एफबीआई ने फीफा का सच उजागर कर दिया : माराडोना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 मई 2015

एफबीआई ने फीफा का सच उजागर कर दिया : माराडोना


fbi-open-fifa-bad-face-maradona
दिग्गज अर्जेटीनी फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने भ्रष्टाचार के आरोप में फीफा अधिकारियों की गिरफ्तारी पर कहा है कि मौजूदा घटनाक्रम साबित करता है कि वह 'पागल' नहीं थे जो लगातार फीफा की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे। माराडोना ने कहा कि एफबीआई ने अंतत: फीफा का सच सबके सामने ला दिया। अर्जेटीनी रेडियो चैनल 'ला रेड' ने माराडोना के हवाले से बुधवार को कहा, "लोग कहते थे कि मैं पागल हूं। एफबीआई ने सच सबके सामने ला दिया है। अमेरिका ने पुण्य का काम किया है और अब लोग जवाब दें कि यह सब क्या हो रहा है। ईमानदारी बची रहेगी और बुरे लोगों से मैं व्यक्तिगत तौर पर निपट लूंगा।"

अर्जेटीना फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान माराडोना ने कहा है कि रिश्वत लेने के आरोपियों द्वारा अर्जित राशि को अफ्रीकी युवाओं के बीच खेल के प्रसार पर खर्च किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि माराडोना लंबे समय से फीफा की आलोचना करते रहे हैं और फीफा को बुधवार को तब करारा झटका लगा जब उसके सात अधिकारियों को 1991 से अब तक लगातार रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: