कृषि महोत्सव के दौरान 67 ग्राम पंचायतो मे चला सफाई अभियान, हटाये गये घूड़े
- निर्धारित स्थान पर घूडा न फेकने पर लगेगा 100 रू का अर्थदण्ड - सीईओ जिला पंचायत
जिले में 25 मई से 15 जून 2015 तक चलने वाले कृषि महोत्सव के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से ग्राम पंचायतो को घूडा मुक्त करते हुये गोबर तथा अन्य अपषिष्टो को उचित स्थान पर खुदावायी करवाकर गड्ढो में भरवाने का लक्ष्य ग्राम पंचायतो को दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचंायत डा. आर.आर. भोसले ने बताया की कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर एवं स्वच्छ भारत मिषन के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायतो को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए कृषि महोत्सव कार्यक्रम के साथ यह पहल की जा रही है जिसके तहत 25 मई को 33 ग्राम पंचायतों में एवं 26 मई को 67 ग्राम पंचायतों मे अभियान चलाकर घूडा प्रबंधन का कार्य किया गया जिससे न केवल ग्राम पंचायतो का वातावरण साफ हुआ वल्कि घुडा प्रबंधन से ठोस अपषिष्ट जैविक खाद मे बदलेगा और उसका उपयोग होगा।
खुले मे घूडा फेंकना पडेगा महॅगा
इस मौके पर समस्त ग्राम पंचायत के सचिव एवं सरपंच को निर्देषित करते हुये डा. भोसले ने कहा कि ग्राम पंचायतो को घूडा मुक्त कर उपयंत्री, सीएफटी प्रभारी, सरपंच एवं सचिव संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रमाण पत्रों को प्राप्त कर जिला पंचायत को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही ग्राम पंचायत खुले मे घूडा फेकने वाले व्यक्तियो के विरूद्व 100 रू. का अर्थदण्ड लगाकर दण्डित करे।
‘‘काॅलेज चले अभियान’’ के अंतर्गत प्रवेष मेले का आयोजन
प्राचार्य डाॅ.व्ही.के.शुक्ल ने बताया कि चन्द्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में 29 मई.2015 को प्रातः 11ः00 बजे काॅलेज चले अभियान के अंतर्गत प्रवेष मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले के शासकीय/ अषासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यो/प्रतिनिधियों को विद्यार्थियों के साथ आमंत्रित किया गया है। मेले के आयोजन में सीहोर नगर सहित सुदूर क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रवेष संबंधी जानकारी, शासन की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी, महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी प्रदान की जायेगी साथ ही राज्य शासन द्वारा छात्र एवं छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाओं तथा आर्थिक सहयोग / प्रोत्साहन से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कृषि महोत्सव के दौरान 67 ग्राम पंचायतो मे चला सफाई अभियान, हटाये गये घूड़े
- निर्धारित के स्थान पर घूडा न फेकने पर लगेगा 100 रू का अर्थदण्ड - सीईओ जिला पंचायत -
25 मई से 15 जून 2015 तक चलने बाले कृषि महोत्सव के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से ग्राम पंचायतो को घूडा मुक्त करते हुये गोबर तथा अन्य अपषिष्टो को उचित स्थान पर खुदावायी करवाकर गड्ढो में भरवाने का लक्ष्य ग्राम पंचायतो को दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचंायत डा. आर.आर. भोसले ने बताया की कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर एवं स्वच्छ भारत मिषन के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायतो को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए कृषि महोत्सव कार्यक्रम के साथ यह पहल की जा रही है। जिसके तहत 25 मई 2015 को 33 ग्राम पंचायतो एवं 26 मई 2015 को 67 ग्राम पंचायतो मे अभियान चलाकर घूडा प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है। जिससे न केवल ग्राम पंचायतो का वातावरण साफ होगा वल्कि घुडा प्रबंधन से ठोस अपषिष्ट जैविक खाद मे बदलेगा और उपयोगी होगा। खुले मे घूडा फेकना पडेगा महॅगा - समस्त ग्राम पंचायत के सचिव एवं सरपंच को निर्देषित करते हुये डा. भोसले ने कहां है की ग्राम पंचायतो को घूडा मुक्त कर उपयंत्री, सीएफटी प्रभारी, सरपंच एवं सचिव संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रमाण पत्रो को प्राप्त कर जिला पंचायत को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेे, साथ ही ग्राम पंचायत खुले मे घूडा फेकने वाले व्यक्तियो के विरूद्व 100 रू. का अर्थदण्ड लगाकर दण्डित करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें