दिल्ली पब्लिक स्कूल इन्दौर में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा होगी 1 जून को
बड़वानी 26 मई / शैक्षणिक सत्र 2015-16 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान छात्र/छात्राओ का दिल्ली पब्लिक स्कूल इन्दौर में प्रवेश हेतु प्रारंभिक चयन परीक्षा 1 जून को आयोजित की जायेगी । आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 मई है इस हेतु आवेदन पत्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी से कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकेंगे ।
कृषि महोत्सव के पहले दिन 2030 पशुओ का किया गया टीकाकरण
बड़वानी 26 मई / कृषको को अधिक उत्पादन लेने के लिये तथा खेती को लाभ का धन्धा बनाने के लिये प्रदेश के साथ-साथ जिले मे भी 25 मई से 15 जून तक कृषि महोत्सव मनाया जा रहा है । जिसमें कई विभाग अपनी सहभागिता निभा रहे है । उपसंचालक कृषि श्री अजितसिंह राठोड़ से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में महोत्सव के प्रथम दिवस पशु पालन विभाग द्वारा 2030 पशुओ का टीकाकरण, 82 पशुओ का बधियाकरण, 102 पशुओ का कृत्रिम गर्भाधान किया गया । वही कृषि विभाग ने 16 प्रशिक्षण आयोजित किये जिसमें 840 कृषक लाभान्वित हुये है शिविर के दौरान 1037 संतुलित उर्वरक का उपयोग के पम्पलेट्स वितरित किये गये साथ ही 179 मिट्टी के नमूने भी लिये गये। विभाग द्वारा जैविक खेती के 926 पम्पलेट्स कृषको को वितरित किये गये । सहकारिता विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 40 कृषक, प्रधानमंत्री सुरक्ष बीमा योजना से 40 कृषक तथा अटल पेंशन योजना से 40 कृषको को लाभान्वित किया गया । वन विभाग द्वारा सशुल्क 50 पौधे का वितरण किया गया । वहीं उर्जा विभाग द्वारा 230 कृषको को अनुदान संबंधी पम्पलेट्स वितरण किये गये । पंचायत विभाग द्वारा गांव में स्वच्छता के लिये 442 पम्पलेट वितरित किये गये । इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 161 किलो पोषण दिवस में अनाज एकत्रित किया गया ।
आज इन ग्रामो में जायेगा रथ
कृषि महोत्सव के तहत 27 मई को कृषि क्रांति रथ सातो विकासखण्ड के 18 ग्रामो में जायेगा व इसमें से 7 ग्रामो में रात्रि विश्राम करेगा । विकासखण्ड बड़वानी के ग्राम भवती, बिजासन में रथ जायेगा व रात्रि विश्राम मोरकट्टा में होगा, विकासखण्ड पाटी के ग्राम ठेग्चा में रथ जायेगा व रात्रि विश्राम धमारिया में होगा, विकासखण्ड राजपुर के ग्राम बुदरा, खड़की में रथ जायेगा व रात्रि विश्राम बिलवानी में होगा, विकासखण्ड ठीकरी के ग्राम बरूफाटाक, बघाड़ी में रथ जायेगा व रात्रि विश्राम टेमला में होगा, विकासखण्ड सेंधवा के ग्राम महेतगांव, थिगली में रथ जायेगा व रात्रि विश्राम जामन्या में होगा, विकासखण्ड निवाली के ग्राम मंसूर, में रथ जायेगा व रात्रि विश्राम निवालीखुर्द में होगा, विकासखण्ड पानसेमल के ग्राम ओसवाड़ा में रथ जायेगा व रात्रि विश्राम देवधर में होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें