माधुरी दीक्षित को मैगी का विज्ञापन करना उनके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. माधुरी को हरिद्वार खाद्य सुरक्षा विभाग ने नोटिस भेजा है. माधुरी पर भाम्रक प्रचार करने का आरोप लगा है. साथ ही उन्हें 15 दिन के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है.
'नेस्ले इंडिया' कंपनी द्वारा बनाये गये कई मैगी के पैकेट को बाजार से वापस ले लिये गये हैं. खबरों के अनुसार मैगी की सभी वैराइटी के पांच सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया था, रिपोर्ट के आधार पर नेस्ले इंडिया कंपनी के खिलाफ कारवाई की जायेगी.
माधुरी विज्ञापन में इस मैगी के बारे में बताती हैं कि ये स्वास्थय-वर्धक है. वहीं खबर है कि इस मैगी में लेड और एमएसजी जैसे खतरनाक तत्व मिले हैं जो सेहत को बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं. इस मामले में कंपनी सफाई दे चुकी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें