सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में एकल आधार पर 56.14 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वित्त वर्ष 2013-14 की समान तिमाही में उसे 557.51 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
बैंक ने बीएसई को बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय वित्त वर्ष 2013-14 के 11274.09 करोड़ रुपये से 8.71 प्रतिशत बढ़कर 12286.98 करोड़ रुपये पहुँच गयी। इस दौरान में उसकी सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 3.15 प्रतिशत से बढ़कर 5.39 प्रतिशत पहॅुंच गया और शुद्ध एनपीए दो प्रतिशत से बढ़कर 3.36 प्रतिशत पर पहुँच गया।
बैंक ने बताया कि समग्र आधार पर उसका शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष 2013-14 के 2986.79 करोड़ रुपये से 32.41 प्रतिशत गिरकर 2012.90 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान उसकी कुल आय वित्त वर्ष 2013-14 के 42444.18 करोड़ रुपये 13 प्रतिशत बढ़कर 47962.94 करोड़ रुपये पहुँच गयी। बैंक ने बताया कि निदेशकमंडल की बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर शेयरधारकों को पॉंच रुपये (50 प्रतिशत) लाभांश को मंजूरी दी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें