नरकटियागंज (बिहार) की खबर 26 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 मई 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर 26 मई)

मदरसा टीचर्स एसोसियशन की बैठक में इंसाफ की मांग

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) न्यु मदरसा टीचर्स एसोसिएशन नरकटियागंज की बैठक मंगलवार को रेलवे मिड्ल स्कूल में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मास्टर जैनुल हक ने किया। बैठक के दौरान यह मांग की गयी कि 737 और 249 कुल 986 मदरसा शिक्षकों का भुगतान एक साथ ही सुनिश्चित किया जाए। जिससे 986 मदरसा शिक्षकों की रोजी राटी का मसला का हल निकल सके। मदरसा टीचर कहते है कि उनकी एक फाईल जिसमें 737 टीचर्स है की फाईल बहुत पहले से सचिवालय में पड़ी है और 249 टीचर की फाईल बाद में गई है दोनों फाईल के कुल 986 शिक्षक को मान्यता दी जाए। उपर्युक्त बैठक के दौरान मौलाना सगीर अहमद कासमी, मौलाना अली अख्तर, मास्टर मैनुद्दीन, मास्टर कमरूल होदा, फजलूर रहमान, नदीम अहमद, मकसूद अहमद व अन्य उपस्थित रहे।

साठी बाजार स्थित गड्ढानुमा नाला बना खतरा का सबब

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) सेमरी पंचायत स्थित साठी बाजार में ग्राम पंचायत राज सेमरी द्वारा नाला निर्माण के लिए खुदाई कर दी गयी है। बताया जाता है कि साठी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के कुछ आगे सड़क का निर्माण हो गया किन्तु नाली नहीं बनाए जाने से वह दुर्घटना का सबब बना हुआ है। आए दिन वहाँ छोटी-बड़ी घटनाएँ होती रहती है। किन्तु आम जनता के हित से जुड़े उस मामले के हल की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके लिए न ग्राम पंचायत सक्रिय है और न प्रखण्ड प्रशासन। साठी बाजार के प्रबुद्धजन और व्यवसाई आवाज तो उठाते है किन्तु उनकी आवाज नक्कारखाने मंे तूती की आवाज बनकर रह जाती है। वहाँ पहले नाली हुआ करता था बाद में उसके निर्माण के लिए करीब तीन वर्ष पहले काम लगा लेकिन हालात जस के तस है। उक्त स्थल पर स्त्रीयाँ, पुरूष और बच्चे आए दिन गिरते पड़ते रहते है। किन्तु किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी का ध्यान साठी बाजार स्थित दुर्गामंदिर के पास बने टूटा गड्ढानुमा नाला की ओर नहीं जा रहा है।

मिशन विस्तार के तहत आप की बैठक सम्पन्न, जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरे आम आदमी कार्यकर्ता

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नई दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने पूरे देश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए एक मुहिम चलाने और पार्टी को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से मिशन विस्तार नामक कार्यक्रम चलाया है। जिसके लिए देश के प्रत्येक राज्य में एक संयोजक बनाया है और संयोजक उस राज्य में संगठन के विस्तार को लेकर अपनी टीम बनाकर कार्य करेंगे। इसी क्रम में बिहार के मिशन विस्तार के प्रभारी संयोजक संकटमोचन पाण्डेय ने नरकटियागंज का दौरा किया और पार्टी से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। उपर्युक्त बैठक में नरकटियागंज क्षेत्र में पार्टी की मजबूती के लिए क्या किया जाए कौन से कदम उठाए जाये। इस विन्दू पर चर्चा की गयी। जिसमें दिग्विजय राय, राजू वर्मा और राजेश गुप्ता के अलावे अन्य ने अपनी बात को रखा। प्रभारी संयोजक संकटमोचन पाण्डेय ने दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के की टीम द्वारा जनहित में किए गये कार्यो के संबंध में उपस्थितजनों को बताते हुए कहा कि जबतक आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आन्दोलन नहीं करेगा, तबतक आप की विचारधारा आमजन तक नहीं पहुँच पाएगी। हमारे पार्टी के प्रमुख और उनकी टीम ने दिल्ली में जनहित के मुद्दों को लेकर बड़ी लड़ाई लड़ी और सत्ता तक का सफर तय किया है। यह काम एक दिन में नहीं हुआ बल्कि अनवरत संघर्ष का नतीजा है। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलकर पार्टी के लिए जनहित में कार्य करने होंगे। बैठक में मुख्य रूप से संदीप कुमार, अजय कुमार, राजू वर्मा, राजेश कुमार, दीपकमणि तिवारी, नन्दकिशोर मिश्र, दिग्विजय राय शामिल हुए। अलबत्ता चुनाव के समय दिखने वाले अन्य नेताओं की कमी दिखाई दी।

नगर के मुख्य नालों की सफाई बरसात पूर्व कर ली जाएगीः कार्यपालक पदाधिकारी
  • मुख्य नालों की सफाई अच्छी बात किन्तु टूटे नालों की मरम्मत आवश्यक

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज नगर परिषद में सफाई अभियान जोरों पर है। नप के अध्यक्ष सुनिल कुमार, उपाध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल और कार्यपालक पदाधिकारी इस्तेयाक अली अंसारी की तिकड़ी बरसात पूर्व मुख्य नाला की उड़ाही को संकल्पित हैं। सफाई का काम जोरों पर चल रहा है, जिसकी माॅनिटरिंग तीनो स्वयं कर रहे है। सफाई कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है, इसमें कोई शक नहीं अलबत्ता सफाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो रहे नाला की मरम्मत की दिशा में नगर परिषद् कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। पूर्व नगर पार्षदोे ने कहा है कि नप को चाहिए कि वो क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मत शीघ्र कराए। अन्यथा जब नाला ही नहीं बचेगा तो सफाई किसकी होगी। नगर के प्रबुद्धजनों ने नगर परिषद् से मांग किया है कि हाई स्कूल चैक से शिकारपुर थाना होते हुए डाकघर तक सड़क के उत्तर नाली का निर्माण किया जा चुका है किन्तु ईदगाह वाली मस्जिद के सामने नाला का निर्माण नहीं होने की वजह से नाला का पानी ईदगाह के पश्चिम वाली सड़क पर बहता है जिससे पुरानी बाजार से देवी स्थान मंदिर व ईदगाह वाली मस्जिद में जाने वाले लोग नापाक हो जाते हैं। नगर परिषद् का ध्यान आकृष्ट करते हुए जनप्रतिनिधियांे ने कहा है कि नालियाँ व सड़के आम आदमी की सुविधा के लिए बनाए जातेे है किन्तु नगर परिषद् में ऐसा नहीं हो रहा जो चिन्ता का विषय है।

कोई टिप्पणी नहीं: