फौंकानिया की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न, प्रायोगिक परीक्षा संबंधीत मदरसा में होगी
- विद्यालय प्रशासन ने परीक्षार्थियांे, शिक्षक व अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय अनुमण्डलीय शहर के मुख्यालय स्थित बिहार स्टेट मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित फौंकानिया 2015 की परीक्षा के आखिरी दिन चाक चैबन्द सुरक्षा व्यवस्था रही। इस बावत भाप्रसे अधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया की उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के केन्द्राधीक्षक हर्ष मिश्र के पत्रांक 08/प दिनांक 26 मई 2015 के आलोक में केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराया गया है। सुरक्षा के बीच उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर कुल 950 और पंडित केदार पाण्डेय मेमोरियल इण्टर काॅलेज के केन्द्र पर 499 परीक्षार्थी प्रथम पाली में समाज विज्ञान और दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक हर्ष मिश्र के अनुसार दूसरी पाली मंे एडभान्स मैथ और इकोनोमिक्स विषय की परीक्षा के दौरान एडवान्स मैथ की परीक्षा में एक भी परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए, बल्कि परीक्षा में शामिल कुल 950 विद्यार्थियों ने अर्थशास्त्र की परीक्षा दी। हालाकि मदरसा बोर्ड की गड़बड़ी के कारण 45 वर्ष व 10 वर्ष उम्र के परीक्षार्थी 20 और 14 वर्ष की आयु का प्रवेशपत्र के साथ परीक्षा देते पाए गये। परीक्षा नियंत्रक महम्मद सोहैल ने बताया कि शिक्षक, अधिकारी, दण्डाधिकारी और परीक्षार्थियांे को शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद है। दण्डाधिकारी कुन्दन कुमार, विभा चैधरी तथा केन्द्राधीक्षक हर्ष मिश्र ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी सहयोगी धन्यवाद के पात्र है और सबसे अहम बात यह कि सभी परीक्षार्थी काफी अच्छे रहे, उनकी प्रायोगिक परीक्षा उनके अपने मदरसे में 28 और 29 मई को आयोजित होगी।
किसान सलाहकारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल छठेे दिन जारी
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज के किसान सलाहकारों का आन्दोनलन आज छठे दिन जारी रहा। नरकटियागंज प्रखण्ड के सभी किसान सलाहकार भीएलडब्लू /भीईडब्लू के पद पर समायोजन करने के सरकार के वादाखिलाफी के विरूद्ध बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ पटना के आह्वान पर नरकटियागंज शाखा के किसान सलाहकार अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। किसान सलाहकार ई-किसान भवन के मुख्य दरवाजे पर तालाबन्दी कर कार्य को बाधित कर चुके है। उसके उपरान्त संघ प्रदर्शन, काला पट्टी, सत्याग्रह, मशाल जुलूस, अर्थी जुलूस और अर्द्ध नग्न प्रदर्शन भी की जाएगी। स्थानीय ईकाइ के अध्यक्ष मुकेश मिश्र ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होती है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। संघ के सचिव मूरत साह ने बताया कि किसान देश की रीढ है और सलाहकार उनके हितैषि ऐसे में सरकार को किसान सलाहकारों की मांगे मान लेनी चाहिए। किसान सलाहकारों में मुकेश मिश्र, अखिलेश मिश्र मूरत साह, अनिल राम, अनिल कुमार राम, जफरूल हसन, पवन कुमार, अरविन्द दूबे, व अन्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। किसान सलाहकारो ने कहा कि हमारी मांगों के समर्थन में जबतक विभागीय पत्र नहीं मिलेगा आन्दोलन जारी रहेगा।
बन्द रेलवे ढाला पार करते समय ट्रेन से कटकर मरा
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय शिकारपुर थानाक्षेत्र के मुख्य बाजार के अजय पाटवा के पुत्र शिवम कुमार पाटवा मंगलवार की शाम सवारी गाड़ी की चपेट में उस वक्त आ गए जब चाण्डालपुर रेलवे के बन्द ढाला को पार कर रहे थे। इस दौरान उसके साथी उसे छोड़कर फरार हो गये। शिकारपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बुधवार की सुबह भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें