दिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव पदार्थ के लीक होने से हड़कंप मच गया। NDRF और वैज्ञानिकों की टीम तत्काल मौक़े पर पहुंची और लीकेज को और फैलने से रोक लिया गया। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि लीकेज पर काबू पा लिया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी है। बताया गया है कि टर्किश एयरलाइंस के एक विमान से सोडियम आयोडीन की खेप आई थी, जो रेडियोएक्टिव पदार्थ है। एक निजी अस्पताल के लिए 10 कंटेनर रेडियोएक्टिव पदार्थ लाए गए थे, जिनमें से 4 में लीकेज हुई। सोडियम आयोडीन का इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है।
यह लीकेज दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में एक छोटे से हिस्से हुई, जिसे तत्काल ही सील कर दिया गया। दो कार्गो कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने आंखों से पानी आने की शिकायत की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें