवाह कानूनन अपराध है एवं 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं का विवाह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी उचित नहीं है। समझाइस के परिणाम स्व प बैगा आदिवासी परिवार वालो ने यह निर्णय लिया कि वे अपनी बच्चियों का विवाह 18 वर्ष की होने के बाद ही करेंगे। इस प्रकार जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी एवं पर्यवेक्षक श्रीमति ज्योति खोब्रगडे के प्रयासों से दो नाबालिग बच्चियों का जीवन बाल विवाह की भेट चढने से बचा लिया गया।
कृषि क्रांति रथ कर रहा है ग्रामों का भ्रमण, किसानों को को मिल रही है नई-नई जानकारियां
कृषि महोत्सव 2015 के अन्तर्गत विकासखंड बालाघाट का कृषि क्रांति रथ द्वारा पादरीगंज, सोनखार, सकरी, गुड , कुकडा, मोहगांव, बटूआं, पंचपेढी, नगरवाडा, चांगोटोला, अरनामेटा, चमरवाही आदि गांवो का भ्रमण किया गया। इस कृषि क्रांति रथ के साथ जनप्रतिनिधी के प मे श्री पूरनलाल ठाकरे, जिला पंचायत सदस्य, श्रीमति मालती मर्सकोले, जनपदसदस्य, गांव के सरपंच, पंच व सभी उन्नतशील कृषक विशेष प से महिलाए कृषक उपस्थित रहे। दलप्रभारी ए.के. विश्वकर्मा के मार्गदर्शन मे रथ विभिन्न विभागो द्वारा चलाई जा रही है। जिसमे किसानो को उन्नत तकनीकी एवं शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितार्थ विभिन्न योजनाओ का लाभ लेन संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। डॉ. उत्तम बिसेन कृषि वैज्ञानिक, कृषि महाविधालय वारासिवनी द्वारा किसानो को समसामयिक तकनीकी जानकारी के प मे उन्नत जातियो शंकर किस्मो, बोआर, सीडड्रील से बोने, 12 दिन के खार का परहा लगाने, निदांनाशको व कोनाविडर से निदा नियत्रंण, कीट व बीमारियों की पहचान व उनका जैविक एवं रासायनिक विधी से नियत्रंण, तुअर मे टांप कंटिग विधी से खेती इत्यादि विषयो पर जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। उघानिकी विभाग से श्री एस. हरिनखेडे द्वारा उघान विभाग की योजनाए आम, अम द, कटहल, नीबू एवं सब्जी उत्पादन की उन्नत तकनीकी की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। पशुपालन विभाग द्वारा ए.आई. दुग्ध उत्पादन की उन्नत तकनीक की जानकारी भी किसानो को दी जा रही है। रेशम विभाग के गणेश बिसेन द्वारा किसानो को रेशम पालन की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही हैं। इसी प्रकार सहकारीता विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जीवन बीमा एवं प्रधानमंत्री सूरक्षा बीमा योजनाओ आदि की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री आर.जी. हिवसे एव ंअन्य कृषि विस्तार अधिकारीयो द्वारा किसानो को सम्मान पुर्वक आमंत्रित कर कृषि नवीन तकनीकीयो का लाभ एवं योजनाओ की जानकारी दी जा रही है। कृषि विभाग द्वारा अन्नपुर्णा योजना का बीज उपस्थिति जनप्रतिनिधियो द्वारा वितरित किया जा रहा है।अतएव कृषक अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर कृषि महोत्सव का लाभ उठावें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें