सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा क्रांति में जन-जन को भागीदार बनायें राष्ट्रीय सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि का अहसास करायें- मुख्ता़र अब्बास नकवी
- केन्द्र सरकार, प्रदेष सरकार और संगठन की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचानें मे मीडिया प्रभारी ध्वजवाहक बनें-नंदकुमार सिंह चैहान
- नरेन्द्र मोदी के विदेष प्रवास और प्रयासों से दुनिया ने भारत की धमक महसूस की- गोपाल भार्गव
झाबुआ--- शनिवार को प्रदेष भाजपा कार्यालय में आहूत प्रदेष स्तरीय मीडिया कार्यषाला में जिला भाजपा प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी एवं पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अर्पित जैन ने भाग लिया । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने कार्यषाला की जानकारी देते हुए बताया कि प्रादेषिक मीडिया कार्यषाला का पण्डित दीनदयाल परिसर भोपाल में शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि केन्द्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पिछले एक वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का दुनिया में सम्मान बढ़ा है। विष्व में विष्वास का सिलसिला आरंभ हुआ है, जिससे भारत के बारें में सकारात्मक बदलाव दुनिया के देषों में आया है। हम गर्व के साथ इस तथ्य को जन-जन तक पहुंचायें जिससे आम भारतीय का मस्तक गर्व से ऊंचा हो सके। उन्होनें कहा कि पिछले 10 वर्षों में जहां भारत की रेटिंग घट गयी थी, निवेष बंद हो चुका था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका, चीन, जापान जैसे औद्योगिक क्षितिज पर पहुुंचे देषों में जाकर मेक इन इंडिया की गर्जना की और उन देषों को भारत में आने का निमंत्रण दिया। इससे विष्व में संदेष गया कि भारत में विकास की एक अभिनव क्रांति आयी है। श्री नकवी ने कहा कि कांगे्रस अपनी हीन ग्रंथि के कारण इन उपलब्धियों को पचा नहीं पा रही है। सामंती मानसिकता और लूट की लाॅबी में जो दिल्ली में गठजोड़ बना है वह तरह-तरह की अफवाहें फैलाकर गुमराह करना चाहती है, लेकिन हमें जन-जन को जमीनी वास्तविकता से अवगत कराना है। संपर्क, संवाद और समन्वय की जिम्मेदारी पार्टी के मीडिया कर्मियों को निर्वाह करना है। मीडिया का समाज पर तत्काल और स्थाई इम्पेक्ट पड़ता है। उन्होनें कहा कि जिन मुद्दों को लेकर नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में जनता के बीच गये थे, उन पर हमनें पहल की है। भ्रष्टाचार, घोटाले और लूट पर अंकुष लगाया है। पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने काॅमनवेल्थ गेम्स के साथ ही लूट पर्व आरंभ कर दिया था लेकिन श्री मोदी सरकार के अवतरित होते ही सत्ता के गलियारों से दलालों की दुकानें बंद हो चुकी है। राजनेताओं और नौकरषाहों के बीच जो लोग दलाली करते थे उनका लाईजनिंग बिजनेस तालाबंदी का षिकार हो चुका है। हमनें घरेलू और वैदेषिक मोर्चा पर नाकामियों के निषान मिटा दिये है, दुनिया की प्रभावी मैग्जीन टाईमस और इकाॅनोमिकस ने मोदी सरकार के बारें में जो टिप्पणियां लिखी है, उनमें बताया गया है कि भारत विष्व की सबसे सषक्त अर्थव्यवस्था होगी और 2016 में दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अग्रणी बनेगी। देष की साख की पहचान दुनिया में बदल चुकी है। मुख्तार अब्बास नकवी ने यूपीए सरकार की विफलताओं पर प्रकाष डालते हुए कहा कि उसनें उदारवाद के नाम पर देष को उधारवाद में फंसा दिया, देष को मंदी के भंवर में फंसा दिया गया, जिससे भारत के बारें में दुनिया के देषों का विष्वास डगमगा गया। मंहगाई 13 प्रतिषत का अंक पार गई। नरेन्द्र मोदी सरकार ने कुषलतापूर्वक उसे 3 प्रतिषत पर कैद कर दिया है, दुनिया में भारत के प्रति विष्वास जगा है। भारत की सकारात्मक छवि बनी है। अपने शपथ ग्रहण समारोह में दक्षिण एषिया के पड़ौसी देषों को आमंत्रित करनें का जोखिम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उठाया था, जो विष्वास का सेतु बन चुका है। उन्होनें कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी किसानों के नेता बनने का ढांेग करते है, लेकिन वे सत्तू और सूप में फर्क नहीं जानते। श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी का किसान परस्त होना उनका एक ढांेग है जो किसानों के प्रति क्रूर मजाक है। उन्होनें कहा कि यूपीए सरकार में जहां रूपया कंगाल हो रहा था, आज भारत का रूपया सषक्त हुआ है और डाॅलर कमजोर हुआ है। दुनिया में जब पेट्रोल के भाव घटते थे, यूपीए सरकार भाव बढ़ा देती थी, लेकिन एनडीए सरकार के दौरान यदि एक रू. लीटर पेट्रोल घटा है तो सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए दो रू. लीटर की राहत दी, जिससे देष-विदेष का भारत का इकबाल ऊंचा हुआ है। उन्होनें मीडिया कर्मियों का आव्हान किया कि वे विकास पर्व को लेकर सीना तानकर जनता के बीच जायें और राष्ट्रीय सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि में जन-जन को भागीदार बनायें। सोषल सिक्युरिटी और इकोनाॅमिक सिक्युरिटी की जो क्रांति नरेन्द्र मोदी सरकार की देन है उसकी जनता को सुखद अनूभूति करायें। उन्होनें मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान की जनोन्मुखी नीतियों की चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेष का सौभाग्य है कि उसे ऐसा सहज, सरल संत मुख्यमंत्री सुलभ हुआ है। इस संयोग का पूरा-पूरा लाभ जनता को दिलायें।
सत्तू और सूप में राहुल बाबा फर्क नहीं समझते
मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां मीडिया कार्यषाला में बिहार के किसान कांगे्रसी कार्यकर्ता की आप बीती बताते हुए कहा कि किसानों के मसीहा बननेे वाले राहुल गांधी का ढोंग किसानों की समझ में आ गया है। जब बिहार के किसान कार्यकर्ता ने राहुल से मिलकर उन्हें सत्तू भेंट किया तो राहुल जी ने यह कहकर कार्यकर्ता के उत्साह पर घड़ो पानी डाल दिया कि सत्तू का सूप बन जाता है। उन्होनें कहा कि आजादी के 65 वर्षों तक कांगे्रस ने किसानों को हाषिये पर डालकर रखा। आज सैनिकों के खैरख्वाह बन रहे है जबकि उनके कार्यकाल में पूर्वोत्तर में चीनी आक्रमण के समय फौज के पास न तो ड्रेस थी, न ही ठंड से बचने का साजो-सामान और न ही असला-बारूद था। आज एक रेंक एक पेंषन की बात करते है, पैंसठ सालों तक क्यों नहीं की। सत्ता से बेदखल कर दिये गये तो किसान-जवान याद आने लगे। आज किसान-जवान जो समस्याएं भुगत रहे है, वह कांगे्रस की अदूरदर्षिता की देन है। सत्ता में रहते कांगे्रस उपेक्षा की और सत्ता के मद में मस्त रही। अब किसान, जवान की चिंता की नौटंकी करके कांगे्रसी जख्मों पर नमक छिड़क रहे है। प्रादेषिक मीडिया कार्यषाला की अध्यक्षता करते हुए प्रदेष अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चैहान ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है, हमें इसके प्रति सदैव संवेदनषील रहना है। मीडिया के मिजाज को समझते हुए मीडियाकर्मी अपने आचार-व्यवहार को संवेदनषील बनायें और सजगता के साथ कार्य करें। प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चैहान ने भारतीय पत्रकारिता के इतिहास से मीडिया कर्मियों को अवगत कराते हुए कहा कि समाचार-पत्रों ने आजादी के दौरान नव-जागरण का संदेष देकर जनता को जागृत किया और आजादी के लिए एकजुट होने का मंच दिया। उन्होनें कहा कि 21वीं सदी संवाद की सदी है। हमें संचार माध्यमों का समुचित उपयोग कर जनता में चेतना जगाना है, जिससे वह उपलब्ध सुविधाओं का, केन्द्र सरकार की योजनाओं और राज्य सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ उठा सकें। समुचित जानकारी देकर हम उन्हें योजनाओं की सफलता में भागीदार बनायें। उन्होनें मीडिया प्रभारियों का आव्हान किया कि वे अपनी भूमिका का सजगता का निर्वाह करें। मीडिया का कार्य पूरी तत्परता की अपेक्षा करता है, किसी भी रेलगाड़ी से यात्री की प्रतीक्षा की उम्मीद नहीं की जाती, उसी तरह हमें समयषीलता के साथ मीडिया की आवष्यकताओं को ध्यान में रखते हएु उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों, वैचारिक दर्षन और सरकार की नीतियों से लगातार रूबरू कराते रहना है। उन्होनें प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रिाॅनिक मीडिया, सोषल मीडिया और डिजीटल मीडिया का समुचित उपयोग करनें में अग्रसर होने का आग्रह किया। उन्होनें कहा कि एक वर्ष में नरेन्द्र मोदी सरकार ने देष में सकल घरेलू उत्पाद को जिस तरह बढ़ाया है, वह उल्लेखनीय उपलब्धि है और जनता तक इसकी जानकारी होना चाहिए। उन्होनें कहा कि भारत-बांग्लादेष के बीच 41 वर्षों से सीमा संधि प्रतीक्षा कर रही थी, लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने इसे आनन-फानन में संवैधानिक संषोधन लाकर पूर्ण किया है, जिसका लाभ देष को मिलेगा। सीमा संधि को लंबित रखनें में कांगे्रस अपना वोट बैंक तलाषती थी और देष की सुरक्षा के साथ समझौता करती रही। इस संधि के बाद गौ-वंष की तस्करी रूकेगी और घुसपैठियों की आवाजाही पर नकेल लग जायेगी। उन्होनें कहा कि नरेन्द्र मोदी ने विदेषों से कालाधन लाने के लिए कठोर कानून लाकर चुनावी घोषणा को पूर्ण किया है। हमें केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों को तथा पार्टी के वैचारिक दर्षन को जनकल्याण पर्व और महासंपर्क अभियान के दौरान जन-जन तक पहुंचाना है। 26 मई से 30 मई तक जनकल्याण पर्व प्रदेष में आयोजित किया जायेगा, जिसमें केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली, श्रीमती सुषमा स्वराज, सुरेष प्रभु, नरेन्द्रसिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत, मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान सहित प्रदेष के पदाधिकारी सभाओं, रैलियों में भाग लेंगे और प्रदर्षनियां आयोजित की जायेगी। इन अवसरों को उपलब्धियों में बदलना मीडिया कर्मियों की जिम्मेदारी होगी।
मीडिया समाज को दिषा देने में सक्षम- श्री गोपाल भार्गव
मीडिया कार्यषाला को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हमें मीडिया के प्रभाव को तीन स्तरों पर आंकना होगा, राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय स्तर। जिला मीडिया कर्मियों को स्थानीय स्तर पर सत्त जागरूकता का परिचय देना होगा, क्योंकि केन्द्र और राज्य सरकार के प्रति एंटी इनकमबेंसी का ज्वार आंचलिक स्तर से उठता है, जिसके लिए क्षेत्रीय निकाय की भूमिका असरदार होती है। इसलिए मीडिया प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सजगता का परिचय दें। खबरों की प्रमाणिकता बनायें रखनें की आवष्यकता रेखांकित करते हुए श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि आज जहां प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रिाॅनिक मीडिया जन अवधारणा को प्रभावित करते है, वहीं माउथ पब्लिसिटी का भी अपना स्थान है। हमें संवाद, संपर्क और समन्वय स्थापित कर इस स्तर पर सदैव जागरूक रहना होगा। सूट-बूट की सरकार का जुमला परोसकर कांगे्रस ने गरीबों का मजाक उड़ाया है, गोपाल भार्गव ने कहा कि कांगे्रस के लिए फटे कपड़े पहने हुए व्यक्ति ही किसान की पहचान है। क्योंकि कांगे्रस किसी को खुषहाल देखना गवारा नहीं करती। हमें कांगे्रस की कमजोरी से जनता को वाकिफ करना है। उन्होनें कहा कि नरेन्द्र मोदी ने विदेष यात्राएं कर विदेषों में भारत के उदय का संदेष दिया है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। कांगे्रस अपनी विफलताओं पर परदा डालने के लिए विदेषी दौरों के काम की मूल्यांकन की ओछी बात करती है, नरेन्द्र मोदी ने विदेषों में भारत में इकबाल बुलंद होने और प्रगति के नये सौपान की दहलीज पर पहुंचनें का संदेष देकर भारत की सवा अरब जनता का मान बढ़ाया है। हमें जनता को अपनी उपलब्धियों की जानकारी देकर उसमें नया विष्वास पैदा करनें की आवष्यकता है, इसलिए मीडिया प्रभारी हमेषा अपडेट रहें और सरकार तथा संगठन के अच्छे कामों को जन-जन तक पहुंचानें के लिए मीडिया की सेवाओं का भरपूर लाभ उठायें। साथ ही आवष्यक है कि मीडिया प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में संचार माध्यमों से जुड़ें कर्मियों के प्रति संवेदनषील और जबावदेह के रूप में पेष आये। कार्यषाला के सफल आयोजन के लिए प्रदेष प्रवक्ता विजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और मीडिया प्रभारीजन से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर जनकल्याण पर्व और महासंपर्क अभियान की सफलता के अनुरूप वातावरण बनानें में जुट जायें। कार्यषाला का संचालन करते हुए प्रदेष संवाद प्रमुख डाॅ. हितेष वाजपेयी ने सदस्यता महाअभियान की सफलता, महासंपर्क अभियान के कुषल संचालन और जन-कल्याण पर्व को हृदयग्राही और प्रभावी बनानें में मीडिया कर्मियों की भूमिका को विस्तार से परिभाषित किया । केन्द्रीयमंत्री श्री नक्वी, एवं प्रदेषाध्यक्ष नन्दकुमारसिंह चैहान से मीडिया प्रभारी ने जिले के भ्रमण के लिये अनुरोध किया श्री नक्वी ने सहमति जताते हुए इसके लिये कार्यक्रम निर्धारित करने की बात कहीं । झाबुआ जिले के मीडिया प्रभारी के कार्य की समीक्षा में भी प्रसंषा की गई ।
नपा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी मंत्री से भेंट कर आवासीय जमीन के लिये किया अनुरोध ।
झाबुआ । जिले के भ्रमण पर आये प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य को सोमवार को सर्कीट हाउस पर नगरपालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुषील बाजपेयी के नेतृत्व में आवेदन प्रस्तुत किया जाकर उन्हे आवासीय प्रयोजन के लिये रतनपुरा में जमीन अलाट किये जाने के लिये अनुरोध किया गया । नपा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुषील बाजपेयी द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, मंडल भाजपा अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी की उपस्थिति में प्रभारी मंत्री को नगरपालिका के कर्मचारियों को 1988 में आवास नीति के तहत आबण्टित रतनपुरा स्थित सर्वे क्रमांक 09 रकबा 0688 नपा कर्मचारियों के लिये प्रस्तावित होकर इसे आवासीय प्रयोजन के लिये आबंटन की प्रक्रिया की गई थी । प्रभारी मंत्री ने नपा कर्मचारी संघ द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर सौहाद्रपूर्ण चर्चा कर अपनी टीप के साथ नगपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया को आवेदन सौप का आवेदनानुसार त्वरित कार्यवाही करने के लिये कहा है। कम्रचारी संघ ने मंत्री जी एवं भाजपा पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
नेषनल हाईवे की दुर्दषा को लेकर सांसद ने गडकरी को लिखा पत्र
झाबुआ---इन्दौर अहमदाबाद नेषनल हाई वे की जर्जर हालक को दुरूस्त करने के लिये सांसद दिलीपसिंह भूरिया द्वारा केन्द्र एवं प्रदेष सरकार को बार बार लिखे जाने के बाद भी इस महत्वपूर्ण राजमार्ग की दुर्दषा अभी तक यथावत बनी रहने के लिये सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने सोमवार को पुनः केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी को पत्र लिखा है जिसमें सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने जिक्र किया है कि आपने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 59 इन्दौर-अहमदाबाद 4 लेन का निर्माण कार्य माह सितम्बर 2015 तक पूर्ण करा दिये जाने का आश्वासन दिया था । किन्तु मुझे अत्यन्त खेदपूर्वक यह निवेदन करना पड रहा है कि मेरे द्वारा प्रधानमंत्री को दिनांक 16 फरवरी 2015 की मध्यरात्री मंे इस मार्ग के माछलिया क्षेत्र में अधुरे निर्माण कार्य के कारण यात्री बस के 200 फीट गहरी खाई में गिर जाने से 9 व्यक्तियो की दर्दनाक मृत्यु घटना स्थल पर हो जाने, 44 व्यक्तियो के गंभीर रूप से जख्मी हो जाने और अनेको परिवारो के निराश्रित हो जाने की घटना का उल्लेख करते हुए 17 फरवरी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि आपके मंत्रालय में विशेष सेल का गठन किया जाकर इस मार्ग के अधुरे निर्माण कार्य को समयबद्व कार्यक्रम के अनुसार पूर्ण कराया जावें । श्री भूरिया ने मंत्री गडकरी को लिखा है कि यह पत्र आपके मंत्रालय को प्रधानमंत्री कार्यालय से भेजे जाने ओर इस संबंध में समय-समय पर आपको तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रीजी को पत्र लिखे जाने के बावजूद आज तक इस मार्ग के अधुरे निर्माण कार्य को पूरा करवाने के संबंध में कोई ठांेस कार्यवाही नही हुई है और राजमार्ग का अधुरा कार्य उसी स्थिती में है । श्री भूरिया ने पत्र मे लिखा है कि वर्षाकाल अनकरीब है तथा इस मार्ग पर अनिर्मित पुल-पुलियाओ और उनके आसपास छोडे गये डायवर्सन अत्यन्त खराब स्थिती में है जिससे वर्षा ऋतु में भंयकर दुर्घटनाएॅ घटित होने की संभावनाएॅ बनी हुई है। विभिन्न बैंकर्स द्वारा भारत सरकार की ग्यारन्टी के अभाव में मेसर्स आई.वी.आर.सी.एल. लिमिटेड को पर्याप्त वित्तीय सहायता उपलब्ध नही करवाये जाने के कारण वर्ष 2013 से अभी तक एक इंच भी रोड का निर्माण कार्य नही हो सका है । राज्य सरकार द्वारा भी पूर्व के मार्ग पर मेंटनेंस नही किये जाने के कारण पुराना रोड भी जर्जर होकर उपयोग के योग्य नही रह गया है । देश में प्रजातांत्रिक शासन व्यवस्था के अंतर्गत हमारा यह संवैधानिक दायित्व है कि क्षैत्र की आम जनता को आवागमन की पर्याप्त बुनियादी सुविधाएॅ उपलब्घ कराई जावें । किन्तु सुशासन के वादो के बावजूद हमने गत 4 वर्ष के लम्बे समय से आम जनता को दुर्धटना में मरने और दुरह जीवन यापन करने के लिए लावारिस हालत में छोड रखा है । श्री भूरिया ने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया है कि व्यापक जनहित में इस राजमार्ग के कार्य को आपके मंत्रालय में विशेष सेल गठित कर एवं भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ग्यारन्टी पर बैंक से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पूर्ण कराया जावें ।
नवोदय विधालय आंवटन के लिए सांसद ने लिखा प्रदेष के मुख्य सचिव को पत्र
झाबुआ---प्रदेष के मुख्य सचिव अण्टोनी डिसूजा को जवाहर नवोदय विद्यालय के लिये आबंटन भेजने की मांग करते हुए सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने पत्र लिखा है कि जिला झाबुआ मे केन्द्रीय मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग की संख्या को ध्यान मे रखते हुवे वर्ष 2009 मे जिले की थांदला तहसील मुख्यालय पर जवाहर नवोदय विद्यालय प्रारम्भ करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी तद्नुसार अस्थाई परिसर थांदला के वागडिया फलिया स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय मे संचालित किया जा रहा है जहा कक्षा 6 टी से 10 वी तक कुल 192 विद्यार्थी अघ्ययन कर रहे है। विद्यालय के स्थायी भवन के निर्माण हेतु जिला प्रषासन द्वारा ग्राम मछलईमाता तहसील थांदला मे 30 एकड शासकीय भूमि का चयन किया जाकर आवंटन हेतु प्रस्ताव शासन को भेजे गये थे किन्तु पांच वर्ष की लम्बी अवधि व्यतीत हो जाने पर भी आज दिनांक तक सरकार से आवंटन आदेष प्राप्त नही हुये है । इस कारण विद्यालय के संचालन मे अनेक कठिनाइया आ रही है। सांसद के पत्रानुसार पूर्व मे मुख्यमंत्री को गतवर्ष 17 सितम्बर को इस सबंध मे एक पत्र भी भेजा गया था संबधित अधिकारियो से टेलीफोन पर चर्चा भी की है किन्तु कोई सकारात्मक कार्यवाही की जाना ज्ञात नही हुआ है। श्री भूरिया ने अनुरोध किया है कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थीयो के व्यापक हित मे व्यक्तिगत ध्यान देकर वाछिंत आवंटन आदेष शीघ्र जारी किया जावे ।
पण्डित नेहरू की पूण्यतिथि मनाएगी कांगेस
झाबुआ---पुर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की 52 वीं पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाई जाकर पण्डित नेहरू को स्मरण कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया जावेगा । 27 मई बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रातः 11 बजे देश के महान राष्ट्र नेता को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया हैैं। । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, सहित,पुर्व विधायक गण जनप्रतिनिधि गण ब्लाक कांग्रेस षहर कांग्रेस महिला कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई,किसान कांग्रेस एवं विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेगे सभी ब्लाक मुख्यालयांे पर भी कांगे्रस कमेटियों द्वारा पूण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिला कांग्रस ने सभी कांग्रेसजनों से इस कार्यकम शामील होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
आज काला दिवस मनाएगी कांग्रेस- मोदी सरकार की विफलताओं पर विरोध मे निकालेगी रैली
झाबुआ---मोदी सरकार के एक वर्षीय कार्यकाल पूरा होने पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज 26 मई को काला दिवस मनाया जावेगा । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता,जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, जिला महामंत्री हेमचंद डामोर, जितेन्द्रप्रसाद अगिनहौत्री एवं प्रवक्ता हर्ष भटृ ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण स्थानीय राजवाडा चैक पर प्रातः 11 बजे एकत्रित होगें तथा कालीपट्टी बांध कर रैली के रूप में नगर के प्रमुखमार्गो से होते हुए जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहूंचेगें ।तथा अपना विरोध प्रदर्षन करेगें । श्री महेता ने बताया कि रैली में युवाओं द्वारा पेट्रोल डीजल के भावों में बेतहाषा बढोत्तरी को लेकर विरोध स्वरूप साईकिल रैली भी निकाली जावेगी तथा पोस्टर बैनर्स के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करावेगें । श्री मेहता ने बताया िकइस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया प्रदेष कांग्रेस महामंत्री एवं जिला प्रभारी मुजीब कुर्रेषी , विधायक जितू पटवारी, सहित अन्य प्रादेषिक नेतागण विषेष रूप से उपस्थित होकर रैली में सहभागी होगें । श्री मेहता के अनुसार रैली के प्ष्चात जिला कांग्रेस की विषेष बैठक का आयोजन भी किया गया है जिसमें 2 जून को महूं में अभा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहूल गांधी के दौरे पर आने पर झाबुआ जिले से अधिक सं अधिक संख्या में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भेजने के लिये अन्तिम रूप दिया जावेगा । साथ ही प्रेस कांफ्रेस का आयोजन भी इस अवसर पर किया जावेगा । समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को इसमे आमंित्रत किया जावेगा । जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मेहता,डा. विक्रंात भूरिया, बण्टू अग्निहौत्री, सेवादल संयोजक राजेष भटृ,युवाकांग्रेस अध्यक्ष आषीष भूरिया,एनएसयुआई जिलाध्यक्ष विनय भाबर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा सहित समस्त ब्लाक अध्यक्षगण एवं विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारीयों ने इस रैली को सफल बनाने की अपील की है ।
370 गाॅवो में जायेगे कृषि क्रांति रथ, पेटलावद में प्रभारी मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
झाबुआ---प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन श्री अंतरसिंह आर्य ने आज पेटलावद में उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित कृषि महोत्सव कार्यम में कृषि क्रांति रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ गाॅव-गाॅव धुमकर कृषि संबंधी जानकारी देगा। जिले के 6 ब्लाकों के 370 गाॅवों में कृषि क्रांति रथ 25 मई से 15 जून तक भ्रमण करेगा। कृषि महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने कहा कि कृषि क्रांति रथ के साथ एक तकनीकि दल भी भ्रमण करेगा जो किसानो को खेती संबंधी उन्नत तकनीको की जानकारी देगा। किसानो की मांगो, समस्याओं का समाधान करेगा एवं किसानो के खेतो की मिटटी का परीक्षण कर साॅइल हेल्थ कार्ड दिये जायेगा। किसान को यह बताया जाएगा कि उसे अपने खेत में किस प्रकार की और कितनी मात्रा में खाद डालनी है। जैविक खेती की ओर किसानो को अग्रेषित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। किसान के लाभो में वृद्धि करने के लिए हर तरह का तकनीकी सहयोग कृषि क्रांति रथ में उपस्थित दल द्वारा दिया जाएगा। कृषि क्रांति रथ के भ्रमण के दौरान राजस्व विभाग, विद्युत मण्डल पशु चिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग स्वास्थ्य विभाग के शासकीय सेवक भी भ्रमण कर विभाग से संबंधित सेवाएॅ ग्रामीणो को देगे। हर गाॅव में कृषि क्रांति रथ का स्वागत आनाज से किया जाएगा एवं स्वागत में प्राप्त अनाज आंनवाडी केन्द्र पर बच्चों के सुपोषण के लिए दिया जाएगा। कार्यक्रम को सांसद श्री दिलीपसिंह भूरिया ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस. ने दिया। कार्यक्रम की रूपरेखा उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी ने बताई कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
हितग्राहियों को दिया सोयाबीन बीज कीट
कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों द्वारा किसानो को सोयाबीन बीज कीट, किसान केडिट कार्ड एवं अन्य हितलाभ का भी वितरण किया गया। जिले के झाबुआ एवं राणापुर ब्लाक में विधायक शांतिलाल बिलवाल ने, थांदला एवं मेघनगर में कलसिंह भाभर ने एवं रामा में सांसद श्री दिलीपसिंह भूरिया ने कृषि क्रांति रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
12 रूपये में 2 लाख का बीमा, योजनाओं में बीमा करना बने जन आंदोलन -प्रभारी मंत्री
झाबुआ---विधानसभा क्षेत्र पेटलावद में आयोजित प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जाग्रति शिविर को संबोधित करते हुए सांसद श्री दिलीपसिंह भूरिया ने कहा ग्रामीणजन शराब का त्याग करे कुरीतियों को छोडकर शराब और कुरीतियों पर होने वाले खर्च को बचाकर बैंक में जमा करे उससे आपका विकास होगा। प्रधान मंत्रीजी की इन बीमा योजनाओं में अपना बीमा करवाये ताके परिवार की सुरक्षा हो सके। मात्र एक बीडी के बिण्डल की लागत से भी कम में सालभर के लिए 2 लाख का बीमा सरकार द्वारा किया जा रहा है। अपना बीमा करवाये एवं जीवन को सुरक्षित करे। सांसद श्री भूरिया ने कहा कि खवासा में यूरिया उर्वरक बनाने के लिए 7 करोड लागत का कारखान लगेगा इससे आसपास के लोगो को रोजगार मिलेगा। थांदला में कृषि महाविद्यालय भी बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के लिए आज 25 मई को पेटलावद में आयोजित जनजागृति शिविर को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन ने कहा कि गरीब आदिवासी लोग आगे आने चाहिए इसलिए विकास की कई योजनाएॅ शासन द्वारा चलाई गई है राज्य बीमारी सहायता योजना में कैंसर, हार्ट, वाल्व इत्यादि का इलाज शासन द्वारा करवाया जा रहा है। स्कूली बच्चों को किताब, गणवेश एवं साइकिल मुफ्त में दी जा रही है। अपने बच्चों को पढाये और अपना विकास करे। तथा शासन ने अब जीवन की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना प्रारंभ की है। मात्र 12 रूपये वार्षिक प्रीमियम में दो लाख का दुर्घटना बीमा एवं 330 वार्षिक प्रीमियम में किसी भी प्रकार की मृत्यु होने पर जीवन बीमा की सौगात हर वर्ग के व्यक्ति के लिए शासन द्वारा दी गई है। बीमा योजनाओं में बहुत कम प्रीमियम पर 2 लाख तक का बीमा है। इन योजनाओं में अपना बीमा करवाये। शासन द्वारा किसानो को कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ देने के लिए 25 मई से 15 जून तक कृषि महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवधि में भी बैंकर्स द्वारा आपके बैंक खाते भी खोले जायेगे और बीमा किये जायेगे। आप उन्हें अपना सहमति फार्म भरकर दे। इस योजना में परिवार के 18 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों का खाता खुलवाये एवं बीमा करवाये। यह योजना व्यक्तिगत है। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में शीघ्र विशेष ग्राम सभाएॅ होगी आप सभी जनप्रति निधि ग्रामीणो के बीमा करवाये जो लोग मजदूरी के लिए बाहर गये है उनका भी जिले में वापस लौटने पर इन बीमा योजनाओ में बीमा करवाये। विशेष ग्राम सभा में जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक समन्वय स्थापित कर कार्य करते हुए जिले के हर व्यक्ति का बीमा करवाये। जनप्रतिनिधि की जवाबदारी है कि अपने क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति का बीमा करवाये। स्वागत उदबोधन में प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस ने कहा कि देश के हर नागरिक एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना प्रारंभ की गई है। बीमा योजनाओं में 18 वर्ष से 70 वर्ष तक के व्यक्ति को बीमित करने की योजना है।
नवम्बर माह तक भरे जा सकते है फार्म
शिविर में योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए एलडीएम श्री प्रीतेष पाण्डे ने कहा कि इस वर्ष इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए नम्बर माह तक फार्म भरे जा सकतें है। कार्यक्रम में एसडीएम श्री जाधव थांदला, सीईओ जनपद श्री रावत सहित बैंकर्स एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
दीवार तोडकर की नगदी सहीत ढेढ किलो चांदी की चोरी
झाबुआ--- फरियादी बहादुर पिता बुचा उर्फ बापु उम्र 20 वर्ष निवासी मोरडुंगरा ने बताया कि अज्ञात 3 बदमाश ने उसके घर की दीवार तोडकर अंदर रखी चांदी की साकली 500 ग्राम, दो चांदी के कटोरे 500 ग्राम, दो चांदी के कडे 500 ग्राम, चांदी की चुडिया व नगदी 30,000 रू0 चुराकर ले गये। थाना मेघनगर में अप0क्र0 113/15, धारा 458,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वाहन दुर्घटना में मोत
झाबुआ---फरियादी भारतसिंह पिता बापू राठौर उम्र 50 वर्ष निवासी बरझर थाना आजादनगर ने बताया कि वाहन क्रमांक एमपी-9 एमजी 0654 का चालक अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व रमण पिता बापू की मोसा0 को टक्कर मार दी, जिससे रमण की मृत्यु हो गयी। थाना कोतवाली में अप0क्र0 365/15, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अग्नी दग्धा की ईलाज के दोरान मोत
झाबुआ---फरियादी प्रदीप पिता मेसू भुरिया, उम्र 24 वर्ष तैनात जिला चिकित्सालय झाबुआ ने बताया कि मृतक वीरजी पिता तिवनासिंह, उम्र 39 वर्ष निवासी मकोडिया को जलने के कारण सीएच झाबुआ में भर्ती करवाया गया था। ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। थाना थांदला में मर्ग क्र0 31/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें