सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 मई 2015

सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को ग्लोबल संकेतों के चलते कमजोरी के साथ शुरू हुए. दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के साथ कारोबार चल रहा है. सेंसेक्स 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 65 अंक नीचे 27,579 पर कारोबार कर रहा है. वहीं 50 शेयरों का एनएसई प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ लगभग 20 अंक नीचे 8351 पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. मेटल और सरकारी बैंकों के शेयर में तेजी देखी जा रही है, वहीं, एनर्जी सेक्टर शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है.

दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन में 1.87 फीसदी, वेदांता में करीब 1 फीसदी, टाटा स्टील 0.75 फीसदी और गेल 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हुआ. इंफोसिस में 0.46 फीसदी, पीएनबी में 0.43 फीसदी और एसबीआई में 0.41 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हुआ. वहीं, गिरावट वाले दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा 2.44 फीसदी, एसीसी 1.45 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.42 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.36 फीसदी और सन फार्मा में 1.24 फीसदी की गिरावट.

प्रमुख एशियाई शेयर बाजारों में सोमवार को आई गिरावट मंगलवार को पलट गई. हांग कांग और चीन के बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं डॉलर में सोमवार की तेजी मंगलवार को कायम रही. वहीं सोमवार शाम यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. हालांकि यूरोप के कई बाजार और अमेरिकी शेयर मार्केट सोमवार को बंद रहे.

जापान को छोड़कर एशिया पैसिफिक क्षेत्र का अहम एमएससीआई इंडेक्स में 0.5 फीसदी की उछाल रहा. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई बाजार भी 0.8 फीसदी की बढ़त पर है. हांग कांग का प्रमुख हैंग सेंग इंडेक्स 1.5 फीसदी उछाल के साथ अपने सात साल के उच्चतम स्तर के नजदीक बना हुआ है. हांग कांग के बाजार में बीजिंग से निवेश की उम्मीद के बीच उछाल देखा गया. इसके साथ ही शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 1.1 फीसदी की उछाल के साथ सात साल के उच्चतम स्तर के नजदीक है. हालांकि जापान का निक्की इंडेक्स पिछले हफ्ते से जारी उछाल से पंद्रह साल के उच्चतम स्तर पर सोमवार को बंद होने के बाद मंगलवार को लगभग सपाट रहा.

कोई टिप्पणी नहीं: