कल्याणपुरा में 15 लाख के पंचायत भवन का प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने किया भूमिपूजन
झाबुआ---जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन अंतरसिंह आर्य ने आज 24 मई को ग्राम कल्याणपुरा में 15 लाख रूपये लागत से बनने वाले पंचायत भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने कहा कि कुछ ही समय में ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना अटल पेंशन योजना के लिए विशेष ग्राम सभा होगी सभी ग्रामीण योजनाओ में बीमा करवाये। ताकि दुर्घटना एवं असमय मृत्यु होने पर परिवार को भटकना ना पडे। एवं उन्हें दो लाख का सुरक्षा बीमा मिल सके। पेयजल की समस्या के लिए गाॅव के आसपास 30-40 लाख का स्टाप डेम बनवाने की घोषणा मंच से प्रभारी मंत्री ने की एवं विधायक शांतिलाल बिलवाल को कार्य स्वीकृत करवाने के लिए निर्देशित किया एवं गाॅव में 5 लाख का सीसी रोड बनाने के लिए भी मंच से घोषणा की। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि सभी ग्रामीण जन शासन की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ उठाये। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सरपंच शंकर सिंह हटिला ने किया।
अस्पताल में प्रतिदिन टेंकर खडा करवाये--प्रभारी मंत्री
- अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने दिये निर्देश
झाबुआ ----आज रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन अंतरसिंह आर्य ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने वृद्धजन वार्ड, सर्जिकल वार्ड, बर्न यूनिट, सामान्य महिला वार्ड, सामान्य पुुरूष वार्ड, चिल्डन वार्ड, पोषण पुर्नवास केन्द्र, प्रसुति वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाएॅ देखी एवं मरीजों से चर्चा की। मरीजों से पूछा कि दवाई अस्पताल से निःशुल्क मिलती है या नहीं, भोजन मिलता है। डाॅक्टर द्वारा बाजार की दवाई खरीदने को कहां जाता है क्या प्रभारी मंत्री ने मरीजों एवं उनके परिजनों से प्राप्त जवाबों से संतोष जाहिर किया। जिला चिकित्सालय में पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए एक माह तक प्रतिदिन एक पेयजल टेंकर अस्पताल में खडा करवाने के लिए ई.ई. पीएचई को प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने निर्देशित किया। अस्पताल की पेयजल व्यवस्था के स्थाई समाधान के लिए जेल में जेल बगीचे के कुए से आई पाइप लाइन को जिला चिकित्सालय तक पहुचाने के लिए ई.ई. पीएचई को निर्देशित किया। सिविल सर्जन डाॅ. कौशल को मेटरनिटी वार्ड के ए.सी.ठीक करवाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री के साथ विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल सिविल सर्जन डाॅ. कोशल, ई.ई. पीे एच ई श्री मावी सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।
विशेष ग्राम सभा कर हर व्यक्ति का बीमा करवाये-प्रभारी मंत्री
झाबुआ----विधानसभा क्षेत्र झाबुआ में आज 24 मई को उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना जीवन सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जाग्रति शिविर को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन ने कहा कि आदिवासियों की समस्याओं को समझने एवं उनका समाधान करने के लिए मुझे इस आदिवासी जिले का प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री जी ने बनाया है। गरीब आदिवासी लोग आगे आने चाहिए इसलिए विकास की योजनाएॅ शासन द्वारा चलाई गई है एवं अब जीवन की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना प्रारंभ की है। मात्र 12 रूपये वार्षिक प्रीमियम में दो लाख का दुर्घटना बीमा एवं 330 रूपये वार्षिक प्रीमियम में किसी भी प्रकार की मृत्यु पर जीवन बीमा की सौगात गरीब वर्ग के मजदुर वर्ग और हर वर्ग के व्यक्ति के जीवन की शासन द्वारा सुरक्षा दी गई है। बीमा योजनाओं में बहुत कम प्रीमियम पर 2 लाख तक का बीमा है। इन योजनाओं में अपना बीमा करवाये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को निर्देशित किया कि योजना में बीमा करवाने के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में शीघ्र विशेष ग्राम सभाएॅ करवाये जिले में विशेष ग्राम संभाएॅ आयोजित कर ग्रामीणो के बीमा करवाये जो लोग मजदूरी के लिए बाहर गये है उनका भी जिले में वापस लौटने पर इन बीमा योजनाओ में बीमा करवाये। विशेष ग्राम सभा में जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक समन्वय स्थापित कर कार्य करते हुए जिले के हर व्यक्ति का बीमा करवाये। जनप्रतिनिधि की जवाबदारी है कि अपने क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति का बीमा करवाये। माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी का ध्यान रखा है। शासकीय सेवकों को भी सम्मान जनक वेतन दिया जा रहा है। शिक्षा के लिए, सामजिक सुरक्षा के लिए कई योजनाएॅ संचालित है। अब परिवार की सुरक्षा के लिए इन बीमा योजनाओ का लोकार्पण हुआ है। यह योजना सभी अधिकारी कर्मचारी एवं आम जनता सभी के लिए है, सभी इसका लाभ ले। शासन द्वारा किसानो को कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ देने के लिए 25 मई से 15 जून तक कृषि महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवधि में भी बैंकर्स द्वारा आपके बैंक खाते भी खोले जायेगे और बीमा किये जायेगे। आप उन्हें अपना सहमति फार्म भरकर दे। इस योजना में परिवार के 18 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों का खाता खुलवाये एवं बीमा करवाये। यह योजना व्यक्तिगत है।
नवम्बर माह तक भरे जा सकते है फार्म
स्वागत उदबोधन में प्रभारी कलेक्टर धनराजू एस ने कहा कि देश के हर नागरिक एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना प्रारंभ की गई है। बीमा योजनाओं में 18 वर्ष से 70 वर्ष तक के व्यक्ति को बीमित करने की योजना है। शिविर में योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए एलडीएम प्रीतेष पाण्डे ने कहा कि इस वर्ष इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए नम्बर माह तक फार्म भरे जा सकतें है। जनजाग्रति शिविर को झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विधायक थांदला कलसिह भाभर, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद धनसिह बारिया, एसडीएम झाबुआ अम्बाराम पाटीदार, सीइओ जनपद श्री यादव सहित बैंकर्स एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री आर्य आज पेटलावद में कृषि क्रांति रथ को रवाना करेगे
झाबुआ---जिले के प्रभारी मंत्री एवं मंत्री श्रम,पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त धुमक्कड एवं अर्धधुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग मध्यप्रदश्ेा शासन अंतरसिंह आर्य जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार श्री आर्य आज 25 मई को प्रातः 10 बजे उत्कृष्ट विद्यालय प्रागंण पेटलावद में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का शुभारंभ करेगे। एवं कृषि महोत्सव के लिये कृषि क्रांति रथ को रवाना करेगे।
पत्नि बनाने के लिए किया अपहरण
झाबुआ---फरियादी रामचन्द्र पिता दिपा देवदा उम्र 48 वर्ष निवासी बडलीपाडा ने बताया कि उसकी लडकी अपने घर से गांव तरफ गई थी, आरोपी जोगडिया पिता श्यामु हटीला निवासी वडलीपाडा ने उसकी लडकी को पत्नी बनाने की नीयत से जबरन मो0सा0 पर बिठाकर भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 193/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घर मे घुस कर किया बलात्कार
झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि उसके परिवार वाले शादी में गये थे वह अपने घर पर अकेली थी आरोपी पप्पु पिता दीता निनामा निवासी नागनखेडी का आया व पानी- खाना मांगा, उसके घर में खाना लेने जाने पर पीछे से अंदर घुसकर कमर पकडकर गिरा दिया व बलात्कार किया। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 111/15, धारा 450,376,323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बुरी नियत से हाथ पकडा
झाबुआ--- फरियादिया ने बताया वह अपने पुराने घर पर दादा-दादी को बुलाने जा रही थी आरोपी हितेश उर्फ गोलु पिता किर्तनसिंग कछोटिया निवासी गडूली ने बुरी नियत से हाथ पकडा व मुंह दबाकर अश्लील हरकत की चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 112/15, धारा 354-घ (1) भादवि 11/12 ले.अप.सर.अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें