खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 मई 2015

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 मई)

कन्या महाविद्यालय व एस.एन.कॉलेज खण्डवा के विकास के लिए 2-2 करोड़ रू. स्वीकृत

खण्डवा 27 मई, 2015 - राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (त्न्ै।) में प्रदेश के एक ऑटोनामस कॉलेज को विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने, 3 विश्वविद्यालय में अधोसंरचना विकास, 5 नये मॉडल डिग्री कॉलेज बनाने, 2 डिग्री कॉलेज को मॉडल कॉलेज में अपग्रेड करने, एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने और 30 महाविद्यालय को इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रांट स्वीकृत की गयी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली के प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड द्वारा यह स्वीकृति दी गयी है। इन कार्यों के लिये कुल 269 करोड़ रुपये 12वें प्लान में स्वीकृत किये गये हैं। इसमें से इस वित्तीय वर्ष में 134 करोड़ 50 लाख रुपये मिलेंगे। रूसा में 30 महाविद्यालय को अधोसंरचना विकास के लिये 2-2 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इनमें कन्या महाविद्यालय खण्डवा, श्री नीलकंठेश्वर महाविद्यालय खण्डवा, भोपाल के शासकीय गीतांजलि कन्या महाविद्यालय और हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय को 2-2 करोड़ मिलेंगे। इसी तरह शासकीय एम.के.बी. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय जबलपुर, महात्मा गाँधी स्मृति महाविद्यालय होशंगाबाद, कन्या पी.जी. महाविद्यालय सागर, पी.जी. महाविद्यालय मंदसौर, माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन, चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय सीहोर, स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय नरसिंहपुर, कन्या महाविद्यालय सीहोर, कन्या महाविद्यालय विदिशा, पी.जी. महाविद्यालय दतिया, कन्या महाविद्यालय एवं जयवंती हक्सर महाविद्यालय बैतूल, पी.जी. महाविद्यालय बड़वानी, चन्द्रविजय महाविद्यालय डिण्डोरी, कन्या महाविद्यालय कटनी, रानी दुर्गावती महाविद्यालय मण्डला, पी.जी. महाविद्यालय सतना, महाराजा महाविद्यालय छतरपुर, पी.जी. महाविद्यालय सागर, सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच, आदर्श विज्ञान महाविद्यालय एवं एम.एल.बी. महाविद्यालय ग्वालियर, पी.जी. महाविद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय टीकमगढ़, माता जीजा बाई कन्या महाविद्यालय इंदौर और शासकीय होम साइंस कन्या महाविद्यालय होशंगाबाद को भी 2-2 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं। रूसा में पं. एस.एन. शुक्ला शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शहडोल को विश्वविद्यालय के रूप में अपग्रेड किया जायेगा। इसके लिये 55 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर और जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर को अधोसंरचना विकास के लिये 20-20 करोड़ दिये जायेंगे। झाबुआ, श्योपुर, हरदा, डिण्डोरी और उमरिया में नये मॉडल कॉलेज स्थापित किये जायेंगे। प्रत्येक के लिये 12-12 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं। शासकीय महाविद्यालय सिहोरा जिला जबलपुर और शासकीय महाविद्यालय देपालपुर जिला इंदौर को मॉडल डिग्री कॉलेज में अपग्रेड करने के लिये 4-4 करोड़ मिलेंगे। धार में नया शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जायेगा। इसके लिये रूसा में 26 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं।

फेसबुक व वेबसाईट पर भी उपलब्ध है खण्डवा कृषि महोत्सव की जानकारी

खण्डवा 27 मई,2015 - जिले में कृषि महोत्सव 25 मई से 15 जून तक मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को खेती की नई-नई विधाओं की जानकारी दी जा रही है। कृषि महोत्सव 2015 से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी नागरिकों को देने के लिए फेसबुक व वेबसाईट पर भी सुविधा उपलब्ध है। फेसबुक परwww.facebook.com/atmaknw  पेज तैयार किया गया है। जिसमें कृषि महोत्सव संबंधी फोटो व विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदर्षित की गई है। इसके अलावा www.khandwakrishi.com  वेबसाईट पर भी कृषि महोत्सव की जानकारी उपलब्ध है।

लापरवाह समिति प्रबंधकों के विरूद्ध करें सख्त कार्यवाही, कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में दिए निर्देष

khandwa news
खण्डवा 27 मई,2015 - कृषि महोत्सव के दौरान किसानों को हाल ही में प्रारंभ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंषन योजना की जानकारी दी जायंे तथा उन्हें खाद के अग्रिम उठाव के लिए प्रेरित किया जायें और उन्हें बताया जाये कि अग्रिम उठाव के लिए किसानों को कोई अतिरिक्त ब्याज देने की जरूरत नहीं है। सभी समिति प्रबंधक अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को इन बीमा योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए हर संभव प्रयास करें। लापरवाही बरतने वाले समिति प्रबंधकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी। यह बात कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला सहकारी बैंक के समिति प्रबंधकों की बैठक में कही। बैठक में बैंक के महाप्रबंधक श्री ए.के.जैन, उपायुक्त सहकारिता मदन गजभिये सहित जिले के सभी एसडीएम भी बैठक में मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने निर्देष दिए कि जिन किसानों के सहकारी बैंक में खाते नही है उनके खाते जीरो बैंलेस पर खोले जायें तथा सभी ग्रामीण खातेधारकों को नई बीमा योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए उनके आवेदन भरवायें। उन्होंने कहा कि असंगठित मजदूरांे व किसानों के लिए अटल पेंषन योजना एक वरदान की तरह है, अतः सभी ग्रामीणजनों को अटल पंेषन योजना से भी लाभान्वित करने हेतु उनके आवेदन भरवायें। उन्होंने निर्देष दिए कि किसी भी ग्रामीण से बीमा की प्रीमियम राषि नगद न ली जायें बल्कि उसके खाते से कटवाई जायें। उन्होंने बताया कि दुर्भाग्यवष यदि किसी ग्रामीण की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को बीमा राषि प्राप्त करने के लिए बीमा कंपनी के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे बल्कि बैंक द्वारा उसके खाते में बीमा राषि जमा की जायेंगी। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि जिन परिवारांे के खाते नही है उनके संयुक्त खाते भी खोले जा सकते है तथा परिवार के सभी सदस्यों का बीमा प्रीमियम इस संयुक्त खाते से काटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सहाकरी बैंक द्वारा किसानों को ब्याज रहित कृषि ऋण वितरित किए गए है। किसानों से ऋण की इस राषि की वसूली करें।  जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक श्री ए.के.जैन ने समिति प्रबंधकों से कहा कि सभी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनवायें जायें। उन्होंने कहा कि जिले के कुछ ही किसानों के क्रेडिट कार्ड बनना शेष है, अतः यथाषीघ्र शेष किसानों के क्रेडिट कार्ड तैयार करा लिये जायें। 

कृषि क्रांति रथ आज जिले के 20 गॉवों का दौरा कर किसानों को करेंगे जागरूक

खण्डवा 27 मई,2015 - कृषि महोत्सव के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में किसानों को जैविक खेती और कृषि की आधुनिकतम तकनीकों की जानकारी देने के लिए कृषि क्रांति रथो का भ्रमण जारी है। यह रथ प्रत्येक दिन 3 ग्राम पंचायतों में जाकर किसानों को जागरूक कर रहे है। रथो के साथ कृषि वैज्ञानिक व उन्नत कृषक भी इन पंचायतों का दौरा कर किसानो को खेती की नई-नई उपयोगी बातें बता रहे है। इसी क्रम में 28 मई को कृषि क्रांति रथ खण्डवा विकास खण्डवा के कालमुखी, अमोदा व मातपुर का दौरा करेंगे। इसी तरह कृषि क्रांति रथ पंधाना विकास खण्ड के ग्राम राजगढ़ रैयत, आम्बापाट व सेमलिया, छैगॉंवमाखन के ग्राम देषगॉंव, नावली, व छिर्रा, हरसूद के ग्राम बोरीसराय, सोनखेडी और छापाकुण्ड, खालवा के ग्राम मीरपुर, कालाआम कला एवं कालाआम खुर्द, पुनासा के ग्राम जामकोटा, पिपलकोटा व उटावल, तथा बलडी विकासखण्ड के ग्राम बरमलाय, सेमरूढ़ रैयत ग्रामों का दौरा करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: