पैंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पोर्टल
शिमला, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा) । वित्त विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि पैंशनर पहली जून, 2015 से अपने जीवन एवं अन्य प्रमाण पत्रों को ीपउावेीण्ीचण्दपबण्पद से डाऊनलोड कर इन्हें भरने के उपरान्त राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवा कर जिले के किसी भी कोष कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि पैंशनभोगी जीवन प्रमाण पोर्टल ;रममअंदचतंउंदण्हवअण्पदद्ध का इस्तेमाल कर अपना जीवन प्रमाण पत्र एनआईसी केन्द्र, कोष कार्यालय जहां बायोमिट्रिक उपकरण उपलब्ध हैं अथवा सामान्य सेवा केन्द्र में भी जमा करवा सकते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि यदि पैंशनर किन्ही कारणों से वैबसाईट से जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर पाएं, तो इस स्थिति में वे जीवन प्रमाण के साथ आधार की छाया प्रति भी संलग्न कर सकते हैं ताकि आधार को ई-पैंशन से जोड़ा जाए।उन्होंने कहा कि इन तरीकों को अपनाने के उपरान्त पैंशनरों को हर वर्ष जीवन प्रमाण पत्र देने के लिये कोष कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। भविष्य में पैंशनर अपने को बायोमिट्रिकली प्रमाणित करने के लिए रममअंदचतंउंदण्हवअण्पद वैबसाईट का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन प्रमाण पोर्टल पर बायोमिट्रिक सत्यापन एक वर्ष के लिए वैद्य होगा।
मुख्यमंत्री से डा. बारोवालिया की भेंट
शिमला, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के इन्टेलैक्चुअल सैल के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान सचिव कानून डा. जे.एन. बारोवालिया ने भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। डा. बारोवालिया ने बहुत सी पुस्तकें भी लिखीं हैं और भारत में नशाखोरी के विरूद्ध उनके प्रयासों के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वह देश की कई राष्ट्रीय अकादमियों में अतिथि व्याख्याता भी हैं।
मुख्यमंत्री से भारतीय वन सेवा प्रोबेशनर्ज की भेंट
शिमला, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून के भारतीय वन सेवा प्रोबेशनरों ने भेंट की।यह एक शिष्टाचार भेंट थी।वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
भारतीय वन सेवा प्रषिक्षुओं का 20 दिवसीय उत्तर भारत का दौरा
शिमला, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा) । इन्दिरा गांधी राश्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून से हिमालयी वनस्पति, वन व वन्यप्राणी प्रबन्धन के अध्ययन हेतु, भारतीय वन सेवा के 34 प्रषिक्षुओं का दल, हिमाचल में षिमला, मनाली, पालमपुर, के वैज्ञानिक वन प्रबन्धन की बारीकियों का प्रषिक्षण लेने के लिए षिमला पहुॅंचा। डॉ0 आलोक नागर की अगुवाई में यह प्रषिक्षु, 25 मई से 20 जून तक हिमाचल ,जम्मू-कष्मीर व पंजाब राज्यों के वनों का अध्ययन कर रहे हैं। इन्दिरा गांधी राश्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून में वर्श 2014-16 बैच में कुल 66 प्रषिक्षु हैं जिनमें हिमाचल प्रदेष के भी 2 प्रषिक्षु प्रषिक्षणरत्त हैं। टालैण्ड षिमला स्थित वन मुख्यालय में इन प्रषिक्षओं को सम्बोधित करते हुए प्रधान मुख्य अरण्यपाल, हिमाचल प्रदेष श्री एस0 सी0 श्रीवास्तवा व प्रधान मुख्य अरण्यपाल वाईल्डलाईफ हि0प्र0 श्री जे0 एस0 वालिया ने कहा कि यह हमारे लिए संतोश की बात है कि आज भारतीय वन सेवा की ओर वानिकी के अतिरिक्त, आई.आई.टी, सूचना प्रौद्योगिकी, कम्पयूटर, पैट्रोलियम, बायोलाजी, जीओलाजी, जीओग्राफी, एग्रीकल्चर, हार्टिकल्चर क्षेत्र से, अनेक युवा स्नातक, व साईंसदान आकर्शित हो रहे हैं जो वानिकी प्रबन्धन की आधुनिक आवष्यकताओं को पूरा करने में अहम भूमिका निभा सकेंगे। उन्होंने युवा प्रषिक्षुओं के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज, वन विभाग का,े वनों के वैज्ञानिक प्रबन्धन के साथ-साथ पर्यावरण व ग्लोबल वार्मिंग जैसे विशयों की प्रबन्धन चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है, जिसके लिए, उपरोक्त सभी क्षेत्रों की विषेशज्ञ सेवाओं की आवष्यकता है। उन्होंने भारतीय वन सेवा के प्रषिक्षुओं का आह्वान किया कि उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों की पहचान कर किसी एक विशय में ं विषेशज्ञता प्राप्त करनी होगी ताकि वन प्रबन्धन में हो रहे निरन्तर बदलाओं की आपूर्ति की जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल, श्री सी0 एस0 सिंह, अतिरिक्त मुख्य अरण्यपाल सुरेन्द्र कुमार, अतिरिक्त मुख्य अरण्यपाल एस0 एस0 नेगी, अतिरिक्त मुख्य अरण्यपाल नगीन नंदा, अतिरिक्त मुख्य अरण्यपाल आर0 सी0 कंग और मुख्य अरण्यपाल वी0 के0 तिवारी, अरण्यपाल अनु नागर सहित अनेक उच्च वन अधिकारी भी उपस्थित थे।
राज्य प्रशासनिक न्यायाधिकरण के अध्यक्ष को लाल बत्ती की अनुमति
शिमला, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य प्रशासनिक न्यायाधिकरण के अध्यक्ष को उनके सरकारी वाहन पर फ्लैशर के साथ लाल बत्ती इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। इसके साथ-साथ सरकार ने राज्य प्रशासनिक न्यायाधिकरण के सदस्यों को उनके सरकारी वाहनों पर फ्लैशर के साथ नीली बत्ती और हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिव को उनके सरकारी वाहन पर नीली बत्ती इस्तेमाल करने की भी अनुमति दी है।इस सन्दर्भ में हाल ही में एक अधिसूचना जारी की गई है।
रेडक्रॉस मेले का आयोजन 13 जून को शिमला में: प्रतिभा सिंह
शिमला, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा) । राज्य स्तरीय वार्षिक रेडक्रॉस मेले का आयोजन आगामी 13 जून को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां हि.प्र. रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सिंह ने मेले के आयोजन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति मेले के शुभारम्भ के लिये राज्यपाल श्री कल्याण सिंह और समापन समारोह के लिये मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आग्रह किया जाएगा। श्रीमती सिंह ने कहा कि पीडि़त मानवता एवं गरीबों की सेवा में राज्य रेडक्रॉस सोसायटी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रदेश में रेडक्रॉस गतिविधियों को बढ़ावा दने के निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को रेडक्रास गतिविधियों से जोडऩे के लिये राज्य स्तर पर रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यता अभियान को गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस गतिविधियों का प्रचार व प्रसार पंचायत स्तर तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज में बहुत से लोग मानव सेवा से जुड़े कार्यों में स्वेच्छा से अंशदान करना चाहते हैं जिसके लिये उन्हें जागरूक एवं प्रेरित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के लिये अधिक से अधिक धनराशि जुटाई जाए, इसके लिये मेले में नई गतिविधियों को शामिल किया जाएगा। मेले में स्थानीय लोगों और विशेषकर पर्यटकों की रूचि के विभिन्न 30 स्टॉल लगाए जांएगे। इनमें अधिकांश स्टॉल खाद्य पदार्थों एवं स्थानीय हस्तशिल्प पर आधारित होंगे। मेले के दौरान रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, वन विभाग द्वारा पौधों की प्रदर्शनी एवं बिक्री तथा उद्यान विभाग द्वारा पुष्प प्रदर्शनी लगाई जाएगी।श्रीमती सिंह ने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न स्कूलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा बेबी शो और फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिताएं स्थानीय लोगों एवं सैलानियों के मनोरंजन के प्रमुख आकर्षणों में होंगे। शिमला के उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि मेले को बड़े स्तर पर आयोजित करने के उद्देश्य से सम्बन्धित विभागों को तैयारियां आरम्भ करने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल में शिमला में बड़ी संख्या में सैलानियों कीआमद को देखते हुए मेले के दौरान पर्यटकों के आकर्षण के लिये विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। बैठक में राज्य रेडक्रॅास समिति के सदस्य सचिव श्री पी.एस. राणा, रेडक्रॉस अस्पताल शाखा की उपाध्यक्ष श्रीमती कविता मरढ़ी और श्रीमती फिरोजा विजय सिंह,, अवैतनिक सचिव श्रीमती पूनम चौहान, कार्यकारी सदस्यों में श्रीमती मीरा वालिया, श्यामा शर्मा व समिति की अन्य सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
राज्य में काष्ठ आधारित उद्योग स्थापित करने का प्रस्ताव: पठानिया
शिमला, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया ने कहा कि निगम ने प्रदेश सरकार को राज्य में काष्ठ आधारित उद्योग स्थापित करने के लिए प्रस्ताव भेजा है। उद्योग लगने से वन निगम की काष्ठ की खपत राज्य के भीतर हो सकेगी और निगम की आय में भी बढ़ौतरी होगी।श्री पठानिया ने कहा कि निगम को वर्ष 2014-15 में काष्ठ की बिक्री से 124 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जबकि वर्ष 2013-14 में काष्ठ विक्रय से 112 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। इस तरह बिक्री में 9.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। उन्होंंने कहा कि निगम ने कई वर्षों के उपरांत काष्ठ के निस्सारण की प्रतिशतता औसतन 45 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत निर्धारित की है । इसके अतिरिक्त, वनों से काष्ठ का दोहन एवं परिवहन शीघ्र सुनिश्चित बनाने के लिये प्रयास किए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप डिपुओं में अधिक काष्ठ पहुंच रही है। निगम ने वन स्थित डिपुओं से निर्धारित दरों पर काष्ठ की बिक्री का निर्णय लिया है। श्री पठानिया ने कहा कि वर्ष 2014-15 में बिरोजा व तारपीन की बिक्री वर्ष 2013-14 की तुलना में औसतन क्रमश: 29 प्रतिशत तथा 9 प्रतिशत अधिक दरों पर की गई है तथा सारा स्टॉक विक्रय किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि आयातित काष्ठ व विरोजे पर आयातित शुल्क कम से कम 10 प्रतिशत बढ़ाए जाने की मांग सरकार के समक्ष रखी गई है ताकि निगम अपने उत्पाद अच्छी दरों पर बेच सके। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा केन्द्रीय विभागों को डी.जी.एस. एण्ड डी. के माध्यम से अच्छी दरों पर काष्ठ की बिक्री नीति को फिर से सुचारू रूप से चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
खैरा में 315 लाख से बनेगा इंडोर स्टेडिय़म: जगजीवन
पालमपुर, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा) । खैरा में 3 करोड़ 15 लाख से बहुउदेश्ीय इंडोर खेल परिसर और 1 करोड़ 25 लाख से स्टेडिय़म का निर्माण किया जायेगा। जिससे बच्चों को खेलने के लिए बेहतर मैदान के अतिरिक्त बैडमिंटन, वॉलीबाल इत्यादि के इंडोर मैदान की सुविधा भी उपलब्ध हो सके। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव (आईपीएच) श्री जगजीवन पाल ने मंगलवार को सुलह हलके के खैरा में सती मॉं सुन्यारी मेले के अवसर पर आयोजित राय बहादुर मेजर जनरल जनक सिंह मैमोरियल वालीबाल टूर्नामैंट के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि लोगों को संबोधित करते हुए दी। श्री पॉल ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं इनके आयोजन हमारी संस्कृति के संरक्षण और संजोये रखने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण स्तर पर बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिलता है साथ ही उनकी प्रतिभाओं में निखार भी आता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों और खिलाडिय़ों के उत्थान और विकास के लिए कृतसंकल्प है और सरकारी नौकरियों में 3 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। श्री पाल ने बताया कि सुलह हलके में पेयजल सुधार के लिए 40 करोड़ रुपये की लागत से कंगैहण ठम्बू पेयजल योजना कि निर्माण किया जा रहा है, जिससे पहले से ही चल रही 19 पेयजल योजनाओं का संबर्धन कर उनकी क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। इस योजना से हलके की 36 पंचायतें लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि गर्मीयों में पेयजल की आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या लोगों को ना हो इसके लिए आईपीएच विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियों को बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग को पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों में हैंडपंप स्थापित कर लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के आदेश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि खैरा के सभी कार्यालयों को एक ही छत के नीचे लाने और एक बड़ा हॉल बनाया जायेगा, जिसपर 50 लाख की राशी व्यय की जायेगी। इस अवसर पर सीपीएस ने प्रतियोगिता के विजेताओं और जमा दो साईंस में प्रदेश भर में प्रथम रहे केशव राय को 5100/-, साहिल डढ़वाल, साहिल चौधरी, दिव्या कटोच, दिक्शा कुमारी को दसवीं कक्षा में मैरिट आने पर 1100/- रुपये के नकद पुरस्कार वितरित किये। कार्यक्रम में चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉ0 केके कटोच, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान संगीता चौधरी, जिला परिषद सदस्य सरिता चौधरी, बीडीसी सदस्य बबली देवी, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अरूण राणा, केएल मेहता, कश्मीर सिंह पटियाल, प्रदीप धीमान, विजय कटोच, नवेंद्र कटोच, मेहर चंद कटोच, युद्धवीर कटोच, कै0 कुलतार कटोच, बलविंद्र कटोच, खिलाड़ी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जिला कांग्रेस घर-घर जा कर बताएगी केन्द्र के भूमि-अधिग्रहण अधिनियम की खामियों को: बाली
- जिला में दो अल्ट्रामॉर्डन उद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं
- केन्द्र से मिल रहा है प्रदेश को 10956 मीट्रिक टन गेहंू के स्थान पर केवल 9101 मीट्रिक टन
धर्मशाला, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा) । केन्द्र की वर्तमान सरकार के किसान विरोधी भूमि-अधिग्रहण अधिनियम की खामियों एवं इससे कृषक वर्ग को होने वाले नुकसान बारे व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जिला कांग्रेस घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का अभियान चलायेगी जिसके लिए जिला के प्रत्येक खण्ड मुख्यालय पर शीघ्र ही बैठके कर कार्य योजना को मूर्त रूप देने के लिए निर्णय लिये जायेगें। यह जानकारी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री जीएस बाली ने आज यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी। परिवहन मंत्री ने बताया कि जिला कंाग्रेस कमेटी अध्यक्षा श्रीमती सुमन वर्मा की अध्यक्षता में जिला में इस अभियान को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रभावी ढंग से आरंभ करने के लिए पूर्व में समस्त तैयारियां करके कमेटियों का गठन करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह आंदोलन के रूप में ‘पद यात्रा’ कर इस अभियान को आरंभ किया जा चुका है। जो काफी हद तक सफल रही है। चूंकि यह मामला किसानों बागवानों के हितों की रक्षा से जुड़ा है, अत: इस अभियान में कृषकों, बागवानों व स्थानीय नागरिकों को जोड़ कर इसकों व्यापकता प्रदान की जाएगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा हाल ही में समाचार पत्रों में दिए गए ब्यानों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रदेश के वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कम मुल्यों पर दिए जा रहे खाद्यान पूरे प्रदेश में मंाग अनुसार समय पर समुचित मात्रा में उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत बाजार भाव से 30 से 40 प्रतिशत कम दरों पर दालें, तेल, नमक इत्यादि दिए जा रहे हैं। जबकि इसकी अपेक्षा केन्द्रीय योजनाओं के तहत प्रदेश को केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही गेहूं एवं चावल की आपूर्ति मांग की अपेक्षा 20 प्रतिशत कम की जा रही है। प्रदेश को गेहूं 10956 मीट्रिक टन के स्थान पर 9101 मीट्रिक टन जबकि चावल 7631 मीट्रिक टन के स्थान पर 6395 मीट्रिक टन ही उपलब्ध करवाये जा रहे हैं, जिस कारण इन दोनों खाद्यानों की आपूर्ति प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को सुनिश्चित कर पाना सरकार के लिए कठिन हो रहा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में केन्द्र की भाजपा सरकार से प्रदेश को मिलने वाले खाद्यानों की आपूर्ति बढ़ाने के संदर्भ में बात करने को कहा। उन्होंने कहा कि उनके विभाग के माध्यम से माह अक्तूबर, 2014 से समय-समय पर सरकार के इस विभाग से यह मुद्दा उठाया जाता आ रहा है जबकि केन्द्र सरकार ने अभी तक इस मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं की है। श्री बाली ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में जल्द ही 10 नई अल्ट्रामॉर्डन उद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं जिनमें से इस प्रकार के 2 संस्थान प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में खोले जाऐेंगें। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों में वर्तमान उद्योगिक मांग अनुसार व्यवसाय आरंभ किए जाऐंगें तथा प्रत्येक संस्थान अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से सुसजित उपकरण स्थापित कर उनका प्रशिक्षण युवाओं को दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस जिला में एक एडवांस ट्रैनिंग संस्थान खोलने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से इसके वार्षिक बजट को बढ़ा कर डबल कर दिया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान माननीय परिवहन मंत्री के साथ जिला कंाग्रेस कमेटी अध्यक्षता सुमन वर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय वर्मा भी उपस्थित थे।
सेना ने लगाया बच्चों का साहसिक शिविर
धर्मशाला, 26 मई: भारतीय सेना के पश्चिमी कमांड सैनिकों के बच्चों हेतु राइजिंग स्टार कोर (योल) द्वारा मनाली के पलचान में 24 मई से एक साहसिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में सैनिक परिवारों के 600 से अधिक लडक़े व लड़कियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। शिविर में भाग लेने वाले बच्चों की संख्या की अधिकता को देखते हुए इस शिविर को तीन बैच में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय के प्रवकता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि प्रत्येक बैच एक-एक सप्ताह तक चलेगा। इस समर कैंप में बच्चों को साहसिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा तथा प्रकृति से जुडऩे के अवसर प्रदान होंगे।
दाड़ी में निर्मित होने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्थल का निर्माण जून से होगा आरंभ: सुशील रत्न
धर्मशाला, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार द्वारा शहीदों की स्मृति में धर्मशाला के समीप दाड़ी में बनाए जाने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्थल का निर्माण कार्य इस वर्ष के माह जून में आरंभ कर दिया जाएगा, जिसके निर्माण कार्य का शुभांरभ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री सुशील रत्न ने आज यहां निर्माण स्थल का निरिक्षण करते हुए नोडल एजेंसी भाषा एवं संस्कृति विभाग एवं शहीद मेजर दुर्गा मल, कैप्टन दल बहादुर स्मृति वाटिका को समय पर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश देते हुए दी। उन्होंने कहा कि दाड़ी में बनाए जाने वाला यह स्मृति स्थल राज्य स्तर का होगा। श्री सुशील रत्न ने बताया कि वर्तमान में शहीद मेजर दुर्गा मल, कैप्टन दल बहादुर स्मृति वाटिका स्थल पर इस का निर्माण होगा जिसके लिए अतिरिक्त भूमि अधिकृत की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस स्थल के निर्माण के लिए वर्तमान में दो करोड़ रूपये व्यय करने का प्रावधान रखा गया है। दुर्गा मल, दल बहादुर स्मृति वाटिका संचालन समिति के पदाधिकारियों से भी इस संदर्भ में आज व्यापक चर्चा कर समिति द्वारा की जाने वाली औपचारिकताओं को भी समय पर पूर्ण करने के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई। स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष निर्माण कार्य से पूर्व समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए आज यहां स्थापित समिति, भाषा एवं संस्कृति विभाग व स्थानीय बयोवृद्ध लोगों से औपचारिक बैठक कर रहे थे।
हमीरपुर जिला में ट्रैकिंग पर 85 मामले
लिंगानुपात में सुधार के लिए हर पहलु पर है प्रशासन की नजर, बेहतर कार्य करने वाली पंचायतें एवं ब्लाक होंगे पुरस्कृत : उपायुक्त
हमीरपुर, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा) । हमीरपुर जिला में लिंगानुपात को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैकिंग सिस्टम प्लान तैयार किया गया है जिसमें दस सप्ताह से पहले प्रत्येक गर्भवती महिला का पंजीकरण जरूरी किया गया है। इसके साथ ही लिंगानुपता में सुधार के लिए एक अप्रैल से एक अगस्त तक बेहतर कार्य करने वाले आंगनबाड़ी वर्कर एवं सीडीपीओ को भी जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा जबकि बेहतर लिंगानुपात के लिए जिला में एक विकास खंड तथा तीन पंचायतों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहने पर 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा ताकि अन्य पंचायतों को भी इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की प्रेरणा मिल सके। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि अप्रैल माह में जिला हमीरपुर में कुल 450 बच्चों ने जन्म लिया जिनमें बालकों की संख्या 227 बालक तथा बालिकाओं की संख्या 223 रही है। इसमें टौणी देवी ब्लाक में 34 बालक, 40 बालिकाएं, सुजानपुर में 27 बालक, 19 बालिकाएं, नादौन में 48 बालक, 34 बालिकाएं, बिझड़ में 49 बालक, साठ बालिकाएं, भोरंज में 32 बालक तथा 24 बालिकाएं, हमीरपुर में 37 बालक तथा 46 बालिकाओं ने गत माह जन्म लिया है। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए दस माह से पहले पंजीकरण करवाना आवश्यक किया गया है ताकि किसी भी स्तर पर भ्रूण हत्या इत्यादि की सुचारू मानिटरिंग की जा सके। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला के टौणी देवी ब्लाक में कुल 77 मामलों में 34 महिलाओं ने ही दस सप्ताह पहले अपना पंजीकरण करवाया गया है जबकि नादौन में कुल 76 मामलों में 20 , बिझड़ी में 126 मामलों में से 43, भोरंज में 87 में से 34 तथा हमीरपुर में 83 में से 14 मामलों में ही गर्भ धारण करने से दस सप्ताह पहले पंजीकरण करवाया गया है जबकि अन्य मामलों को टे्रकिंग सिस्टम के तहत मॉनिटरिंग की जा रही है कि आखिर दस सप्ताह के बाद पंजीकरण क्यों करवाया जा रहा है तथा इसके पीछे क्या कारण रहे हैं। इसी कड़ी में टौणी देवी के आठ मामले, सुजानपुर के दो मामले, नादौन के 19 मामले तथा बिझड़ के 23 मामले, भोरंज के 15 मामले, हमीरपुर के 18 मामले ट्रैकिंग सिस्टम पर रखे गए हैं इन मामलों में भी दस सप्ताह के बाद पंजीकरण करवाया गया है तथा अधिकांश मामलों में पहले एक या दो बेटियां ही हैं। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला में लिंगानुपात के तहत लडक़ा लडक़ी एक समान के आधार पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम भी आरंभ किए गए हैं तथा इन कार्यक्रमों के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या पर पूर्णतय: अंकुश लगाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी वर्करों तथा महिला मंडल की पदाधिकारियों को भी इस अभियान के साथ जोड़ा गया है।
के.वी. हमीरपुर का 12वीं का परिणाम शतप्रतिशत
हमीरपुर, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा) । शैक्षणिक सत्र 2014-15 में सी.बी.एस.ई. द्वारा 12वीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में केन्द्रीय विद्यालय, हमीरपुर ने बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय का वार्षिक परिणाम गत वर्ष की भान्ति इस बार भी शतप्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय में 38 और वणिज्य में 11 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। यह जानक ारी प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय, हमीरपुर आर.सी शर्मा ने दी। शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बच्चों के समस्त अभिभावकों को बच्चों को दिये गये अमूल्य सहयोग के लिये विद्यालय स्टाफ की ओर से आभार व्यक्त किया और साथी सथ सभी शिक्षकों के अमूल्य योगदान की सराहना की है। उन्होंने बताया कि अभिषेक दल्होत्रा ने 95.2 प्रतिशत, कीर्ति शर्मा ने 93.8 प्रतिशत और हिशु शर्मा ने 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: प्रथत, द्वितीय और तृतीय स्थान वहीं वणिज्य संकाय में रामानुज मिश्रा ने 92 प्रतिशत, शिवानी कुमारी ने 84.8 प्रतिशत व कुमारी वर्षा ने 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान अर्जित किए।
28 मई को बिजली बंद रहेगी
हमीरपुर, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता , विद्युत उपमण्डल नं0 2 , हमीरपुर ई. बलदेव चंद ने जानकारी दी कि विद्युत एच.टी. लाईन की ए.बी. केबले लगाने तथा मुरम्मत एवं रिकंडक्टिंग के कारण 28 मई को 9:30 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत बंद होने के कारण 130 केवीए डिग्री कॉलेज प्रथम और द्वितीय , 250 केवीए आकाशवाणी केन्द्र , एनआईटी काम्पलैक्स और घरयाणा ब्रहाम्णा ट्रांसफार्मर के आस-पास के क्षेत्र प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित होने वाले विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
क्षेत्र विकास के लिये जन सहयोग आवश्यक : इन्द्रदत्त लखनपाल
हमीरपुर, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा) । पशु पालकों के लिये प्रदेश सरकार द्वारा भेड़ पालकों के लिये महत्वाकांक्षी भेड़ पालक बीमा योजना जिसमें मात्र 80 रूपये प्रीमियम देकर भेड़ पालक का बीमा किया जाता है जिसमें अप्रिय घटना होने पर भेड़ पालक के आश्रित को 1.5 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाता है और 9वीं, 10वीं ,11वीं और 12वीं में पढ़ रहे बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप 100-100 रूपये की राशि दो बच्चों तक छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाती है। यह जानकारी पशु पालन विभाग द्वारा भोटा में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत आयोजित जागरूकता शिविर में मुख्य संसदीय सचिव इन्द्रदत्त लखनपाल ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने ढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेने के कारण प्रदेश के विकास को नई दिशा में गति मिली है जिससे सभी वर्गों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि क्षेत्र विकास को गति प्रदान करने के लिये बिना भेदभाव के सहयोग प्रदान करें ताकि प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्य समयबद्ध पूर्ण किये जा सकें। उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान प्रदेश होने के कारण पशुधन का विशेष स्थान है, प्रदेश सरकार पशुओं के लिये बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने पशु पालकों से आग्रह किया कि सुधरी हुई नस्ल के पशु रखें और अपनी आर्थिकी सुदृढ़ करें। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं से निजात पाने लिये भी पंचायत स्तर पर गौ सदनों के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि पंचायत को गौ सदन बनाने के लिये सहयोग प्रदान करें। शिविर में सीपीएस ने 100 प्रगतिशील किसानों-पशु पालकों को औषधीय किटें भी वितरित कीं। इस मौके पर पशु पालन विभाग पशु विशेषज्ञों द्वारा पशुओं के रख-रखाब, आहार और बीमारियों की पहचान और उपचार के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां किसानों के साथ सांझी की। ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरजीत कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत अघार जुगल किशोर और ख्याली राम गर्ग , पूर्व प्रधान नगर पंचायत सरण प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर जिला कांग्रेस महा सचिव कमल पठानीय , योग राज कालिया, देश राज शर्मा, सुरेश कुमार, कुलदीप सिंह, विनोद, उत्तम चंद , संतोष पठानीय , बलदेव, आशा देवी, दीपक राय वर्मा, एसडीओ आईपीएच, जितेन्द्र गर्ग , एसडीओ, विद्युत वतन सिंह मैहला के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
6वीं से 12वीं की परिक्षाएं 8 से 18 जून तक आयोजित करें: संख्यान
हमीरपुर, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा) । उप निदेशक, उच्चतर शिक्षा सोमदत्त संख्यान ने जिला के समस्त स्कूल मुखियों को सूचित किया है कि एसएसए व आरएमएसए के तहत अध्यापकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम राज्य परियोजना अधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम जून माह में आयोजित होगा। उनहोंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई की महत्ता का ध्यान में रखते हुए समस्त रावमापा तथा राजकीय उच्च पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश दिये है कि 8 जून से 18 जून तक छठी से वाहरवीं तक की कक्षाओं की पहली तिमाही की परिक्षाओं का आयोजन करें। उन्होंने परिक्षाओं के आयोजन के लिये डेटशीट कार्यालय की वैब साईट पर उपलब्ध है । उन्होंने कहा है कि परिक्षाओं के लिये प्रश्न-पत्र विद्यालयों द्यारा अपने स्तर पर तैयार किए जाएंगे।
कोट पेयजल सुधार योजना का एक वर्ष में कार्य होगा पूरा : राणा
- 1115 लाख की पेयजल योजना से लाभांवित होंगी बीस पंचायतें
- चमियाणा, पटलांदर, चौरी में बनेंगे नए पेयजल टैंक
- पनोह में ओवर भंडारण टैंक का किया लोकार्पण
हमीरपुर, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा) । कोट पेयजल सुधार योजना का कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा इस पर 1115 लाख की राशि व्यय की जा रही है। इससे सुजानपुर क्षेत्र की दो दर्जन से ज्यादा पंचायतों पेयजल की बेहतर सुविधा मिलेगी। यह जानकारी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने मंगलवार को पनोह में नौ लाख की लागत से निर्मित 46 हजार लीटर के ओवर हैड टैंक का लोकार्पण करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी। राजेंद्र राणा ने कहा कि कोट पेयजल सुधार योजना के तहत चार करोड़ की नई पेयजल पाइपों की खरीद की गई है तथा ब्यास नदी से पानी अपलिफ्ट किया जा रहा है, इसके तहत चमियाणा, पटलांदर तथा चौरी में पानी के नए टैंकों का निर्माण किया जाएगा ताकि दुर्गम क्षेत्रों में पेयजल की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। राणा ने बताया कि चौरी में चार लाख लीटर क्षमता वाले टैंक का निर्माण किया जा रहा है इससे कराड़ा तक पेयजल की सप्लाई की जाएगी। राजेंद्र राणा ने जोल लंबरी के अंतर्गत गांव अस्थोटा-कंगरी तक 45 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सडक़ का भूमि पूजन के साथ कार्य आरंभ किया गया। इस अवसर पर भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि पेयजल के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ निर्माण को भी विशेष प्राथमिकता दी जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें और किसानों को भी अपने उत्पाद बाजार तक पहुंचाने में आसानी हो सके। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर क्षेत्र में सडक़ निर्माण के लिए सरकार की ओर से करीब सत्तर करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है तथा सभी पंचायतों को चरणबद्व तरीके से सडक़ों के साथ जोड़ा जा रहा है। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र मे विकास कार्यों को लेकर धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी तथा इस के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की ओर से भी सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए दिल खोलकर मदद मिली है। इस अवसर पर पंचायत प्रधान जोल लंबरी सूबेदार केसर सिंह, प्रधान पटलांदर कैप्टन सुरेंद्र, वार्ड मेंबर पवन कुमारी, कैप्टन ध्यान सिंह, सूबेदार ओम प्रकाश,कैप्टन दिले राम, पंचायत प्रधान पनोह नीलम कुमारी, जिला परिषद सदस्य लेख राज, कैप्टन सुरेश, कैप्टन पृथी सिंह, सूबेदार ओम प्रकाश, सूबेदार ओंकार,सूबेदार यूद्ववीर, पंजाब सिंह विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जिला के स्कूलों की समय सारणी में हुआ बदलाव
ऊना, 26 मई (विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त अभिषेक जैन ने गर्मी के कारण बढ़ते तापमान तथा बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला के सभी सरकारी व निजी स्कूलों की समय सारणी में परिवर्तन किया है। यह आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ने बताया कि 26 मई, 2015 से 30 जून, 2015 तक सभी स्कूल प्रात: साढे सात बजे से दोपहर एक बजे तक कार्य करेंगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें