राउरकेला से जम्मू तवी जा रही 18109 मूरी एक्स्प्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. सोमवार दोपहर 2 बजे इलाहाबाद मंडल के कौशांबी में अटसराय रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ. घटना में कम से कम एक महिला की मौत हो गई है. ट्रेन चला रहे ड्राइवर ने बताया कि जिस वक्त इमरजेंसी ब्रेक लगाई उस वक्त महज 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी.
हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों की हालत देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मरनेवालों की तादाद बढ़ सकती है.
घटना की सूचना मिलते ही रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर से घटनास्थल रवाना हो चु्के हैं. सिन्हा ने जीएम एनसीआर और डीआरएम इलाहाबाद को घायलों को तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इलाहाबाद के लिए 05321072 और कानपुर के लिए 05121072 नंबर पर घटना से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. घटना के बाद दिल्ली-हावड़ा अप-डाऊन रूट बंद कर दिया गया है. वहीं, मुगलसराय, फतेहपुर और कानपुर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन भी रोक दिया गया है. गौरतलब है कि एक दिन पहले शनिवार को असम में गुवाहाटी सिफुंग एक्स्प्रेस पटरी से उत री थी. चलती ट्रेन के डिब्बे पुल के नीचे गिर गए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें