- 10 डिब्बे पटरी से उतरे, घंटों ठप रहा आवागमन
- मृतक परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार
- हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही बतायी जा रही है
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद-कानपुर रेलवे मार्ग के कौशांबी-सिराथू स्टेशन के राउरकेला से जम्मूतवी जा रही मूरी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इसके चलते टेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसमें एसी के दो बोगी, स्लीपर के पांच बोगी व एक जनरल बोगी शामिल है। बताया जा रहा है पटरी से उतरे डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए हैं। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गयी है, जबकि 260 यात्री गंभीर रुप से घायल है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। घटना की जानकारी होने पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सहित जीएम एनसीआर और डीआरएम इलाहाबाद पहुंच गए है।
अधिकारियों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुगलसराय और इलाहाबाद से भी रेलवे की राहत टीमें मौके पर पहुंच गयी है। यूपी सरकार के मुख्य सचिव ने तुरंत राहत कार्य शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के चलते दिल्ली-हावड़ा अप और डाउन रुट बंद कर दिया गया है। कई ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया है। रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 05121072 किया गया है। इसके अलावा हादसे में मृतक परिजनों को दो-दो लाख रुपए व घायलों को पचास-पचास हजार देने का एलान किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें