ब्लाटर का फीफा अध्यक्ष चुना जाना शर्मनाक : रोमारियो - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 मई 2015

ब्लाटर का फीफा अध्यक्ष चुना जाना शर्मनाक : रोमारियो


blatar-elected-shamefull-for-fifa-said-romario
ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी रोमारियो ने सेप ब्लाटर के फिर से फीफा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद कहा कि फुटबाल का दमन जारी रहेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील के मौजूदा संघीय सीनेटर रोमारियो ने ब्लाटर के लगातार पांचवीं बार फीफा का अध्यक्ष चुने जाने पर निराशा जाहिर की। रोमारियो ने कहा, "ब्लाटर का फिर से फीफा का अध्यक्ष चुना जाना शर्मनाक है। मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि मैं इससे चकित हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं इससे नाराज नहीं हूं। मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने तक वह फीफा में 20 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लेंगे। यह दुखद है कि फुटबाल का दमन जारी रहेगा।"

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिरी फीफा के शुक्रवार को हुए 65वें अधिवेशन में ब्लाटर अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी जॉर्डन के अली बिन प्रिंस अल-हुसेन के अपना नाम वापस लेने के बाद स्वत: अध्यक्ष चुन लिए गए। शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए हुए पहले चरण के मतदान में ब्लाटर को 133 और अल-हुसेन को 73 मत मिले थे। ब्लाटर जरूरी दो तिहाई बहुमत से दूर रह गए थे, जिसके कारण दूसरे चरण के मतदान की नौबत आई, लेकिन अल-हुसेन के हटने के कारण दूसरे चरण का मतदान कराना ही नहीं पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं: