देश के कई हिस्सों में गरमी से अबतक हजारों लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि मॉनसून के समय पर आने की खबर को लेकर लोगों में राहत है. लेकिन इस राहत की खबरों के बीच एक परेशान करने वाली खबर भी है. अमेरिकी संस्था एक्यूवेदर ने अनुमान लगाया है कि भारत में बड़ा आकाल आने वाला है. भारत में मॉनसून आने में परेशानी होगी और पानी के अभाव में फसलों को काफी नुकसान होगा. एक्यूवेदर के अनुसार चक्रवाती तूफान भारत में समय पर मॉनसून आने नहीं देगा जिसका बुरा असर भारत पर पड़ेगा.
अमेरिकी एजेंसी ने भारत के अलावा पाकिस्तान के लिए भी खतरे की घंटी बजायी है. अकाल की स्थिति की संभावना जताने के पीछे अमेरिकी एजेंसी का दावा है कि यह एल नीनो प्रभाव के कारण पैदा होगा. समुद्र में तापमान का उतरा चढ़ाव बना रहता है. इसे एल नीनो कहते हैं. इसी के कारण चक्रवातीय तूफान आता है. इसी तूफान के कारण भारत और पाकिस्तान में मॉनसून आने में परेशानी होगी.
भारतीय मौसम विभाग भी इस स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ है लेकिन इसे पूर्वानुमान मानते हुए संयमित रवैया अपना रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में माना कि इस बार बारिश औसत की 93 फीसदी होने की संभावना है. हालांकि यह पूर्वानुमान है भारतीय मौसम विभाग भी उम्मीद जता रहा है कि पूर्वानुमान से ज्यादा बारिश हो.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें