झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 मई 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 मई)

पंडित जवाहर लाल नेहरू की 52 वीं पूण्यतिथि मनाई

jhabua news
झाबुआ ---देष के पूर्व प्रधान मंत्री पडित जवाहरलाल नेहरू की 52 वी पूण्यतिथी आज बुधवार को स्थानीय जिला कांग्रेस कमीटी झाबुआ पर अपरान्ह 11.30 बजे से मनाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता थे । अतिथियों एवं कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा स्व.पंडित नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर नमन किया गया । उपस्थित सभी सदस्यों नें श्रृद्धा-सुमन अर्पित करते हुए अपनी-अपनी श्रृद्धांजली अर्पित की । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने संबोधित करते हुए कहा की स्व.नेहरूजी ने राष्ट्र के विकास में महती भूमिका निभाई । वे देष की आजादी के बाद प्रथम प्रधान मंत्री बने थे। श्री नेहरू के सामने राष्ट्र को एक जूट करने कि चुनौतियां थी। जिसे उन्होने सहयोगियों के साथ मिलकर राष्ट्र के उत्थान के साथ ही आधुनिक भारत के निर्माण में  तथा पंचषील का सिद्धांत लागू करके विष्वषांति की पहल की थी ।  लोक सभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीष भूरिया ने नेहरू जी से प्रेरणा लेकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। उन्होने कहा कि देष में पहली बार किसानों के लिये  बडी जल परियोजनायें लागू करने के साथ ही औद्योगिकरण की दिषा में नेहरू जी के योगदान के कारण ही आज देष 21 वीं सदी मे प्रवेष कर पाया है । वे एक परिपक्व लेखक भी रहे है उनकी कृति डिस्कवरी आफ इण्डिया विष्व की ख्यातिप्राप्त सन्दर्भ साहित्य में अग्रणी है। प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने नेहरू जी को स्वतंत्र भारत के निर्माता बताते हुए व षांति दूत नेहरू को श्रृद्धांजली देते हुए कहा कि उन्होने भारत के राज्यो के पुनर्गठन के रास्ते में उभरी हर चुनौतियों में का समझदारी पूर्वक सामना करा, नेहरूजी ने ने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्व पूर्ण भूमिका अदा की,। उन्होने योजना आयोग का गठन किया तथा विज्ञान और औद्योगिकी को अंगीकार कर देष के विकास को प्रोत्साहित किया उनकी नितीयों के कारण देष में कृषि और उद्योग का नया युग का सूत्रपात हुआ । महामंत्री जितेन्द्र अग्निहौत्री ने नेह रूजी को युगपुरूष बताते हुए कहा कि उन्होने देष के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप  में देष को नई दिषा दी जिससे देष की दषा मे आमूलचुल बदलाव आया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए  हर्ष भट्ट ने पण्डित जवाहरलाल नेहरू के जीवन वृत पर प्रकाष डाला । इस अवसर पर जिला महामंत्री हेमचंद डामोर, पूर्व जनपद अध्यक्ष षंकरसिंह भूरिया,ख्ुामानभाई,गौरव सक्सैना,विजयभाबर,पियूषबंसोड, प्रषांतबामनिया,वसीम सैयद, अब्दूल इनायतषेख, संदीप, जयसिंह मसार, धर्मेन्द्र मच्छार, अमरा डामोर,पपप्ुा भाबोर मानू डामोर, अरूणमकवाना,कैलाष बारिया, पेमा भाबर, आदि सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी  एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

रखा गया दो मिनट का मौन
आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ के डायरेक्टर वं कांग्रेस नेता मानसिंह मेडा के अनुज बल्लु मेंडा का आज बडौदा गुंजरात में उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो जाने से जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्री मेडा के निधन का समाचार मिलते ही समुचे कांग्रेसीजनों के साथ ही क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई । बल्लु मेडा क सहत व्यक्तित्व के धनि होकर सीधे साधे वे मिलनसार आदिवासी नेता के रूप  में पूरे अंचल में विख्यात थे ।  पुर्व कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, कलावती भूरिया, निर्मल मेहता, आषीष भूरिया,हर्ष भटृ, आचार्य नामदेव,जितेन्द्र अग्निहौत्री,हमेचंद डामोर आदि ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मीयषांति की प्रार्थना करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनायें व्यक्त की है।

पोलिथिन प्रतिबंध का किया स्वागत

jhabua news
झाबुआ---मध्यप्रदेष हाईकोर्ट के निर्णय के अनुपालन में मध्यप्रदेष की षिवराजसिंह सरकार द्वारा आगामी 1 जून से पूरे प्रदेष में पोलिथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिये गये निर्णय का नगर की समाजसेवी संस्थाओं ने इसे ऐतिहासिक एवं जन कल्याणकारी निर्णय बताते हुए इसे जनहित मे उठाया गया कदम बताया है । नगर की समाज सेवी एवं धार्मिक संस्थाओं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के नीरजसिंह राठौर, राजेष नागर, यषवंत भंडारी, रोटरी क्लब, रोटरेक्ट क्लब, सुदामा मंडल,जीव दया मंडल, थांदलागेट मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि पोलिथिन पर प्रतिबंध लगाने से जहां जमीन की उर्वरा षक्ति बढेगी वहीं शहरों कस्बो की नालियां चैक होने से मुक्ति मिलेगी तथा गाय आदि पशु जो पोलिथिन से काल कवलीत होते रहे है उनकी जान बचाने में भी यह प्रतिबंध काफी कारगार सिद्ध होगा । इसी के साथ समाज सेवी संस्थाओं ने ग्रिन ट्रीब्यूनल द्वारा  डीजे पर प्रतिबंध लगाने के लिये शासन को भेजे गये प्रस्ताव का भी स्वागत करते हुए कहा गया है कि इससे निष्चित ही आम जनों को ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी तथा लोगों को मानिसक रूप् से सुकुन मिल सकेगा ।

28 मई को कृषि अधिकारियो द्वारा 6 ब्लाको के 18 गाॅव में कृषि संबंधि तकनिकी जानकारी किसानो को दी जाएगी

झाबुआ---जिले में 25 मई से कृषि महोत्सव प्रारंभ गया है। कृषि महोत्सव 25 मई से 15 जून तक चलेगा। इस दौरान कृषि क्रांति  रथ प्रतिदिन हर ब्लाक में 3 ग्रामों में भ्रमण करेगा एवं एक गाॅव में रात्रि विश्राम करेगा। जिले के 6 ब्लाक के 18 गाॅव में यह रथ प्रतिदिन जाएगा। यह रथ 28 मई को झाबुआ ब्लाक के उमरी, पिलियाखंदान एवं कुशलपुरा में भ्रमण करेगा एवं कुशलपुरा में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम आम्बा, पलासडी एवं बावडी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बावडी में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक रानापुर के ग्राम ढोल्यावाड, भोडली एवं बन में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बन में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम नौगावा, कुकडीपाडा, तलावडा एवं में भ्रमण करेगा एवं तलावडा में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक पेटलावद में ग्राम पारेवा, मोहनकोट एवं रताम्बा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम रताम्बा में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक मेघनगर में ग्राम कुडला, पंचपिपलीया एवं छायन में भ्रमण करेगा एवं ग्राम छायन में रात्रि विश्राम करेगा। कृषि क्रांति रथ के साथ एक तकनीकि दल भी भ्रमण करेगा जो किसानो को खेती संबंधी उन्नत तकनीको की जानकारी देगा।  किसानो की मांगो, समस्याओं का समाधान करेगा एवं किसानो के खेतो की मिटटी का परीक्षण कर साॅइल हेल्थ कार्ड दिये जायेगा। किसान को यह बताया जाएगा कि उसे अपने खेत में किस प्रकार की और कितनी मात्रा में खाद डालनी है। जैविक खेती की ओर किसानो को अग्रेषित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। किसान के लाभो में वृद्धि करने के लिए हर तरह का तकनीकी सहयोग कृषि क्रांति रथ में उपस्थित दल द्वारा दिया जाएगा। कृषि क्रांति रथ के भ्रमण के दौरान राजस्व विभाग, विद्युत मण्डल पशु चिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग स्वास्थ्य विभाग के शासकीय सेवक भी भ्रमण कर विभाग से संबंधित सेवाएॅ ग्रामीणो को देगे।

मिशन इन्द्रधनुष का तृतीय चरण 7 से 15 जून तक

jhabua news
झाबुआ---मिशन इन्द्रधनूष में सात बीमारियों से बचाव के लिए सात टीके लगाकर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस मिशन के अंतर्गत 0-2 वर्ष तक के नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सभी टीके लगाये जायेगे। ईंट भटटों स्लम एरिया निर्माण साइट इत्यादि को इस दौरान विशेष फोकस किया जाएगा। चार चरण मे होने वाले मिशन इन्द्रधनूष का तृतीय चरण 7 से 15 जून तक होगा । 

घर-घर जाकर बतायेगे टीकाकरण का लाभ
मिशन इन्द्रधनुष के लिए माइक्रोप्लान बनाया गया है। माइक्रोप्लान के सेशन जहां होने है वहां जिस दिन जिस समय में टीकाकरण होना है वहां भीली भाषा में मुनादी करवाई जाएगी एवं दो दिन पूर्व से ही गाॅव में माईकिंग करवाई जाएगी। आशा के क्षेत्र में सभी छूटे हुए बच्चों/गर्भवती महिलाओं को टीके लगवाने का उत्तरदायित्व आशा एवं एएनएम है। टारगेट बच्चों एवं गर्भवती माताओं को सशेन के दिन घर घर जाकर बुलाकर लाये। टीकाकरण कार्ड सभी स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुॅच जाये यह सुनिश्चित करे। सभी बच्चो की टीकाकरण कार्ड में पूर्ति की जाये। महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर समन्वय से कार्य करे ब्लाक स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक करके कार्य योजना बना ले। लोगो को बताने के लिए लोकल एवं अच्छी भाषा का उपयोग करे। बच्चे को टी.बी, माता, टिटेनस से बचाने के लिए टीका लगाया जाएगा। अपने बच्चे को बूथ पर लाये और टीका लगाकर बीमारियों से बचाये टास्क फोर्स की बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस. ने उक्त निर्देश दिये। आयोजन का प्रचार-प्रसार करने के लिए पंच सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाये। आज 27 मई को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुई। टास्क फोर्स की  बैठक में सीएमएच ओ डाॅ. अरूण कुमार  शर्मा, प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. बर्वे डब्ल्यूएचओ के डाॅ. चारण, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा सहित बी.एम.ओ. एवं टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित थे।

कु. आशा के व्ही.एस.डी के उपचार के लिये 90 हजार स्वीकृत

झाबुआ---म0प्र0मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना अंतर्गत कु. आशा पिता गोपाल गामड उम्र 06 वर्ष निवासी ग्राम बेगनबर्डी तहसील पेटलावद जिला झाबुआ के व्ही.एस.डी का इलाज करवाने के लिए अस्पताल के एस्टीमेट अनुसार 90 हजार राशि स्वीकृत की गई है। इलाज के लिए राशि गोकुलदास हास्पिटल डाॅ. सर्जु प्रसाद मार्ग इंन्दौर 452001 को दी गई है।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 28 मई को

झाबुआ---जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत पलासडोर जनपद पंचायत थांदला में 28 मई 2015 गुरूवार को आयोजित किया जावेगा। शिविर में जन समस्याओं का निकराकरण मौंके पर ही किया जाएगा एवं अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। 

दो लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ---जिले के तहसील थांदला में कुवें में डुबने से मकना पिता मंगलीया एवं अजय पिता सिसका की मौत हो गई थी। उनके वैध वारिसो को एक-एक लाख की आर्थिक अनुदान राषि कलेक्टर झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई है। मृतक मकना पिता मंगलीया निवासी ग्राम सुजापुरा थांदला के वैध वारिस में उसकी पत्नि श्रीमति हिमा एवं मृतक अजय पिता सिसका कटारा निवासी ग्राम छापरी थांदला के वैध वारिस में उसके पिता सिसका कटारा को 1-1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उक्त राषि तत्काल वितरित करने के आदेष कलेक्टर ने दिये है।

बहला फुसला कर किया बलात्कार 
       
झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह वनरक्षक का फार्म डालने गयी थी जहां पर नितिन स्टूडियों के बाहर आरोपी शाबीर पिता मुबारिक खान निवासी पिपलोनकला जिला आगर एवं अन्य 01 मिले तथा आरोपी ने बहला फुसलाकर कार में बिठाकर पत्नी बनाने की नीयत से सिमरोल जिला इंदौर ले गये, जहां किराये के मकान में आरोपी शाबीर बलात्कार करता रहा। दिनांक 25.5.15 को पीडिता मौका पाकर भाग गयी व परिजन को घटना बताई। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 114/15, धारा 366,376,506,34 भादवि एवं 3(1)11,3(2)05 एससी/एसटीएक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: