पेंषन भुगतान में विलंब करने पर लेखाधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देष
- कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने किया जिला पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण
खण्डवा 28 मई,2015 - कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने आज जिला पंचायत खण्डवा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन्दिरा गॉंधी वृद्धावस्था पेंषन, विधवा पेंषन, निराश्रित व विकलांग पेंषन सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजनाओं के तहत हितग्राहियों के खाते में जमा राषि की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पिछले कुछ माह से जिले के कई विकासखण्डों के हितग्राहियों के खाते में पेंषन जमा नही की गई है। इसके लिए जिम्मेदार लेखा अधिकारियों के वेतन तबतक के लिए रोकने के निर्देष उन्होंने दिए जबतक कि सभी पात्र चयनित हितग्राहियों के खाते में अप्रैल माह तक की पेंषन जमा नही हो जाती। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला पंचायत के अधीन विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित निर्माण कार्याे की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने एकीकृत पड़त भूमि प्रबंधन कार्यक्रम, मध्याह्न भोजन कार्यक्रम, समग्र सामाजिक सुरक्षा मिषन, स्वच्छता मिषन, इन्दिरा आवास योजना, सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी संबंधित प्रभारी अधिकारियों से ली। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सभी लेखा अधिकारियों को बुलाकर उनसे जनवरी माह से अब तक विभिन्न विकासखण्डों व नगरीय निकायों में हितग्राहियों के खाते में जमा पेंषन की जानकारी ली तथा कितने हितग्राहियों के खाते में ऑन लाईन राषि जमा न होने के कारण राषि वापस आ गई तथा क्यों वापिस आई यह भी जानकारी उन्होंने ली। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिन कन्याओं के विवाह गत दिनों सम्पन्न हुए है उनके खाते में जमा की जाने वाली राषि जमा हुई कि नही यह जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देष दिए कि अगले तीन दिनों में सभी विकासखण्डों व नगरीय निकायों के पेंषन भुगतान संबंधी लेखापालों को जिला पंचायत में एक साथ बुलाकर उनसे यह जानकारी स्पष्ट की जायें कि कितने हितग्राहियों के खाते में मासिक पेंषन जमा हो रही है, कितनों के खाते में राषि ऑन लाईन जमा नही हो पा रही है तथा क्यों नहीं हो पा रही है।
कृषि क्रांति रथ आज जिले के 20 गॉवों का दौरा कर किसानों को करेंगे जागरूक
खण्डवा 28 मई,2015 - कृषि महोत्सव के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में किसानों को जैविक खेती और कृषि की आधुनिकतम तकनीकों की जानकारी देने के लिए कृषि क्रांति रथो का भ्रमण जारी है। यह रथ प्रत्येक दिन 3 ग्राम पंचायतों में जाकर किसानों को जागरूक कर रहे है। रथो के साथ कृषि वैज्ञानिक व उन्नत कृषक भी इन पंचायतों का दौरा कर किसानो को खेती की नई-नई उपयोगी बातें बता रहे है। इसी क्रम में 29 मई को कृषि क्रांति रथ खण्डवा विकास खण्डवा के कवेष्वर, रनगांव व कोलगांव का दौरा करेंगे। इसी तरह कृषि क्रांति रथ पंधाना विकास खण्ड के ग्राम गुड़ीखेडा, हांडियाखेडा, व बामन्दा छैगॉंवमाखन के ग्राम रोहनाई, चिचगोहन व अत्तर, हरसूद के ग्राम बौथियाकलां, दगडखेड़ी और बहैडी, खालवा के ग्राम जामधड़, मोजवाडी व गारबेडी, पुनासा के ग्राम रिछी, दामखेडा कला व पुनासा, तथा बलडी विकासखण्ड के ग्राम लछौरामाल व झिंगाघड ग्रामों का दौरा करेंगे।
उन्नत व जैविक पद्धति अपनाकर किसान खेती को लाभ का धंधा बनायें - कलेक्टर डॉ. अग्रवाल
- कृषिमहोत्सव के तहत आशापुर की रात्रि चौपाल में कलेक्टर हुए किसानों से रूबरू
खण्डवा 28 मई,2015 - इन दिनों कृषि महोत्सव के तहत कृषि क्रांति रथों का भ्रमण गॉंव-गॉंव मंे हो रहा है। रथों के माध्यम से किसानों को जैविक खेती के तरीकों तथा उन्नत कृषि यंत्रों के प्रयोग के बारे में बताया जा रहा है। इस दौरान फिल्म प्रदर्षन कर भी किसानों को खेती के संबंध में नई-नई जानकारियॉं दी जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने विकासखण्ड खालवा के ग्राम आषापुर मंे कृषि महोत्सव के तहत आयोजित रात्रि चौपाल में शामिल होकर किसानांे को कृषि क्रंाति रथ के माध्यम से नई-नई जानकारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेती के उन्नत तरीकों को अपना कर ही किसान खेती को लाभ का धंधा बना सकते है। इस दौरान कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने उन्नत किसानों को शॉल व श्रीफल तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा प्रगतिषील किसानों ने भी खेती के नए तरीके अपनाने से हुए लाभ के बारे में उपस्थित किसानों को बताया। इस दौरान एसडीएम श्री वर्मा, उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। इससे पूर्व कृषि क्रांति रथ के गॉव में आगमन पर स्थानीय किसानों ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल का गेंहू भेटकर स्वागत किया जो कि उन्होंने गांव की आंगनवाड़ी के पोषण आहर हेतु कार्यकर्ता को सौंप दिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने कन्या ,तुलसी व अन्न पूजन कर किया गया। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए जरूरी है कि खेती की लागत कम की जायें इसके लिए किसान भाईयों को जैविक कीटनाषक व जैविक खाद तैयार करनी होगी। उन्होंने कहा कि किसान भाई गॉव के कूड़ाकरकट व गोबर का इस्तमाल कर नाडेप पद्धति से उन्नत किस्म का खाद तैयार कर सकते है। ऐसा करने से न केवल धन की बचत होगी साथ ही गांव की साफ-सफाई भी होगी। उन्होंने किसानों को उन्नत किस्म के पषुपालनों तथा खेतों की मेढ़ो पर फलदार वृ़़क्ष लगाने की भी सलाह दी। आषापुर के जागरूक किसान अजय सिंह पवार ने इस अवसर पर ग्रामीणों को समझाया कि वे अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण कराकर यह पता लगा ले कि उनके खेत में कौन सी फसल अच्छी होगी तथा कितने क्षेत्र में कितनी खाद और कौन सी खाद डालनी होगी । ऐसा करने से खाद की बरबादी तो रूकेगी ही साथ ही खेती की लागत भी घटेगी। उन्होंने किसानों को बीज उपचार करके तथा बीजों की अंकुरण क्षमता का परीक्षण करके फसल बोने की सलाह दी। इस दौरान जनपद के सीईओ ने बताया कि आषापुर का चयन स्मार्ट ग्राम के रूप में भी हो चुका है। अतः आषापुर के हर गली मोहल्ले में सडक व नाली बनेंगी तथा नल-जल योजना से हर मोहल्ले को जोड़ा जायेंगा। उन्होंने बताया कि गांव के घर-घर से कचरा संग्रहण की व्यवस्था भी शीघ्र ही की जायेंगी।
1 चाय व पान की लागत पर उपलब्ध है 2 लाख रू. की दुर्घटना बीमा सुविधा
- खालवा षिविर में ग्रामीणों को बीमा कराने के लिए प्रेरित किया कलेक्टर डॉ. अग्रवाल
खण्डवा 28 मई,2015 - सरकार द्वारा एक रूपये प्रतिमाह दर पर 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा तथा 1 रूपये प्रतिदिन से भी कम दर पर 2 लाख रूपये का जीवन बीमा कराने की सुविधा हाल ही में प्रारंभ नई बीमा योजनाओं के तहत नागरिकों को दी गई है। सभी नागरिकों को अपना व अपने परिवार के सभी वयस्क सदस्यों का बीमा 31 मई से पूर्व निकटतम बैंक शाखा जाकर करा लेना चाहिए। यह अपील कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने खालवा जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित षिविर में उपस्थित ग्रामीणों से की। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों से कहा कि इन योजनाओं का प्रीमियम इतना कम है कि वर्ष में एक दिन में केवल एक चाय व पान के खर्चे में कटोती करके ही नागरिकगण प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रीमियम भर सकते है। इस षिविर में बैंक ऑफ इण्डिया, स्टेंट बैंक ऑफ इण्डिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक, कि खालवा, खेड़ी, आषापुर, व खारकलां शाखाओं के द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों के मौके पर ही खाते खोले गए तथा 2 हजार से अधिक ग्रामीणों से बीमा के आवेदन भरवायें गए। इस दौरान एसडीएम श्री वर्मा, लीड बैंक अधिकारी, सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने ग्रामीणों से अपील की कि वे 1 जून से पूर्व अपने परिवार के सदस्यों के बीमा फार्म अवष्य जमा करा दे। लीड बैंक अधिकारी ने इस दौरान बताया कि सभी बैंकों को दोनों बीमा योजनाओं के तहत नागरिकों का बीमा कराने के लिए शाखावार लक्ष्य आवंटित कर दिए गए है।
छैगॉव माखन व पंधाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने नदी गहरीकरण के लिए किया श्रमदान
खण्डवा 28 मई,2015 - म.प्र. जन अभियान परिषद छैगांवमाखन द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति टाकलीमोर,रेहमापुर,छैगांवदेवी एवं नवांकुर संस्था सर्व चिंतन लोक कल्याण सेवा समिति द्वारा द्वारा गांव के पास की नदी में गहरीकरण एवं साफ सफाई कर श्रमदान किया गया। जिसमें उपस्थित म.प्र.जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री अमित शाह जिला समन्वयक श्री सचिन सिम्पी,विकासखंड समन्वयक हरिदास दायमा छैगांवदेवी के सरपंच श्री कैलाष पटेल उपसरपंच श्री कडवा जी टाकरीमोरी के सरपंच श्री राधेष्यामजी एवं रेहमापुर समिति के अध्यक्ष कैलाष पटेल टाकरीमोरी समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह सचिव ज्ञानसिह एवं छैगांवदेवी के सचिव परमानंद अध्यक्ष भगवानसिंह और ग्राम के सभी ग्रामीणजनो ने नदी पुनर्जीवन के लिये जनभागीदारी से गांव के पास की नदी की गहरीकरण किया। ओर उसकी साफ सफाई भी कार्य किया। इसके अलावा म.प्र. जन अभियान परिषद पंधाना द्वारा नदी संरक्षण एव पुर्न जीवन के चयनित झीराखाली नदी में कालपाट के पास द्वारा नदी में गहरीकरण एवं साफ सफाई कर श्रमदान किया गया। जिसमें उपस्थित म.प्र.जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक अजय गुजरे एंव समितियों के अध्यक्ष सचिव सदस्यगण एवं ग्रामीणजनो ने श्रमदान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें