- बैतूल मीडिया सेंटर में जनसम्पर्क कार्यालय की मांग
बैतूल। बड़े हर्ष का विषय है कि वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय दादा राधावल्लभ जी शारदा प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ इंडियन फेडरेशन ऑफ मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। विगत माह में विलासपुर (छग) में 21 प्रांतों के पत्रकार संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने सर्वानुमति से दादा को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना। यह हमारे लिये गर्व का विषय है। जब हमारे अपने को कोई उपलब्धी होती है तब हम एक आयोजन कर उनका स्वागत सम्मान करते है जिससे आम जनों तक हमारी भावना पहुंचती है।
वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय महासचिव श्री प्रवीण गुगनानी जी (मो. 9425002270) एवं बैतूल जिला इकाई के अध्यक्ष श्री नवल वर्मा (मो. 9425002316) के प्रयास एवं जिले के पत्रकारों के सहयोग से 22 मई 2015 को बैतूल में दादा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर स्वागत समारोह रखा। इस अवसर पर जहां दादा का सम्मान हुआ वहीं हमारे प्रदेश अध्यक्ष का जिले के पत्रकार साथियों से मिलना हुआ जिससे संगठन को ताकत मिली। पत्रकारों ने अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। दादा ने समस्याओं के समाधान का रास्ता दिखाया।
बैतूल जिले में कार्यरत बहुत से पत्रकार साथी किराये के आवास में रहते है उन्हें एक गृह निर्माण सहकारी संस्था बनाने तथा शासन स्तर से उचित दर पर शासकीय भूमि दिलाने का आश्वासन दिया। इसी अवसर पर बैतूल के मीडिया सेंटर जिसमें शासकीय ताला डला है को जनसम्पर्क विभाग को देकर बैतूल जनसम्पर्क विभाग का कार्यालय बना दिया जाये। आज बैतूल में जनसम्पर्क कार्यालय किराये के भवन में संचालित होता है। समस्या सुनने के बाद वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकार साथियों को आश्वासन दिया कि उच्च स्तर पर चर्चा कर समस्या का समाधान निकाला जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें