बसंत दासवानी बने प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष
सीहोर। प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार बसंत दासवानी को नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर जिले के पत्रकार साथियों ने बधाई दी है। प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एचएस भारतीय की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष महेश दीक्षित ने सीहोर जिले का दायित्व वरिष्ठ पत्रकार बसंत दासवानी को सौंपा है। श्री दासवानी ने बताया कि पत्रकारों के हित में सक्रिय भूमिका निभाते हुए पत्रकारों को एक जुटकर संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जाएगा, साथ ही जिले में शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
राजस्थान लागू करेगा म.प्र. में हुये महात्मा गांधी नरेगा के नवाचारों को
- अपर मुख्य सचिव, डा. अरूणा शर्मा से मिले राजस्थान मनरेगा के डायरेक्टर
राजस्थान मनरेगा के डायरेक्टर श्री रोहित कुमार सहित अधिकारियो के दल ने अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा विकास आयुक्त श्रीमती अरूणा शर्मा से गत बुधवार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने म.प्र. में मनरेगा मे हुये नवाचारो के बारे मे जानकारी हासिल की। मुलाकात के दौरान श्री रोहित कुमार ने कहां की म.प्र. में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन अन्य राज्यो की तुलना मे बेहतर हुआ है। म.प्र. में महात्मा गांधी नरेगा मे लागू अन्य योजनाओ से अभिसरण, ईएफएमएस इलेक्ट्रानिक फण्ड मैनेजमैंट सिस्टम तथा पारदर्शिता पूरे देश अभिनव है। इस दौरान अपर मुख्य सचिव डा. अरूणा शर्मा ने बताया की म.प्र. देश का पहला ऐसा राज्य है जहां 74 प्रतिशत सम्पत्तियों का निर्माण हुआ है। प्रदेश मे मनरेगा को अन्य योजनाओ के साथ अभिसरण कर सीमेंट कांक्रीट सड़क, अनाज गोदाम, पंचायत भवन, ग्रेवल सड़क, आगंन बाडी भवन, इत्यादि निर्माण के कार्य किये गये है। जिससे न केवल प्रभावी क्रियान्वयन हुआ है वहीं इससे जाॅब कार्डधारियों को रोजगार उपलब्ध भी कराया गया है। डा. शर्मा ने बताया की प्रदेश में वर्तमान में लगभग 84 लाख जाॅब कार्डधारी परिवार है जिन्हें योजना प्रारंभ से लगभग 179 करोड़ 64 लाख मानव दिवस सृजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया है। 32 करोड 60 लाख अनुसूचित जाति, 73 करोड 95 लाख अनुसूचित जनजाति, वर्ग के जाॅब कार्डधारियो को प्रदेश मे महात्मा गांधी नरेगाने रोजगार उपलब्ध कराया है। वही इनमें से 77 करोड 58 लाख मानव दिवस का रोजगार महिलाओ को दिया गया है। राजस्थान मनरेगा के डायरेक्टर श्री रोहित कुमार सहित अधिकारियो के दल ने मनरेगा के क्रियान्वयन को समझने के लिए म.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियो से मुलाकात कर होशंगाबाद जिले का भ्रमण कर मनरेगा के तहत निर्मित परिसम्पत्तियों का अवलोकन किया तथा जाॅब कार्डधारी परिवारो एवं हितग्राहियो से मुलाकात की ।
2 करोड 22 लाख की लागत से 17 माह में बना नवीन जिला पंचायत भवन
- ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर ने किया उल्लेखनीय समय मे निर्माण
मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. आर.आर. भोसले ने बताया की जिले में जिला पंचायत भवन की आवश्यकता को देखते हुये 26.04.2013 को नवीन भवन के निर्माण का निर्णय लिया गया जिस पर अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भोपाल द्वारा तकनीकी स्वीकृति 2 करोड 22 लाख की जारी की गई तथा पंचायत राज संचालनालय भोपाल 23.12.2014 को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर नवीन जिला पंचायत भवन निर्माण हो हरी झंडी दिखाई गयी । कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर श्री अब्दुल अजीम खाॅन के देखरेख में 21606 वर्गफीट में बने नवीन भवन का निर्माण महज 17 माह में पूर्ण कर लिया गया। डा. आर.आर. भोसले ने बताया की नवीन जिला पंचायत भवन निर्माण के लिए जिले मे पूर्व से प्राप्त स्टाम्प शुल्क की शेष राशि 1 करोड 84 लाख का उपयोग किया गया तथा स्टाम्प शुल्क के ब्याज की राशि के साथ परफ्रारमंेस ग्राण्ट मद की राशि का उपयोग पंचायत राज संचालनालय की स्वीकृति उपरांत करते हुये भवन का निर्माण कराया गया। म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री शिवराज ंिसह चैहान एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव के उपस्थिति में दिनांक 1 जून 2015 को नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें