फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के पांचवीं बार अध्यक्ष चुन लिए गए सेप ब्लाटर ने कहा है कि वह माइकल प्लाटिनी के नेतृत्व में यूरोपीय फुटबाल संघ (यूईएफए) द्वारा मुसीबत के समय में उनके खिलाफ नफरत फैलाने के लिए चलाए गए अभियान को भूल नहीं पाएंगे। वेबसाइट 'गोल डॉट कॉम' ने शनिवार को ब्लाटर के हवाले से कहा, "यूईएफए से सिर्फ एक व्यक्ति की ओर से नहीं बल्कि पूरे संगठन की ओर से मेरे खिलाफ नफरत फैलाई गई। 1998 में जब मैं पहली बार अध्यक्ष बना उसमें भी यूईएफए का सहयोग नहीं था।"
ब्लाटर ने कहा, "मैं सभी को माफ कर दूंगा, लेकिन मैं इसे भूलुंगा नहीं।" अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिरी फीफा के शुक्रवार को हुए 65वें अधिवेशन में ब्लाटर लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष चुन लिए गए। उल्लेखनीय है कि यूईएफए के अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी ने भ्रष्टाचार के आरोप में फीफा के सात अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद ब्लाटर से पद छोड़ने के लिए कहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें