बाप-बेटी के रिश्ते की मधुर कहानी 'पीकू' ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। शूजित सरकार निर्देशित 'पीकू' में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण व इरफान खान मुख्य भूमिका में हैं। आठ मई को रिलीज हुई यह फिल्म दो सप्ताह बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है। फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "विदेशों में 'पीकू' की कुल कमाई 34.09 करोड़ रुपये। दुनियाभर में कुल कमाई 100 करोड़ रुपये के पार। शानदार!" फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से गद्गद् बिग बी ने भी ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की।
72 वर्षीय अमिताभ ने लिखा, "पीकू' ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये कमाए।" 'पीकू' की कहानी कार से दिल्ली से कोलकाता जा रहे एक बाप-बेटी के इर्दगिर्द घूमती है। दर्शकों को न केवल इसकी कहानी पसंद आई, बल्कि इरफान व दीपिका के बीच की केमेस्ट्री, बाप-बेटी के रूप में दीपिका व अमिताभ के बीच की मीठी बहस ने भी उनका दिल जीत लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें