नरकटियागंज (बिहार) की खबर 28 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 मई 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर 28 मई)

रनिंग रूम के बेहतर रखरखाव के लिए रामबाबू राय हुए सम्मानित

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय रेलवे स्टेशन के सीसीसी रामबाबू राय को एक बार फिर से रनिंग रूम के बेहतर रखरखाव के लिए मण्डल रेल प्रशासन समस्तीपुर ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया है। इस बावत रामबाबू राय ने बताया कि वे लगन से रेलवे द्वारा दिए गये कार्य को करते है। इसलिए रखरखाव हो या परिचालन या क्रू से संबंधित कोई कार्य ससमय संपादित किया जाता रहा है। इसके लिए वे अपने सहयोगियोें की सराहना करते नहीं भूलते, वे कहते है कि कोई काम किसी व्यक्ति के व्यक्तिगत क्रियाकलाप से संभव नहीं इसलिए टीम के सभी सदस्य सम्माननीय है। जिनके सहयोग से नरकटियागंज रेलवे रनिंगरूम के बेहतर रखरखाव के लिए रामबाबू राय का समस्तीपुर मण्डल प्रबंधक ने प्रशस्तीपत्र देकर सम्मानित किया है। इसके साथ उन्हें कुछ नकद राशि भी रेल प्रशासन द्वारा दिया गया है। इसके पूर्व ईसीआर के महाप्रबंधक का नरकटियागंज दौरा हुआ था, उन्हांेने भी श्री राय को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्तीप्रत्र देकर सम्मानित किया था।

पति के मृत्यु के सात माह बाद भी नहीं मिला पारिवारिक लाभ, जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) बुधवार को अनुमण्ड पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में बहुतेरे मामले आए, जिसमें कुछ का निबटारा हुआ जबकि अन्य को सम्बन्धित अधिकारियो को भेज दिया गया। नरकटियागंज के वार्ड संख्या 14 की देवी स्थान कचहरी रोड की निवासी तैरून निशा ने अनुमण्डल पदाधिकारी कौशल कुमार से फरियाद किया कि उसके पति मोख्तार शेख की मृत्यु 21 अक्टूबर 2014 को हुई किन्तु आज तक उसे पारिवारिक लाभ की राशि नहीं मिल सकी है। इसके लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को संबांेधित पहला आवेदन संख्या 010311011051400199 दिनांक 21 अक्टूबर 2014 उसके बाद दूसरा आवेदन संख्या 0103110110551500023 दिनांक 30 जनवरी 2015 को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत लोक सेवाओं के अधिकार के तहत दिया। किन्तु बुधवार तक उसे इसका कोई लाभ नहीं मिल सका। भाप्रसे अधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी ने उसे 15 दिन बाद आकर मिलने को कहा। उसके बाद बरवा बरौली के सरपंच सोहैल अख्तर ने एक फरियाद अपने ही गाँव की जरीना खातून के विरूद्ध लगया कि वह बदचलन महिला है और ससुराल में लोगों के साथ नाजायल ताल्लुकात रखती है। पंचायती में उसके विरूद्ध कार्रवाई करने पर पंचायती करने में शामिल पंचो पर मुकदमा दर्ज कराती है। बडे-बुजुर्गों के समझाने पर भी कुछ नहीं समझती। दर्जनांे लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन के साथ सरपंच ने मामले की जाँचकर निर्दोष लोंगों पर कार्रवाई से बचाव की गुहार लगायी है। सरपंच ने यह भी लिखा है कि पुलिस कुछ लोगों के मेल में आकर कुछ लोगों से सादा कागज पर हस्ताक्षर करा लिया गया है, जिसकी जाँच कराई जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: