बाल सुरक्षा माह में सभी दे अपना सहयोग
बड़वानी 27 मई/ विटामिन ‘‘ए‘‘ का घोल पिलाकर हम अपने नौनिहालो को शारीरिक रूप से पुष्ट बना सकते है । क्योंकि विटामिन ‘‘ए‘‘ का घोल बच्चो को अंधेपन से बचाते हुये उन्हें बीमारियो से लड़ने की प्रतिरोध शक्ति प्रदान करता है । जबकि आयरन सीरप बच्चो में खून की मात्रा को निर्धारित करता है। जिसके कारण शरीर के सभी अवयव को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन मिलने से शारीरिक एवं मानसिक विकास अच्छी तरह से होता है। बाल सुरक्षा माह के तहत सोमवार को कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह की अध्यक्षता तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा की उपस्थित में सम्पन्न खण्ड चिकित्सा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारियो की कार्यशाला में उक्त जानकारी जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. शिवराजसिंह चैहान द्वारा दी गई ।कार्यशाला में डाॅ. अनिता सिंगारे ने बताया कि बाल सुरक्षा माह के दौरान 16 जून से 16 जुलाई तक 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चो को विटामिन ‘‘ए‘‘ का घोल, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चो को आयरन सीरप, पिलाया जायेगा।
कार्यशाला में लिये गए निर्णय
बाल सुरक्षा माह की गतिविधियां, टीकाकरण दिवस पर अर्थात् मंगलवार एवं शुक्रवार को आंगनवाड़ी केन्द्रो पर एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा की जायेगी। आंगनवाड़ी सहायिका व आशा क्षेत्र के बच्चो को बाल सुरक्षा माह की सेवाओ के लाभ हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र पर लायेगी। सोमवार व गुरूवार को एएनएम, आशा कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गृह भेंट के दौरान बाल सुरक्षा माह का प्रचार प्रसार करेगी। मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित किये जाने वाले टीकाकरण सत्रो पर भी बाल सुरक्षा माह का प्रचार प्रसार किया जावेगा। मंगलवार व शुक्रवार को आंगनवाडि़या प्रातः 8 से शाम 4 बजे तक खुली रहेगी। प्रातः 8 से 9 बजे तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका गृह भेंट का कार्य कर बच्चो को आंगनवाड़ी में समय से पूर्व एकत्रित करेगी।
16 जून से प्रारंभ होने वाले इस अभियान का शुभारंभ प्रत्येक आंगनवाड़ी में स्थानीय जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में किया जायेगा। अभियान के दौरान बच्चो की संख्या के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। कार्यकर्ताओ को दवाई पिलाने के दिये जाने वाले प्रशिक्षण के दौरान किस प्रकार बच्चो को दवा पिलाई जायेगी इसकी समुचित जानकारी दी जाये। प्रत्येक विकासखण्ड में खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारियो की सामूहिक बैठक कर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाये। विकासखण्ड में किये गये कार्य की रिपोर्टिंग महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी संयुक्त हस्ताक्षर से भेजेंगे।
कार्यशाला में लिये गए निर्णय
बाल सुरक्षा माह की गतिविधियां, टीकाकरण दिवस पर अर्थात् मंगलवार एवं शुक्रवार को आंगनवाड़ी केन्द्रो पर एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा की जायेगी। आंगनवाड़ी सहायिका व आशा क्षेत्र के बच्चो को बाल सुरक्षा माह की सेवाओ के लाभ हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र पर लायेगी। सोमवार व गुरूवार को एएनएम, आशा कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गृह भेंट के दौरान बाल सुरक्षा माह का प्रचार प्रसार करेगी। मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित किये जाने वाले टीकाकरण सत्रो पर भी बाल सुरक्षा माह का प्रचार प्रसार किया जावेगा। मंगलवार व शुक्रवार को आंगनवाडि़या प्रातः 8 से शाम 4 बजे तक खुली रहेगी। प्रातः 8 से 9 बजे तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका गृह भेंट का कार्य कर बच्चो को आंगनवाड़ी में समय से पूर्व एकत्रित करेगी।
16 जून से प्रारंभ होने वाले इस अभियान का शुभारंभ प्रत्येक आंगनवाड़ी में स्थानीय जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में किया जायेगा। अभियान के दौरान बच्चो की संख्या के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। कार्यकर्ताओ को दवाई पिलाने के दिये जाने वाले प्रशिक्षण के दौरान किस प्रकार बच्चो को दवा पिलाई जायेगी इसकी समुचित जानकारी दी जाये। प्रत्येक विकासखण्ड में खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारियो की सामूहिक बैठक कर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाये। विकासखण्ड में किये गये कार्य की रिपोर्टिंग महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी संयुक्त हस्ताक्षर से भेजेंगे।
कार्यशाला में लिये गए निर्णय
बाल सुरक्षा माह की गतिविधियां, टीकाकरण दिवस पर अर्थात् मंगलवार एवं शुक्रवार को आंगनवाड़ी केन्द्रो पर एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा की जायेगी। आंगनवाड़ी सहायिका व आशा क्षेत्र के बच्चो को बाल सुरक्षा माह की सेवाओ के लाभ हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र पर लायेगी। सोमवार व गुरूवार को एएनएम, आशा कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गृह भेंट के दौरान बाल सुरक्षा माह का प्रचार प्रसार करेगी। मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित किये जाने वाले टीकाकरण सत्रो पर भी बाल सुरक्षा माह का प्रचार प्रसार किया जावेगा।
मंगलवार व शुक्रवार को आंगनवाडि़या प्रातः 8 से शाम 4 बजे तक खुली रहेगी। प्रातः 8 से 9 बजे तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका गृह भेंट का कार्य कर बच्चो को आंगनवाड़ी में समय से पूर्व एकत्रित करेगी। 16 जून से प्रारंभ होने वाले इस अभियान का शुभारंभ प्रत्येक आंगनवाड़ी में स्थानीय जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में किया जायेगा। अभियान के दौरान बच्चो की संख्या के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। कार्यकर्ताओ को दवाई पिलाने के दिये जाने वाले प्रशिक्षण के दौरान किस प्रकार बच्चो को दवा पिलाई जायेगी इसकी समुचित जानकारी दी जाये। प्रत्येक विकासखण्ड में खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारियो की सामूहिक बैठक कर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाये। विकासखण्ड में किये गये कार्य की रिपोर्टिंग महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी संयुक्त हस्ताक्षर से भेजेंगे।
प्रधानमंत्री बीमा योजना में पंजीयन करवाया, 31 हजार से अधिक खाताधारियो ने
बड़वानी 27 मई/प्रधानमंत्री बीमा योजना में अभी तक 31 हजार 223 खाताधारियो ने अपना पंजीयन करवाया है। इसमें से 17569 खाताधारियो ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में, 8726 खाताधारियो ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में, 4928 खाताधारियो ने अटल पेंशन योजना में अपने को पंजीयन करवाया है । लीड बैंक मैनेजर श्री रमण काम्बले ने बताया कि जिले के विभिन्न बैंको में 9 लाख 28 हजार 630 खाताधारी है। जिनको इन योजना के तहत पात्रतानुसार लाभान्वित कराना है। उन्होने समस्त शाखा प्रबंधको को निर्देशित किया है कि मंगलवार को कलेक्टर श्री रवीन्द्रसिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में दिये गये आदेशानुसार समस्त कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित किया जाये। जिससे समस्त खाताधारियो को इन योजनाओ के तहत लाभान्वित कराया जा सके। कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह ने भी जनपद पंचायत के सीईओ, नगर निकायो के सीएमओ, आजीविका मिशन के पदाधिकारियो, जनअभियान परिषद के जिला प्रबंधक को आदेशित किया है कि वे अपने माध्यम से भी खाताधारियो को इन योजना के तहत पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें । जिससे जिले के सभी पात्र खाताधारियो को इन योजना का लाभ मिल सके । साथ ही कलेक्टर ने बैंको के प्रबंधको को भी निर्देशित किया कि वे अपनी बैंको में विशेष व्यवस्था करें, जिससे खाताधारियो को इन योजना में अपना पंजीयन करवाने में कोई परेशानी नहीं आये। कलेक्टर ने खाता प्रबंधको को अपने बैंक के सर्विस क्षेत्र के बड़े कस्बो, नगरो, मोहल्लो, वार्डो में विशेष शिविर लगाकर भी इन योजना का लाभ खाताधारको व ऐसे वासी जिनका वर्तमान में खाता नही है उनका खाता खोलकर लाभान्वित कराने के आदेश दिये है ।
अब सरकारी कार्यक्रमो में लगेंगे मतदाता हेल्प डेस्क
बड़वानी 27 मई/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं प्रमाणिक बनाने का अभियान सत्त चलाया जा रहा है। जिले के चारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियो को शुद्ध एवं प्रमाणिक बनाने में आम लोगो के सहयोग हेतु बड़वानी कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया है कि उनके विभाग अन्तर्गत आयोजित ऐसे शासकीय कार्यक्रम, शिविर जिसमें आमजनो की भागीदारी होती है वहाॅ पर अनिवार्य रूप से ‘‘मतदाता हेल्प डेस्क‘‘ स्वीप के नोडल अधिकारी के माध्यम से लगाया जाना सुनिश्चित करें ।
विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थाओ को निर्वाचन आयोग करेगा पुरस्कृत
बड़वानी 27 मई / निर्वाचन आयोग ने ईपीक कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर एकत्रित कर उसे लिंक पर फीडिंग कराने वाले विद्यार्थियो, शिक्षण संस्थाओ को गणतंत्र दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुरस्कृत करने का निर्णय किया है । आयोग से प्राप्त जानकारी अनुसार इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत मिडिल, हाई, हायर सेकेण्डरी स्कूल, महाविद्यालय, तकनीकी शिक्षण संस्थान अपने संस्था के विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करेंगे कि वे अपने परिवार के सदस्यो के आधार-ईपीक नम्बर तथा मोबाईल एकत्रित कर निर्धारित प्रारूप ( प्रारूप विद्यार्थियो को संस्था के माध्यम से निःशुल्क दिया जायेगा ) में भरकर अपनी शिक्षण संस्था में जमा कराये । जिससे इस प्रकार एकत्रित जानकारी को संस्था स्वयं या अपने क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से ूूूण्दअेचण्पद फीडिंग करायेंगे । इस कार्यक्रम में शत प्रतिशत योगदान देने वाले विद्यार्थियो एवं संस्थाओ को निर्वाचन आयोग ूूूण्मबपण्दपबण्पद पोर्टल पर उपलब्ध प्रतियोगिता लिंक के माध्यम से नामांकित करवाया जायेगा । जिससे श्रेष्ठ कार्य करने वाले विद्यार्थियो एवं संस्थाओ को गणतंत्र दिवस या राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुरस्कृत करते हुये सम्मानित किया जा सके । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवीन्द्र सिंह ने जिले के समस्त शिक्षण संस्थाओ के पदाधिकारियो को इस योजना में स्वयं की संस्था को एवं अपने विद्यार्थियो को अधिक से अधिक संख्या में जुड़वाने के निर्देश दिये है ।
आयोग ने मतदाताओ को जागरूक करने हेतु किया कम्प्यूटर गेम जारी
बड़वानी 27 मई/निर्वाचन आयोग ने मतदाताओ को जागरूक करने, अपने मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की प्रेरणा व समझाईश देने हेतु अब कम्प्यूटर गेम ‘‘गेट-सेट-वोट‘‘ जारी किया है । वही आयोग ने इसके साथ-साथ फोटो बुक ‘‘गर्व से बने मतदाता‘‘, एनीमेंटल फिल्म ‘‘मस्ती दोस्ती और मतदान‘‘, रेडियो स्टोरी ‘‘लोक तंत्र एक्सप्रेस‘‘, बोर्ड गेम ‘‘वोट की बाजी और रेडी-स्टडी- वोट‘‘, कार्टून सीरीज ‘‘वाह-इलेक्शन-वाह‘‘ भी जारी कर इसे आमजनो तक निःशुल्क पहुंचाना सुनिश्चित किया है। आयोग की इस सामग्री को कोई भी वेबसाईट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद के स्वीप लिंक (ेअममच सपदा) से डाउन लोड कर सकता है ।
आज इन ग्रामो में जायेगा रथ
बड़वानी 27 मई /कृषि महोत्सव के तहत 28 मई को कृषि क्रांति रथ सातो विकासखण्ड के 18 ग्रामो में जायेगा व इसमें से 7 ग्रामो में रात्रि विश्राम करेगा । विकासखण्ड बड़वानी के ग्राम कल्याणपुरा, भीलखेड़ा में रथ जायेगा व रात्रि विश्राम कसरावद में होगा, विकासखण्ड पाटी के ग्राम सिन्धी में रथ जायेगा व रात्रि विश्राम डोगरगांव में होगा, विकासखण्ड राजपुर के ग्राम नरावला, लिम्बई में रथ जायेगा व रात्रि विश्राम इन्द्रपुर में होगा, विकासखण्ड ठीकरी के ग्राम कालापानी, देवला में रथ जायेगा व रात्रि विश्राम बलगांव में होगा, विकासखण्ड सेंधवा के ग्राम झापडीपाडला, पांजरिया धा में रथ जायेगा व रात्रि विश्राम पिपल्याडेब में होगा, विकासखण्ड निवाली के ग्राम गुमडियाखुर्द में रथ जायेगा व रात्रि विश्राम गुमडिया बुजुर्ग में होगा, विकासखण्ड पानसेमल के ग्राम सकराली बुजुर्ग में रथ जायेगा व रात्रि विश्राम शिवनी पड़ावा में होगा ।
कृषि महोत्सव में किसानो को अवगत कराया जा रहा है , कृषि की उन्नत तकनीक से
बड़वानी 27 मई/विकासखण्ड पाटी में भी सोमवार से कृषि महोत्सव की शुरूआत हुई इसके लिए जनपदकार्यालय में बैठक का आयोजन कर उपस्थितो को तैयार की गई कार्य योजना से अवगत कराया गया। तत्पश्चात् जनपद अध्यक्ष श्रीमति सायनाबाई ने कृषि क्रांति रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कृषि क्रांति रथ विकासखण्ड पाटी में 22 दिनो तक भ्रमण करेगा। कृषि रथ के साथ नोडल अधिकारी श्री दीपक बेनल, कृषि वैज्ञानिक कुमारी नीरजा पटेल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री के एस चैहान व विभिन्न विभागो के अधिकारियो, कर्मचारियो का एक तकनीकी दल किसानो को कृषि से संबंधित आधुनिक तकनीकी जानकारी प्रदान कर रहा है। कृषि क्रांति रथ पहले दिन ग्राम पंचायत जूनाझीरा एवं पखाल्या गया जहां तकनीकी दल व किसानो ने एक चैपाल पर बैठकर कृषि संबंधी समस्याओ पर चर्चा की। मंगलवार को यह रथ ग्राम अतरसंभा एवं ठान रवाना हुआ जहां कृषि प्रसार वैज्ञानिकी नीरजा पटेल ने किसानो के खेत-खेत जाकर मृदा नमूना लने की सही विधि बताई तथा मृदा परीक्षण के महत्व को समझाया। इस दौरान वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री केएस चैहान ने कृषको जैविक खेती के उन्नत तरीके बताये। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एमएल देवड़ा ने किसानो को कृषि विभाग की योजनाएं बताई। इस दौरान कृषि विभाग के संतोष मण्डलोई, आत्मा परियोजना के शैलेन्द्र सोलंकी ने विभागीय योजनाओ की जानकारी दी।
बाढ़ आपदा व अतिवृष्टि से बचाव की समीक्षा बैठक होगी 01 जून को
बड़वानी 27 मई/जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ आपदा की स्थिति से निपटने हेतु की जाने वाली तैयारियो के संबंध में बैठक का आयोजन 01 जून को टीएल बैठक के पश्चात किया गया है। कलेक्टर रविन्द्रसिंह ने समस्त जिला अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे अतिवृष्टि एवं बाढ़ आपदा से बचाव की पूर्व तैयारी के संबंध में विभाग की कार्य योजना लेकर अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहे।
डीएलएड पाठ्यक्रम में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है आज
बड़वानी 27 मई/माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के निर्देशानुसार डीएलएड द्वि वर्षीय पत्राचार पाठ्यक्रम हेतु आवेदन पत्र अब आज अर्थात् 28 मई तक जमा होंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य एमएल वास्कले से प्राप्त जानकारी अनुसार आवेदन पत्र 28 मई तक जमा किये जायेंगे। चयन सूची 29 मई को चस्पा की जावेगी तथा 29 एवं 3 मई को शुल्क जमा किये जावेंगे। उन्होने बताया कि नियत तिथि तक शुल्क जमा न करने वाले अभ्यर्थियो के आवेदन स्वतः ही निरस्त होकर वेटिंग से सीटो की पूर्ति की जावेगी।
शालाओ में स्वीकृत शैक्षणिक पदो की जानकारी एजुकेशन पोर्टल पर प्रदर्शित
बड़वानी 27 मई/जिले के शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक/हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी शालाओ में स्वीकृत पद संरचना से अधिक शिक्षक कार्यरत है तथा जहां शिक्षको की कमी है, उनकी जानकारी मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल पर प्रदर्शित की गई है। सहायक आयुक्त आरके श्रोती ने जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक/हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी शालाओ में कार्यरत अतिशेष शिक्षको को निर्देशित किया है कि एजुकेशन पोर्टल पर प्रदर्शित सूची पर यदि किसी प्रकार का दावा-आपत्ति हो तो वे अपना आवेदन 29 मई तक सहायक आयुक्त के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। इसके उपरांत किसी प्रकार का अभ्यावेदन मान्य नही किया जावेगा।
क्रमांक/168/828/2015/सिलावट/भावना ----00$00 ----
नोटः- फोटो क्रमांक 1 एवं 2 बाल सुरक्षा माह की कार्यशाला।
फोटो क्रमांक 3 मृदा परीक्षण करते हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें