दिग्गज अर्जेटीनी फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने भ्रष्टाचार के आरोप में फीफा अधिकारियों की गिरफ्तारी पर कहा है कि मौजूदा घटनाक्रम साबित करता है कि वह 'पागल' नहीं थे जो लगातार फीफा की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे। माराडोना ने कहा कि एफबीआई ने अंतत: फीफा का सच सबके सामने ला दिया। अर्जेटीनी रेडियो चैनल 'ला रेड' ने माराडोना के हवाले से बुधवार को कहा, "लोग कहते थे कि मैं पागल हूं। एफबीआई ने सच सबके सामने ला दिया है। अमेरिका ने पुण्य का काम किया है और अब लोग जवाब दें कि यह सब क्या हो रहा है। ईमानदारी बची रहेगी और बुरे लोगों से मैं व्यक्तिगत तौर पर निपट लूंगा।"
अर्जेटीना फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान माराडोना ने कहा है कि रिश्वत लेने के आरोपियों द्वारा अर्जित राशि को अफ्रीकी युवाओं के बीच खेल के प्रसार पर खर्च किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि माराडोना लंबे समय से फीफा की आलोचना करते रहे हैं और फीफा को बुधवार को तब करारा झटका लगा जब उसके सात अधिकारियों को 1991 से अब तक लगातार रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें