शीला वर्मा कांग्रेस में शामिल
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय शिकारपुर राजनीति घराने की एक अन्य बहू शीला वर्मा ने विगत दिनों कांग्रेस का दामन थाम लिया है। वे पूर्व से भारतीय कृषक समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष रही है। उनके कांग्रेस में शामिल होने से क्षेत्रीय कांग्रेस की राजनीति में गरमाहट आ गयी है। उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर कांग्रेसजनों ने स्वागत किया है।
विधिज्ञ संघ नरकटियागंज, शंभूशरण अध्यक्ष व जहाँगीर आलम खाँ सचिव निर्वाचित
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) अनुमण्डल स्थित विधिज्ञ संघ नरकटियागंज का द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। विधिज्ञ संघ का चुनाव पर्यवेक्षक दिलीप झा और समसुद्दीन मेकरानी की निगरानी में गहमागहमी के बीच पूरा हुआ। विधिज्ञ संघ (बार) के 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर रवीन्द्र उपाध्याय के 20 मत के मुकाबले 27 मत प्राप्त कर शंभूशरण निर्वाचित घोषित हुए। सचिव पद पर विकास कुमार के 22 मत के जबरदस्त मुकाबले में 26 मत प्राप्त कर जहाँगीर आलम खाँ दूसरी बार सचिव निर्वाचित घोषित किए गये। सहायक सचिव पद पर मनोरंजन वर्मा के 17 मत के मुकाबले 35 मत प्राप्त कर सुशील कुमार मिश्र विजयी हुए। कोषाध्यक्ष पद पर प्रभात कुमार श्रीवास्तव के 14 मतों के मुकाबले भुवनेश्वर मिश्र ने 38 मत प्राप्त कर कब्जा जमाने में सफलता प्राप्त किया, जबकि उपाध्यक्ष पद पर उमेश मिश्र निर्विरोध निर्वाचित हुए। उनके अलावे कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजू श्रीवास्तव, देवांशु कुमार, हरिलाल राम, मनोज कुमार और मनोज मिश्र पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं। अधिवक्ताओं के संगठन के द्विवार्षिक चुनाव में निर्वाचित सदस्यो व पदाधिकारियों को बधाई देने वालांे में अधिवक्ता नन्दन चैधरी, वीरेन्द्र ओझा, मनीष कुमार, धीरज कुमार, राधेश्याम तिवारी, महम्मद कौशर, राजेश कुमार, मनोज कुमार समेत करीब चार दर्जन से अधिक अधिवक्ता है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव क्रमशः शंभूशरण व जहाँगीर आलम खाँ ने सभी अधिवक्ताआंे को साधुवाद देते हुए कहा है कि आपके भरोसा पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा।
मतदाता जागरूकता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं प्रभातफेरी सम्पन्न
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय प्रखण्ड अन्तर्गत समेकित बाल विकास सेवा परियोजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर परिषद के 169, 173, 175, 176 और 192 केन्द्रों पर प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी के दौरान उपर्युक्त केन्द्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी सहायिका व क्षेत्र की अन्य महिलाओं के साथ सक्रिय दिखी। प्रभातफेरी के पूर्व अपने अपने केन्द्र की महिलाओ व किशोरियों के बीच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे और बताया कि मतदान आपका अधिकार है। अपने अधिकार के प्रति सचेत रहे और मतदान कर अपने कत्र्तव्य का निर्वहन हमेशा करे। प्रभातफेरी के दौरान लोगों मे यह जानने की उत्सुकता रही कि आखिर आंगनबाड़ी वाले लोग इतनी सुबह क्यों घूम रहे है और इसका कारण क्या है।
सेमीफाइनल मंे पुरानी बाजार ने सीएसके को हरा कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया, आलोक वर्मा टी 20 टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय शहर के उच्च विद्यालय के मैदान पर खेले जा रहे आलोक वर्मा टी 20 टेनिस बाॅल दिवा-रात्री क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल शुक्रवार को खेला गया। जिसमें टाॅस सीएसके कप्तान सुमित ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 96 रन ही बना सकी। जबकि जवाब में खेलते हुए पीबीआर की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 14 वे ओवर में तीन विकेट के शेष रहते पूरा कर लिया। इस प्रकार सीएसके की टीम का आलोक वर्मा टी 20 टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता में सेमीफाइनल तक का सफर समाप्त हो गया। पुरानी बाजार वारियरर्स की टीम फाइनल मंे अपनी जगह बना चुकी है।
आॅरकेस्ट्रा के दौरान फायरिंग दो जख्मी
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) गौनाहा थाना क्षेत्र के पकड़ी बिसौली गाँव में बारात आॅरकेस्ट्रा के दौरान हुई गोलीबारी मंेे दो लोगों के घायल होने की खबर है। सूत्र बताते है कि आॅरकेस्ट्रा के बहाने पुरानी रंजीश को लेकर विकास व अजय को गोली मार दी गयी। जिससे बारात में भगदड मच गयी घटना की खबर पर पाकर गुरूवार की रात्री पुलिस पकड़ी बिसौली पहुँच गई। मामले की जाँच की जा रही है और पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वालों की पहचान कर ली गई है।
प्रजापिता बीके ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नशामुक्ति के लिए प्रदर्शनी आयोजित
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थानीय ईकाइ द्वारा 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर 30 मई 2015 को रेलवे परिसर में धूम्रपान और नशापान के विरोध में दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बीके की स्थानीय सेवाकेन्द्र संचालिका बीके अविता ने कियां। इस अवसर पर नशापान के दूरगामी व दुष्प्रभाव के संबंध मंे लोगों को बताया गया। बीके भाई व बहनों ने आम व खास लोगों को मद्य व नशापान के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करते हुए, बताया कि यदि आप अपने बच्चांे व परिवार से वास्तव मंे प्रेम करते है तो अपने दुव्र्यसन को ईश्वर की झोली में डाल दे। उल्लेखनीय है कि प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय प्रारंभ से दुव्र्यसन यथा नशा मुक्ति, धूम्रपान व मद्य निषेध के विरूद्ध सकारात्मक पहल करता आया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें