केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद जिले में 495 करोड़ रुपये के लागत से नोट पेपर फैक्ट्री का उद्घाटन किया. होशंगाबाद स्थित नोट करेंसी पेपर फैक्ट्री में अब 1000 रुपये का नोट बनेंगे.
उद्घाटन के बाद नोट पेपर की पहली खेप नासिक रवाना हो गयी. गौरतलब है कि नोट पेपर फैक्ट्री के उद्घाटन के बाद अब विदेशों से नोट पेपर आयात नही करना पड़ेगा. नयी पेपर फैक्ट्री सिक्यॉरिटी प्रिंटींग ऐंड मिटिंग कॉपरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा शुरू किए गए बैंक नोट पेपर के देशीकरण का हिस्सा है. इस नये पेपर फैक्ट्री के उद्घाटन के साथ ही देश की कागज की छपाई की कुल क्षमता 18000 टन हो जाएगी. न्यू बैंक पेपर का शिलान्यास तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुख्रर्जी ने दिसम्बर 2011 में किया था.
गौरतलब है कि, कई विशेषज्ञो का मानना था कि नोट के पेपर विदेशों से आयात होने से जाली नोट के कारोबार पर नकेल लगाना आसान नही था लेकिन अब देश में नोट पेपर के निर्माण होने से जाली नोटो पर रोक लगा पाने में आसानी होगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें