झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 मई 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मई)

असामान्य कद काठी के धिरज व पुजा बंधे परिण्य सुत्र मे

jhabua news
झाबुआ---कहते हे जोडिया स्वर्ग मे बनती हे। उपर वला हर इंसान के जन्म के साथ उका जीवन साथी भी तय कर देता हे भले  ही वह महाराश्ट्र के डोंडाइचा षहर के छाजेड परिवार के दो सगे भाई हो जिनकी लम्बाई समान्य से कही अधिक कम हे। दोनो ही भाईयो की लम्बाई 3,6 फिट हे। परिवार वाले इनके भविश्य को लेकर चिंतित थे। 11 साल पहले बडे भाई विकास छाजेड को उसकी जीवन संगीनी राखी मीली जिसकी लम्बाई 3,3 फिट हे आज विकास की उम्र 38 व राखी की उम्र 36 हे इनका एक पुत्र हिमांषु 9 वर्श का हे जो की कद काठी मे पुरी तरह सामन्य हे छाजेड परिवार इसे कुदरत का करिष्मा कहता हे। इसी छाजेड परिवार के दुसरे पुत्र एम काम तक पढे व षेयर ब्रोकर का काम करने वाले धिरज का विवाह सोमवार को झाबुआ जिले के कल्याणपुरा के सुराणा परिवार की बी काम तक पढी पुजा सुराणा 28 वर्श के साथ समपन्न हुआ पुजा की लम्बाई 3,2 फिट हे । 

ये कहना हे इनका---
पुजा बचपन से ही चंचल व मिलनसार हे परिवार की सबसे लडली बिटिया हे कुदरत ने हमे जेसी भी बिटिया दी उसे हमने जी जान से बडा किया मे लोगो से अनुरोध करता हु कि अपनी बेटीयो का लालन पालन जी जान से करे क्योकि बेटी हे तो कल हे।-- पिता ---प्रविण सुराणा

मेने तो बेटी को बेटा मान कर बडा किया हे वह हमारे व्यापार की राईट हैड हे उसकी कमी परिवार मे महसुस होगी आखीर बेटी परायाधन होती हे।  माता---पुर्णिमा सुराणा

मोदी सरकार ने एक साल में विष्व में देष के सम्मान को बढाया
  • कई कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से विकास का मार्ग हुआ प्रषस्त- दिलीपसिंह भूरिया
  • केन्द्र सरकार की पहली वर्ष गांठ पर सांसद भूरिया ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी ।

jhabua news
झाबुआ---प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में केन्द्र की एनडीए सरकार  का गरीमामय एक वर्ष का कार्यकाल आज पूरा हुआ है । मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार के एक साल के कार्यकाल की सबसे बडी उपलब्धि यह रही है कि देष तेजी से विकास के मार्ग की और प्रषस्त हुआ है, कांग्रेसी सरकार के राज में घपले होते रहे है तथा चर्चित होते रहे है जबकि मोदी जी के कार्यकाल में एक भी पैसे का भ्रष्टाचार एवं घपला नही हुआ है । विदेषों में हमारे देष की साख बढी है । भ्रष्टाचार एवं भाई भतीजावाद पूरी तरह खतम हो चुका है तथा एक भी बात इस प्रकार की सामने नही आई है । संसद में अनेक जनहितैषी कानून बनाये गये है । 44 सालों से लटका हुआ बंगलादेष सीमा विवाद नरेन्द्रमोदी की सरकार में नया कानून पारित होते ही निराकृत हो गया हॅै । भूमि अधिग्रहण बिल को कानूनी मान्यता देने की प्रक्रिया अन्तिम पडाव पर है । भूमि अधिग्रहण कानून से किसानों को अधिकाधिक लाभ दिलानें की सरकारी योजना हैं। एक साल की अवधि में देष विकास के मार्ग पर उत्तरोत्तर प्रगतिपथ पर अग्रसर हो रहा है । उक्त बात मंगलवार को स्थानीय सर्कीट हाउस में प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिये आयोजित पत्रकार वार्ता में रतलाम झाबुआ के सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने मोदी सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर पत्रकारों से मुखतिब होते हुए कहीं । प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में केन्द्र में एनडीए सरकार के एक साल की अवधि पूरा होने पर जिला भाजपा द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद भूरिया के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेषदुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामा ताहेड, उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष विजय नायर, मण्डी उपाध्यक्ष बहादूर हटिला, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, बबलू सकलेचा, इरषाद खान, अर्पित जैन, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे । जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने पत्रकारवार्ता मे पधारे सभी मीडिया प्रमुखों एवं पत्रकारों का स्वागत करते हुए उनका परिचय करवाया । उन्होने मेदीजी के एक वर्ष के प्रधानमंत्री के कार्यकाल के सफलता पूर्वक पूर्ण होने के संबंध में इस प्रकार की पूरे प्रदेष में प्रेस वार्ता आयोजन की जानकारी दी । जिले के प्रभारीमंत्री अंतरसिंह आर्य द्वारा इसी कडी में जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए सभी से सहयोग की अपेक्षा की । सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने प्रेस वार्ता में कहा कि  जिले में जहां जहां तालाब बने है वहां सिंचाई का रकबा बढा है और इन क्षेत्रों ने बंपर फसले लेकर आर्थिक गा्रफ बढाया है तथा यहां से पलायन भी नही हुआ है । तालाब निर्माण हो या स्कूल कालेजों का निर्माण या रेल्वे लाईन या विकास के लिये किसी उद्योग की स्थापना का सवाल है, इसके लिये जमीन की जरूरत पडती है और सरकार किसानों को चारगुना मुआवजा देकर जमीन का क्षेत्रीय विकास में उपयोग करेगी । श्री भूरिया ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता से विमुख हो जाने के बाद कांग्रेस पानी से बाहर पडी मछली की तरह तडफ रही है, कांग्रेस कभी भी विकास नही चाहती है । नरेन्द्र मोदी ने 18 देषों की यात्रायें करके भारत का स्वाभिमान एवं सम्मान बढाया है तथा मधुर मैत्री संबंध स्थापित किये है । श्री भूरिया ने आगे कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में रतलाम झाबुआ आलीराजपुर क्षेत्र में भी  मेडीकल कालेज, ईंजिनियरींग कालेज,  सेंट्रल स्कूल आदि खोलने की प्रक्रिया की है और आगे भी विकास की प्रक्रिया सतत जारी रहेगी । सांसद भूरिया के अनुसार इन क्षेत्रों एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर भी खोले जारहे है ।  झाबुआ जिले के गा्रमीण आदिवासी का गुजरात से गहरा रिष्ता है और मोदी जी ने जिस तरह गुजरात को विकसित किया है वैसा ही इस अंचल में भी विकास दिखाई देगा । रेल्वे लाईन के लिये झाबुआ जिले को 100 करोड एवं आलीराजपुर जिले को 40 करोड के आबंटन की बात कहते हुए सांसद भूरिया ने कहा कि इन्दौर दोहद रेल्वे लाईन तथा छोटा उदयपुर धार रेलवे लाईन के लिये केन्द्र ने कार्य शुरू करने के लिये आबंटन दे दिया है । श्री भूरिया के अनुसार इन्दौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग  की जर्जर हालत को लेकर  केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी को पत्र लिखा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी  से भी इसे लेकर ध्यान मे लाया गया है । प्रदेष की षिवराज सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओं अभियान, 1रूपये किलो गेहू,चावल एवं नमक की योजनाओं का विस्तार से वर्णन करते हु इसे गरीबों के लिये कल्याणकारी बताया । श्री भूरिया ने कहा कि भाजपा के केन्द्र एवं प्रदेष की सरकार विकास के नाम पर बनी है एवं वह ईमानदारी से लोगों का विकास एवं भलाई चाहती है । विधानसभा,लोकसभा,पंचायत,नगरीय चुनावों के निपट जाने के बाद सरकार अब जनकल्याण के सभी कार्यो को तेजी से संचालित करके विकास का मार्ग प्रषस्त करेगी । श्री भूरिया ने कहा कि भाजपा ने सदस्यता अभियान पूर्ण करने के बाद अब घर घर जाकर संपर्क कर लोगों से व्यक्तिगत भेंट करके केन्द्र एवं प्रदेष की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से बताया । पत्रकारों को उन्होने कांग्रेस के द्वारा काला दिवस मनाये जाने पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि सत्ता से दूर होने के बाद खिजियाकर सत्ता के लिये मछली की तरह तडफ रही है। उनहोने जिले में एग्रीकल्चर कालेज एवं इंजिनियरींग कालेज खोले जाने के लिये आवंटन मिल जाने,  गोद लिये गये गा्रम रावटी एवं पिटोल के विकास रेल्वे लाईन, षराब बंदी, 6टवी अनुसूचित के प्रावधानों  प्रधानमंत्री जनधन योजना, महंगाई की बढोत्तरी, मेघनगर में केमिकल फेक्टरियों के द्वारा प्रदूषण आदि को लेकर भी जवाब दिये । श्री भूरिया ने सभी मीडिया से आवहान किया कि वे शासन की कल्याणकारी योजनाओं को अमली जामा पहिनाने के लिये अपनी प्रखर भूमिका का निर्वाह करें ।

कांग्रेस ने मनाया काला दिवस एवं ‘किसान एवं जन विरोधी’ दिवस

jhabua news
झाबुआ---आज बुधवार को मोदी सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने को जिला कांगे्रस ने विफलताओं और असफलता का कार्यकाल बताते हुए इस दिन जिला मुख्यालय पर किसान एवं जनविरोधी एवं काला दिवस मनाया । अपने एक वर्षीय कार्यकाल में ही मोदी सरकार चारों खाने चित्त दिखाई दे रही हैं 100 दिनों में महंगाई समाप्त करने, देश में लगभग 500 लाख करोड़ का कालाधन वापस लाने, धारा 370 समाप्त करने, समान नागरिक कानून लागू करने, राम मंदिर का निर्माण करने, सीमा पर दुश्मनों को मुंह तोड़ जबाव देने जैसे कई वायदे किये थे, किंतु मोदी सरकार को एक वर्ष पूर्ण हाने जा रहा है, ये गंभीर और महत्वपूर्ण वायदे लगभग काफूर होते दिखाई दे रहे हैं। उल्टे इन वायदों के विपरीत बढ़ती हुई महंगाई ने आमजनों, किसानों और गरीबों का जीना दूभर कर दिया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि कर आम नागरिकों व परिवारों की कमर तोड़ दी है।जिला कांग्रेस के सैकडों की संख्या में आज प्रातः 11 बजे स्थानीय राजवाडा चैक पर पहुंचे वहां उन्होने काली पटटी बांध कर भाजपा की मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल का विरोध किया गया राजवाडा मे एक सभा का भी आयोजन किया गया । इस सभा को सम्भोदित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं जिला प्रभारी मुजीब कुरैशी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहां कि भाजपा के लोग अपनी एक वर्ष की उपलब्धी गिनाने के लिए झुठे गुणगान करने में लगे हुए है। मोदी सरकार ने एक साल में क्या किया इसकी पूरी जानकारी देने का कार्य जनता के समक्ष कांग्रेसपार्टी कर रही है।किसानों को अन्न का भाव नहीं मिल रहा है,मोदी सरकार ने वादा किया था कि विदेशों से कालाधन लायेगें तथा प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 15 लाख जमा करवायेगें किन्तु आज तक 15 पैसे भी किसी केखाते में जमाहुए है। जो देश की गाडी कमाई विदेशों को भेट स्वरूप दी जा रही है जबकि देश में पैसों के अभाव में कई जनहितैषी योजनाएं अर्धरमें अटकी पडी है।रूपयों का दिनों दिन अमूल्यन होता जा रहा है। तथा अर्थ व्यवस्था भी डगमगाने लगी है।उन्होने कहां कि मोदी नेपूरे वर्ष विदेशी दौरे किये तथा अपने साथ न तो किसान व न आम जन को लेगये अपितू बडे बडे अडानी जैसे उघोगपतियों को उनके व्यापार में बढोत्तरी करने के लिये ले जाकर जनता के लिए कोई भलाई नहीं की है।भारतीय जनतापाटी हर कार्य में फैल हुई है।भाजपा केवल चुनावी जुमले देनाजानती है। किन्तु जनता से किये हुए वादे पूरे करने में उनकी कोई रूची नहीं हे।भाजपा के नेतागण जिले में सटटा एवं अपराधिक कार्यो में सलंग्न है पुलिस के पास पूरा रेकार्ड है जनता को भी इसकी पूरी जानकारी है किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होना संदेह को जन्म देता है। इस अवसर विशेष अतिथि राउ विधायक जीतू पटवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापंम का घोटाला तो जगजाहिर है तेल अनाज पेट्रोल डीजल ,दालों में बेहताशा वृद्वि ने आमजनों की कमर ही तोड दी है। भूमी अधिग्रहण काकाला कानून आदिवासी एंव गरीब तबको की रोजीरोटी छिनने वाला कानून बना है हम लोग विधानसभा स्तर पर भी  पूर जोर विरोध करने में लग है।सोनिया जी एवं राहूल जी नेतृत्व में पूरे देश मे काला कानून का सडक से संसद तक विरोध किया जा रहा है। भाजपा ने छोटे व्यापारी एवं युवाओं किसानों व आदिवासी से जो झुठे वादे किये थे उसे निभाने मेंपूरी तरह विफल रही है।उन्होने क्षेत्रिय सांसद दिलीपसिंह भूरिया द्वारा लोकसभा में राहूल गंाधी पर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि दिलीपसिंह की कालगुजारीया पुरे क्षेत्र में जगजाहिर है तथा उनका गृह क्षेत्र भी पुरे देश में बदनाम है।दिलीपसिंह भूरिया बार बार पलटी खाते रहे हे वे क्या आदिवासी एवं क्षेत्र का विकास करेगें उन्होने कहा कि कांतिलाल भूरिया द्वारा किये गये कार्यो का आधा कार्य भी दिलीपसिंह भूरिया कर लेगें तो वे मान उन्हे मान जायेगें।उन्होने कहां कि कांतिलाल भूरिया आदिवासीयों के सर्वमान्य नेता है जिन्होने इस क्षेत्र का नाम पूरे देश एवं विदेशों में गौरान्वितकिया है।आने वाले समय में कांतिलाल भूरिया पुनः इस क्षेत्र से विजय होगें और देश सेवा करेंगें। जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि दालों के भाव आसमान पर है सब्जीयों के भाव आसमान पर ,पेट्रोल डीजल के भावों में बेहताशा वृद्वि, विघुत बिलो में वृद्वि तो फिर प्रदेश मंें अच्छे दिन कहां ? उन्होने कहा कि सरपंचों के अधिकार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वििजयसिंहजी ने दिलाये थे वे सब छिन लिये गये है सरपंच केवल नाम मात्र के रह गये है उन्हे कोई अधिकार नहीं है । बीआरजीएफ का पैसा नहीं मिल पा रहा है शासन की लगभग 11 योजनाएं बन्द पडी है ,युवा रोजगार के लिए भटक रहे है। माता बहनें को पानी के लिए 2कि.मी. तक पानी लाना पड रहा है। भाजपा के नेता अपने अपने घरों एवंपरिवार मंे हेण्डपंप खनन करवा रहे है जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर कोई अमल नहीं हो रहा है ऐसे में भाजपा की उपलब्धियां बेमानी है। युवा नेता डां विक्रांत भूरिया ने कहा कि मोदी जी ने एक साल में केवल विदेश यात्रा ही कि है किसानों की फसलें चैपट हो गई कई स्थानों पर किसान आत्महत्या कर रहे है किन्तु केन्द्र एवं राज्य सरकार ने इसकी सुध नहीं ली है एवं प्रभावितों को कोई साहयता उपलब्ध नहीं कराई। इसके पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को पूरी तरह नाकाम बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आमजनों के लिए कोई कार्यनहीं किया है जो भी कार्य किये है वे केवल पुजीपंतियों के व्यापार को बढावा देने के लिए किये है।उन्होने जनता से किये गये वादों कोपूरी तरह से भुला दिया है।आमजनता अच्छे दिनों की बांट जोहते जोहते थक चुकी है अब जनता को भाजपा की कथनी एवं करनी का अन्तर समझ गये है।इसी लिये जिला कांग्रेस ने आज काले दिवस के रूप में भारतीय जनता पार्टी के केन्द्र शासन के विरोध में काला दिवस मनाया है। इस अवसर पर सरदारपुर पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल थांदलापूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया पेटलावद पूर्व विधायक वालसिंह मेडा,जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव युकानेता आशिष भूरिया , जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्य रूपसिंह ,कैलाश डामोर नगर पंचायत अध्यक्ष रानापुर एवं विनय भाभर एवं हेमचन्द्र डामोर आदि ने भी सम्बोधित किया। ज्ञापन दिया- सभा के पश्चात प्रदेश कांग्रेस महामंत्रीमुजीब कुरैशी, जिलापंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता के नेतृतव में कांग्रेस पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण हाथों मंे काली पटटी बाध्ंा कर कांग्रेस पार्टी के झण्डे एवं शासन विरोधी तख्तीयां लेकर विशाल जुलुस के रूपमुख्य मार्गो से होते हुएं कलेक्टोरेट पहुंचे वहां पर पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्वीधरना प्रर्दशन कर नारे बाजी की गई तथा राज्यपाल के नाम उपजिलाध्यक्ष श्री अली को ज्ञापन सौपा गया ।ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने किया। अन्त में सभी का आगंतुकों एवंअतिथियों एवं मिडियाकर्मीयों का आभार जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने माना।

अतिवृष्टि एवं बाढ से निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक 8 जून को

झाबुआ---जिला स्तर पर बाढ एवं अतिवृष्टि कि स्थिति में विभिन्न विभागों द्वारा पूर्व तैयारियाॅ एवं बचाव व उपाय के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में 8 जून 15 को टी.एल.बैठक के पश्चात कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कि गई है। बाढ एवं अतिवृष्टि के बचाव के संबंध में शासन से प्राप्त चैक लिस्ट अनुसार अपने विभाग की कार्य योजना प्रस्ताव की एक प्रति में बैठक पूर्व कलेक्टर कार्यालय को भेजने तथा नियत दिनांक को बेैठक में कार्य योजना की समीक्षा हेतु उपस्थित रहने के लिए संबंधित विभागों के प्रमुखो को आदेशित किया गया है।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएं

jhabua news
झाबुआ---आज शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी कलेक्टर धनराजू एस. ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में देवीसिंग पिता जोखा निवासी डूगलापानी तहसील झाबुआ ने भूमि का सीमाकंन करवाने के लिए आवेदन दिया विक्रम यादव निवासी थांदला ने कृषि विभाग द्वारा दिये गये ड्रीप सिंचाई सिस्टम की अनुदान राशि कृषि विभाग द्वारा प्रदाय नहीं किये जाने की शिकायत की। गांव उमरादरा एवं परनाली जनपद मेघनगर के ग्रामीणो ने वन भूमि का पट्टा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। गोबरिया पिता बदिया निवासी डूगरालालू तहसील झाबुआ ने आग से नष्ट हुई मक्का की फसल का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। नानसिंह पिता नाथिया निवासी उमरिया दरबार तहसील झाबुआ एवं मानसिंग पिता अम्बाराम निवासी देवली तहसील पेटलावद ने इंन्दिरा आवास योजना में आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। नंदू पिता सोमजी निवासी ग्राम दौलतपुरा तहसील पेटलावद ने रोजगार सहायक द्वारा कपिलधारा योजनांतर्गत अनियमितता किये जाने की शिकायत की। रेवचंद पिता दितियां निवासी जुनवानिया बडा तहसील थांदला ने अधूरे पडें सार्वजनिक कूप को पूर्ण करवाने एवं मजदूरों व मशीन मालिको को भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। कलावती बाई पति शंकरसिंह निवासी पेटलावद ने नवीन माध्यमिक विद्यालय बालक पेटलावद में भृत्य के पद पर पदस्थ करवाने के लिए आवेदन दिया। फरू पिता हिगरू निवासी रंगपुरा तहसील झाबुआ ने पत्नी ोि मिलने वाली पेंशन बंद हो जाने की शिकायत की एवं पेंशन पुनः प्रारंभ करवाने के लिए आवेदन दिया रूपाली पति अजय बारवासा निवासी पेटलावद ने सफाईकर्मी पद पर नियुक्ति करवाने के लिए आवेदन दिया। सुरेश पिता रामा निवासी बखतपुरा पारा तहसील झाबुआ ने प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुए मकान का मुआवजा दिवाने के लिए आवेदन दिया। गिरिजा बाई निवासी समोई तहसील राणापुर ने पुलिस विभाग में नौकरी कर रहे पुत्रों द्वारा मारपीट करने एवं प्रताडित करने की शिकायत की।

जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक की तिथि संशोधित

झाबुआ---जिला सर्तकता एवं मुल्यांकन समिति की बैठक 27 मई को आयोजित की जानी थी। अपरिहार्य कारणों से बैठक की तिथि बढाकर अब 6 जून को प्रातः 11.00 बजे सभाकक्ष कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की जावेगी।

27 मई को 6 ब्लाको के 18 गाॅव में जाएगा रथ

झाबुआ---जिले में 25 मई से कृषि महोत्सव प्रारंभ हो रहा है। कृषि महोत्सव 25 मई से 15 जून तक चलेगा। इस दौरान कृषि क्रांति रथ प्रतिदिन हर ब्लाक में 3 ग्रामों में भ्रमण करेगा एवं एक गाॅव में रात्रि विश्राम करेगा। जिले के 6 ब्लाक के 18 गाॅव में यह रथ प्रतिदिन जाएगा। यह रथ 27 मई को झाबुआ ब्लाक के देवझीरी, मोहनपुरा एवं गडवाडा में भ्रमण करेगा एवं गडवाडा में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम हीडी बडी,ढोचका, एवं छापरी रणवास में भ्रमण करेगा एवं ग्राम छापरी रणवास में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक रानापुर के ग्राम अगेरा, छापरखण्डा एवं भौरकुण्डिया में भ्रमण करेगा एवं ग्राम भौरकुण्डिया में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम सेमलिया नारेला, नहारपुरा एवं भेरूगढ में भ्रमण करेगा एवं भेरूगढ में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक पेटलावद में ग्राम मोईवागेली, पारेवा एवं झावलिया रल्यावन में भ्रमण करेगा एवं झावलिया में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक मेघनगर में ग्राम देदला, मोखडा एवं खालखण्डवी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम खालखण्डवी में रात्रि विश्राम करेगा।

 मर्ग का प्रकरण दर्ज
   
झाबुआ--- फरियादी धुमसिंह पिता गल्ला भूरिया, उम्र 58 वर्ष, निवासी रोटला ने बताया कि मृतक बापू पिता धुमसिंह भूरिया, उम्र 35 वर्ष, निवासी रोटला, उधारी के पैसे देने वालसिंह के घर गया था, जहां से दिनेश पिता गुलाबसिंह के घर शराब पीने गये व वापस घर आ गया। कुछ देर बाद बापू की मृत्यु हो गयी। थाना कालीदेवी में मर्ग क्र0 16/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पानी मे डूबने से मोत

झाबुआ---फरियादी मलिया पिता पिदीया डामोर उम्र 45 वर्ष निवासी कयडावद बडी ने बताया कि जितेन्द्र पिता मलिया डामोर, उम्र 12 वर्ष, निवासी कयडावद की कुएं में नहाने गया था नहाते समय पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी। थाना झाबुआ में मर्ग क्र0 34/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: