कहते हैं ना जहां चाह वहां राह और यह कहावत सारा जेन डायस के लिए पूरी तरह खरी उतरी हैण् कैथोलिक परिवार में जन्मी तथा पली बढी सारा जेन डायस ने हमेशा गायकी को खूब सराहने के साथ काफी इंजॉय भी किया हैण् यह बात बहुत कम लोगों को पता है की जब वह बहुत छोटी थी तब से ही चर्च कॉयर का हिस्सा थींण् एक लम्बे समय तक चर्च कॉयर का हिस्सा रहीं सारा जेन डायस ने गायकी को काफी इंजॉय किया लेकिन उसे तब तक कभी गंभीरता से नहीं लिया जब तक की उनके दोस्तों और करीबी लोगों ने उन्हें इस तरफ आगे बढ़ने का प्रोत्साहन नहीं दिया
यूं तो सारा को उनके दोस्तों के साथ संगीत जगत की कई नामी हस्तियों ने सराहा लेकिन सच तो यह है की यह मशहूर संगीतकार विशाल दादलानी ही हैं जिन्होंने सारा को आगे बढ़ने का हौंसला दियाण् खबर है की उनकी सलाह और मेंटरशिप के कारण ही सारा ने अपनी गायकी को प्रोफेशनली लियाण् आज अपने नाम एक सफल सिंगल रिलीज़ करने का श्रेय हासिल कर चुकीं सारा जल्द ही एक एल्बम रिलीज़ करनेवाली हैंण् अपने आपको विशाल के मार्गदर्शन के बिना अधूरी माननेवाली सारा जल्द ही अपने नए गीतों के साथ अपने श्रोताओं के बीच आनेवाली हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें