झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 मई 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मई)

प्रभारी मंत्री से पारा मे जल संकट दुर करने की मांग की

पारा---गत दिनो जिले के प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री व घुमक्कड जाती विमुक्त मंत्री अंतरसिह आर्य को पारा नगर की विकराल जल समस्या के निदान के लिए नगर के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कटारा व अंकित जेन ने भाजपा के जिला अध्यक्ष शेलेश दुबे व छितुसिह मेडा के सोजन्य से सर्किट हाउस मे भेट कर ज्ञापन सोपा व दस हजार से अधिक की आबादी वाले क्षेत्र की जल समस्या का स्थाई हल करने की मांग की।

धमोई तालाब हे समस्या का हल---पारा क्षेत्र मे सबसे बडा तालाब धमोई का हे जोकि मात्र 8 किलो मिटर की दुरी पर हे इस की जल संर्वधन क्षमता 255 क्युबिक घनमीटर हे जिससे कई गांवो को सिचंाई क ेजल उपलब्ध करवाया जाता हे वही पुरे वर्श भर यहा से 25 किमी दुर जिला मुख्यालय झाबुआ को जल प्रदाय कर झाबुआ वासीयो की प्यास बुझाई जाती हे। बावजुद इस के तालाब के मुह पर बेठा पारा नगर आज तक प्यासा हे।पुर्व मे भी पारा नगर को धमोई तालाब से जल दिये की मांग उठती रही हे पर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियो ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया नही पंचायत ने नगर के लिए स्थाई जल समस्या का हल खोजने मे रूची दिखाई जिससे आज यह समस्या मुह फाडे खडी हे।

धमोई पारा पाईप लाईन बिछाने कि मांग--- ज्ञापन मे प्रभारी मंत्री से यह मांग कि गई हे कि मात्र 8 किमी की पाईप लाईन बिछाने पर इस क्षेत्र के ग्राम झुमका व रातीमाली सहीत पारा नगर को इस संकट से मुिक्त दीलाई जा सकती हे।प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने जनहित के इस मूद्दे पर गंभीरता पुर्वक विचार कर पीएचई के कार्यपालन यंत्री को प्रस्ताव तेयार कर अग्रीम कार्यवाही हेतू भेजने का आदेश दिया।

दिया सुझाव---घमोई से पारा पाईप लाईन बिछाने मे खर्च आने वाली राशी का एक फिसदी अंशदान सहयोग राशी ग्राम पंचायत पारा को जमा करवाने की टीप भी तत्काल लिखकर अग्रिम कारवाही हेतु दी। साथ ही मार्ग मे आने वाले गांव झुमका व रातीमाली को भी इस पाईप लाईन से जोडने का सुझाव दिया।
        
ये कहना हे इनका-- इस मामले मे सिचाई विभाग को चिटठी लिख कर उनसे अनुमति लेकर पाईप लाईन का सर्वे करवा कर फिल्टर प्लांट सहीत प्राक्लन सरकार को भेजेगे।थोडा समय लेगेगा। : जितेन्द्र मावी, मुख्य कार्यपालन यंत्री, पीएचई झाबुआ

नाम संकीर्तन के साथ निकाली प्रभातफेरी, नाम जाप, दीपयज्ञ,महाआरती में शामील हुए श्रद्धालु
  • समारोह पूर्वक मनाया गायत्री जयंती पर्व

jhabua news
झाबुआ---मोक्षदायिनी मां गंगा के पावन अवतरण दिवस गंगा दषहरा के अवसर पर गुरूवार को कालेज मार्ग स्थित गायत्री षक्ति पीठ पर मां गायत्री का जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा-भावना के साथ मनाया गया । गायत्री शक्ति पीठ पर इस अवसर पर दिन भर के लिये आध्यात्मिक आयोजन किया गया । मंदिर के ट्रस्टी घनष्याम बैरागी एवं श्रीमती नलिनी बैरागी ने गायत्री जयंती के महत्व को बताते हुए कहा कि आज गंगा दषमी के पावन अवसर पर पूरे विष्व में गायत्री परिवार द्वारा  गायत्री माता का जन्मोत्सव एवं युग निर्माण योजना के प्रवर्तक पंण्डित आचार्य श्रीराम शर्मा का प्रयाण दिवस पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जारहा है । इसी कडी में प्रातः 5 बजे से गायत्री परिवार के सदस्यों ने स्थानीय राजवाडा चैक से प्रभातफेरी का आयोजन किया जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया । नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई प्रभातफेरी नाम संकीर्तन करती हुई गोपाल कालोनी स्थित गोपाल मंदिर होकर षक्तिपीठ पर इसका समापन किया गया । प्रातः 6-30 बजे से गायत्रीषक्ति पीठ पर अखण्ड जप का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें बडी संख्या में गायत्री आराधकों ने जपयज्ञ में भाग लिया ।  इस अवसर पर षक्तिपीठ में भगवान महाकांल का विधि विधान से अभिषेक कर मां गंगा के अवतरण के अवसर पर षिवजी की पूजा अर्चना की गई तथा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार भी किया गया । पण्डित घनष्याम बैरागी ने गायत्री जयन्ती के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि जिस तरह मां गंगा ने आज ही के दिन षिवजटा से प्रकट होकर पूरे विष्व के कल्याण के लिये धरती पर अवतरण किया तथा पापो का क्षय किया उसी तरह आज ही के दिन मां गायत्री का प्राकट्य भी मनो मालिन्यता को दूर करके सदभाव, एवं शांति का संदेष देता है । गायत्री मंत्र अपने आप में एक विराट स्वरूप है तथा मा गंगा की तरह ही मन के आन्तरिक विकारों को स्वच्छ वं निर्मल बनाती है । गायत्री जयंती के अवसर पर सायंकाल को गायत्री षक्तिपीठ पर विषाल दीपयज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में नगरवासियों एवं श्रद्धालुओ पण्डित श्रीराम आचार्य के प्रयाण दिवस के अवसर पर दीपयज्ञ में भाग लेकर आहूतियां प्रदान की । सांयकालीन महाआरती में भी लोगों ने सहभागिता की तथा प्रसादी का लाभ प्राप्त किया । इस अवसर पर सुरेष निगम प्रकाषडावर, अंबरिष त्रिवेदी, के के वर्मा,श्री लस्करी, श्री के केषर्मा श्रीमती मनोरमा डावर, सुधा त्रिवेदी, रूकमणीवर्मा, किरण निगम सुश्री जमुना सांकला, नलीनी बैरागी, श्रीमती सुधा जोषी आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।

पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने एसपी से कई मुद्दो पर की चर्चा 

झाबुआ---गुरूवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में  कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने नवागत पुलिस अधीक्षक आबिदखान से सौजन्य भेंट की । श्री भूरिया के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, उपाध्यक्ष प्रकाष रांका एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे । नवागत पुलिस अधीक्षक श्री खान को  पूर्व सांसद भूरिया ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध शराब तथा गोवंष के अवैध परिवहन को रोकने , जिलें मे पर्याप्त पुलिस व्यवस्था करने तथा रानापुर थाने में विगत दिनों पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ भाजपा नेताओं के द्वारा किये गये दुव्र्यवहार तथा प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी कोई ठोंस कार्यवाही अभी तक नही होने एवं झाबुआ में थाने के सामने स्थित गोपालम भवन में क्रिकेट सटृा के प्रकरण में दर्ज आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर न्यायालय में अभियोजन पत्र प्रस्तुत करने तथा झाबुआ की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिषा में चर्चा कर के अलावा पारा में पुलिस चैकी के बारे में भी चर्चा करते हुएव वहां पुलिस थाना स्वीकृत होकर जमीन भी अलाट हो जाने के बाद भी पुलिस चैकी षुरू नही होने पर कार्रवाही का अनुरोध किया । श्री भूरिया ने इसके अलावा अन्य कई क्षेत्रीय मुद्दो पर भी चर्चा कर उनका निराकरण करने लिये उनसे सहयोग की अपेक्षा की । नवागत पुलिस अधीक्षक श्री खान ने प्रतिनिधि मंडल की इन बातों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया ।

गौवंष के अवैध परिवहन को लेकर पूर्व केन्द्रीयमंत्री भूरिया ने भाजपा सरकारों को लिया आडे हाथ 
  • भाजपा के नेता लगे हुए वसूली करने में 

झाबुआ---गौ माता के नाम पर राजनैतिक रोटिया सेंकने वाली राजस्थान, मध्यप्रदेष एवं गुजरात सरकार प्रतिबंध होने के बाद भी गौंवंष के अवैधानिक रूप  से परिवहन होने तथा गुजरात के कत्लखानों में समाज की श्रद्धा के प्रतिक गायों की बेरहमी से होरही हत्याओं को रोकने में पूरी तरह नाकारा सिद्ध हो रही है । गौ-गंगा के नाम पर लोगों को भ्रमित करके वोट लेने वाली इन राज्य सरकारों की नाक के नीचे पुलिस,प्रषासन एवं बिचैलियों की मिली भगत के चलते सीमावर्ती राज्यों में झाबुआ जिले से प्रतिदिन अवैध रूप  से गायों को कटने के लिये परिवहन किया जारहा है और भाजपा सरकार के नुमाइंदे आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हु है । उक्त आरोप पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने गुरूवार को लगाते हुए कहा है कि यदि गौवंष के अवैध परिवहन को नही रोका गया तो अपने आप को हिन्दुओं का हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार के विरोध में कांग्रेस प्रखर जन आन्दोलन करने में पीछे नही रहेगी । गुरूवार को श्री भूरिया ने जारी बयान में कहा कि बुधवार को जिले के पेटलावद में आबकारी विभाग के द्वारा ही अवैध शराब पकडने के चक्कर में  करीब 90 गौवंष जिन्हे क पैक कंटेनर में गुजरात में कत्ल के लिये ले जाया जारहा था, उसे धर दबोचा तो शराब की जगह जन जन की आस्था वाली करीब 80 गाये मरी हुई एवं एक दर्जन से अधिक गाये गंभीर अवस्था में  मिली । पूर्व में भी जिले से कई बार गायों की अवैध तस्करी की जाती रही है किन्तु केवल पुलिस की खानापूर्ति के कारण उन पर कोई प्रभावी कार्यवाही नही हो पाई है । श्री भूरिया ने कहा कि पिछले दिनों सेजावाडा आलीराजपुर में भी गौमांस बडी मात्रा में पकडा गया था, के खिलाफ भी लिपापोती हो गई और आज तक कोई प्रभावी कार्यवाही नही हुई हैै। आये दिन इस तरह की घटनाओं को लेकर  जिला कांग्रेस ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही की मांग की । श्री भूरिया ने आरोप लगाया कि गौह त्या के कानून को इस भाजपा सरकार ने ठंडे बस्ते मे डाल दिया है । झाबुआ जिले के परिप्रेक्ष्य में कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों एवं नये नये तरिकों से गौ मांस एपवं गौवंष के तस्करों ने  पुलिस एवं प्रषासन की मिली भगत के चलते इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जारहा है । यदि इसी तरह गायों की अवैध परिवहन होता रहा तो गायों के दर्षन भी दुर्लभ हो जावेगें ।श्री भूरिया ने भाजपा नेताओं  को आडे हाथ लेते हुए कहा कि भाजपाई कार्यकर्ता एवं उनके नेता  जिन्हे सत्ता में बिचैलियापन से फुर्सत नही है, पहले वे गायों को पकडने में  भगवा दुपट्टा डाल कर अपनी भूमिका निभाते थे अब वे भगवा दुपट्टे की आड में खुद ही दलाली कर गौवंष के अवैध परिवहन में सहयोग कर रहे है । राजस्थान, मध्यप्रदेष में जिले से होते हुए गुजरात की सीमा तक उपर से नीचे तक इनके दलाल फैले हुए है तथा इन तीनों सरकारों के बैनर तले, तथा उनके सरंक्षण में इस प्रकार का रैकेट चल रहा है ।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, जितेन्द्र अग्निहौत्री, चन्द्रवीरसिंह राठौर, हमेचंद डामोर, हर्ष भटृ, आचार्य नामदेव,आषीष भूरिया राजेषभटृ, विनय भाबर, कलावती मेडा  आदि ने इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए  इसे एक शर्मनाक घटना बताया इसके लिये तीनों राज्यों की भाजपा सरकार को जिम्मेवार बताया ।

जिले मे केमिकल झोन बनाने के विरोध में कांग्रेस का जंगी प्रदर्षन एवं सभा
  • अखिल भारतीय एवं प्रादेषिक कांग्रेसी नेता होगें 4 जून को मेघनगर सम्मेलन में शामील

झाबुआ---जिले के औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर को प्रदेष की भाजपा सरकार द्वारा केमीकल झोन बनाये जाने के विरोध में एवं पहले से ही केमीकल फेक्टरियों द्वारा प्रदूषण फैलाने एवं प्रदूषित जल के भूमिगत निकास करने एवं केमिकल गैस के कारण  आसपास के कई किलोमीटर तक के रहवासियों को  कई चर्मरोग एवं असाध्य बीमारियों की संभावनाओं को देखते हुए पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने इसे गंभीरता से लिया है तथा प्रदेष सरकार को  इस क्षेत्र के रहवासियों की पीडा से अगवत कराने की उद्देष्य से आगामी 4 जून  गुरूवार को मेघनगर में एक विषाल विषेष सम्मेलन एवं जंगी प्रदर्षन का आयोजन किया गया है तथा क्षेत्र के लोगों से इस गंभीर समस्या को लेकर चर्चा की जावेगी ।इस सम्मेलन में अभा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेष प्रभारी मोहन प्रकाष,प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, विधानसभा मे प्रतिपख नेता सत्यदेव कटारे, पूर्व प्रतिपक्ष नेता अजयसिंह राहूल भैया,  पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया सहित अनेक प्रादेषित नेता भी इस अवसर पर शामील होकर प्रदेष सरकार के इस जनविरोधी निर्णय पर प्रकाष डालेगें । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचन्द्र जेैन पप्पु भैया, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, वीरसिंह भूरिया पूर्व विधायक, ब्लाक अध्यक्ष पारसिंह डिंडोर, यामीन शेख एवं प्रवक्ता हर्षभटृ ने जानकारी देते हुए बताया कि मेघनगर क्षेत्र में केमिकल फेक्टरियों के कारण अनेक परेषानियों को झेलना पड रहा है, केमीकल फेक्टरियों के द्वारा जमीन के अन्दर भूमिगत प्रदूषित जल छोडे जाने के कारण  जमीन की उर्वराषक्ति भी खतम होती जारही है तथा कई हेंडपंपों में प्रदूषित पेयजल आरहा है जिससे पूरा अंचल बीमारियों से प्रभावित हो रहा है । उन्होने जिले के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, पंचो, सरपंचो, तडवियों, गणमान्यजनो एवं जनता से अपील की है कि इस विषेष सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में षामील होकर कार्यक्रम को सफल बनावे तथा अचंल को प्रदूषण होने बचावें ।

अब भूमि के डिजिटल नक्शे तैयार होगे

झाबुआ---भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नेशनल लेण्डरिकार्डस मार्डनाईजेशन योजनांतर्गत प्रदेश के नगरेत्तर एवं नगरीय क्षेत्र की भूमि का आधुनिक तकनीकि से सर्वे,री सर्वे कर डिजिटल नक्शा एवं अभिलेख तैयार किया जाना है। यह कार्य मेसर्स सत्रा इन्फ्रास्ट्रक्चर मेनेजमेन्ट सर्विस प्रायवेट लिमिटेड हैदाराबाद द्वारा पूर्ण किया जाएगा। झाबुआ जिले के भीमपुरा, टिमरवानी बहादुरपाडा, तेजपुरा, गुणावद, नवापाडा पाल, सजेली तेजाभीम जीसाथ, मोईबागेली, जुनाखेडा बडलीपाडा, गेलरकलान, फतेपुरा,तम्बोलिया, कंजीवानी, टिकडी बोडिया, हिडीबडी, थांदला, झाबुआ, झकनावदा में सर्वे कार्य में कंट्रोल पाईंट स्थापित किये जाकर कार्य किया जाएगा। कार्य की मानीटरिंग के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को अधीक्षक भू-अभिलेख श्री पाटीदार द्वारा निर्देश जारी किये गये है।

श्रीमती शीला के कैंसर के उपचार के लिये 50 हजार स्वीकृत

झाबुआ---म0प्र0 राज्य बीमारी सहायता योजना अंतर्गत श्रीमति शीला पति प्रकाश बिलवाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बडी धामनी तहसील थांदला जिला झाबुआ के कैंसर का इलाज करवाने के लिए अस्पताल के एस्टीमेट अनुसार 50 हजार राशि स्वीकृत की गई है। इलाज के लिए राशि सीएचएल हास्पिटल अनुप नगर के सामने इंन्दौर 452001 को दी गई है।

29 मई को कृषि अधिकारियो द्वारा 6 ब्लाको के 18 गाॅव में कृषि संबंधि तकनिकी जानकारी किसानो को दी जाएगी

झाबुआ---जिले में 25 मई से कृषि महोत्सव प्रारंभ गया है। कृषि महोत्सव 25 मई से 15 जून तक चलेगा। इस दौरान कृषि क्रांति  रथ प्रतिदिन हर ब्लाक में 3 ग्रामों में भ्रमण करेगा एवं एक गाॅव में रात्रि विश्राम करेगा। जिले के 6 ब्लाक के 18 गाॅव में यह रथ प्रतिदिन जाएगा। यह रथ 29 मई को झाबुआ ब्लाक के सेमलिया बडा, पिपलिया माकनकुई एवं उमरिया वजयंत्री में भ्रमण करेगा एवं उमरिया वज्रयंत्री में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम घावलीया, सेमलखेडी एवं कलमोडा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम कलमोडा में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक रानापुर के ग्राम चुई, सरदापुरा एवं माछलियाझीर में भ्रमण करेगा एवं ग्राम माछलियाझीर में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम रन्नी, परवाडा एवं भामल में भ्रमण करेगा एवं भामल में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक पेटलावद में ग्राम सेमलिया, भैरूपाडा एवं झकनावदा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम झकनावदा में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक मेघनगर में ग्राम घावडापाडा एवं कोडीयापाडा एवं जूनीबोईडी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम जूनीबोईडी में रात्रि विश्राम करेगा। कृषि क्रांति रथ के साथ एक तकनीकि दल भी भ्रमण करेगा जो किसानो को खेती संबंधी उन्नत तकनीको की जानकारी देगा। किसानो की मांगो, समस्याओं का समाधान करेगा एवं किसानो के खेतो की मिटटी का परीक्षण कर साॅइल हेल्थ कार्ड दिये जायेगा। किसान को यह बताया जाएगा कि उसे अपने खेत में किस प्रकार की और कितनी मात्रा में खाद डालनी है। जैविक खेती की ओर किसानो को अग्रेषित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। किसान के लाभो में वृद्धि करने के लिए हर तरह का तकनीकी सहयोग कृषि क्रांति रथ में उपस्थित दल द्वारा दिया जाएगा। कृषि क्रांति रथ के भ्रमण के दौरान राजस्व विभाग, विद्युत मण्डल पशु चिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग स्वास्थ्य विभाग के शासकीय सेवक भी भ्रमण कर विभाग से संबंधित सेवाएॅ ग्रामीणो को देगे।

अपहरण व बलात्कार का मामला दर्ज
        
झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह मजदुरी कर वापस अपने घर जा रही थी, आरोपी गण आये व जबरन पकडकर अपने साथ मोरबी गुजरात लेकर गये व आरोपी दीपु ने जबरन बलात्कार किया। गुम इंसान क्र0 47/14 की जांच पर से प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 369/15, धारा 363,366,376,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कन्टेनर मे ठुस कर लेजा रहे थे गांेवंश,63 मृत मिले, पशु क्रुरता अधिनियम मे अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ--- थाना थांदला के सउनि शिवराम पिता स्व0 लक्ष्मीरामपाल, उम्र 53 वर्ष निवासी थांदला ने बताया कि उसकी ड्यूटी हाईवे-03 में लगी थी। मुखबिर की सूचना पर कंटेनर ट्रक क्र0यूपी-21-एएन-3759 को चेक करते आरोपी द्वारा ठुस-ठुस कर कुल 68 मवेशी भरकर गुजरात की ओर काटने के लिये ले जा रहे थे। वाहन में 63 मवेशी मृत अवस्था में पाये गये व 05 मवेशी घायल अवस्था में पाये गये। वाहन को जप्त किया गया, चालक फरार हो गया। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 140/14, धारा 4,6,9 म0प्र0 गौवंश प्रतिषेत अधि. 2004, 11 घ पशु क्रुरता अधि0 1960, 4/11 म0प्र0कृषि पशु परिक्षण अधि. 1959 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुरी नियत से हाथ पकडा

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर रात में पानी पीने के लिये उठी तो आरोपी मुकेश पिता किसना भुरिया, निवासी खयडु बडी का पीछे से आया व बुरी नीयत से गिरा दिया, चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 368/2015 धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर लेटी थी। आरोपी गबला पिता कालू डामर, निवासी टोडी का आया व बुरी नीयत से हाथ पकडा व चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 73/2015 धारा 452,354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पानी मे डूबने से मोत 

झाबुआ---फरियादी प्रेमचन्द्र पिता जेमता बारिया, उम्र 34 वर्ष निवासी कुण्डला ने बताया कि आशा पिता पे्रमचन्द्र बारिया, उम्र 08 वर्ष निवासी कुण्डला, तालाब में नहाने गयी थी। पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी। थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 35/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: