कृषि क्रान्तिरथ आज 18 ग्रामो का भ्रमण करेगा
सीधी 27 मई 2015 कृषि महोत्सव के चैथे दिन 28 मई को पाॅचों कृषि क्रांति रथ आज 18 ग्रामों का भ्रमण कर कृषकों को जानकारी देंगे तथा पाॅच ग्रामों में कृषि संगोष्ठियाॅं आयोजित की जायेंगी। कृषि क्रांति रथ 29 मई को 19 ग्रामों का भ्रमण कर कृषकों को वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी देंगे। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि कृषि क्रांति रथ चैथे दिन 28 मई को विकासखण्ड सीधी के ग्राम तेगवा, माड़ापानी और बरमबाबा ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा बरमबाबा में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। विकासखण्ड रामपुर नैकिन के ग्राम पटना, खारा,भरतपुर और भैंसरहा ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा भैंसरहा में कृषि संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। विकासखण्ड मझौली के ग्राम धनौली, मझौली और पांड़ ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा रात्रि में पांड ग्राम में कृषि संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। विकासखंड सिहावल के ग्राम बघौड़ी, डमक और बिठौली ग्रामों को भ्रमण करेगा तथा बिठौली में कृषि संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। कृषि क्रांति रथ विकासखण्ड कुसमी के ग्राम हैकी, ददरी, लुरघुटी, साइडोल और कुन्दौर ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा रात्रि में कुन्दौर में कृषि संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि 29 मई को कृषि क्रान्ति रथ विकास खण्ड सीधी के ग्राम ठेगरही,मुरकुदा और उडैसा ग्रामो का भ्रमण करेगा। उडैसा में रात्रि में कृषि संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। विकास खण्ड मझौली के ग्राम करमाई,ताला और खंतरा ग्रामो का भ्रमण करेगा। तथा खंतरा में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। कृषि क्रन्तिरथ विकास खण्ड सिहावल के ग्राम तेंदुहा,कारीमाटी और चितांग मंे भ्रमण करेगा तथा रात्रि में चितांग में कृषि संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। कृषि क्रांतिरथ विकास खण्ड कुसमी के ग्राम ताल,हर्दी,कोटा,खैरी,बस्तुआ और रामगढ का भ्रमण करेगा तथा रामगढ में रात्रि में कृषि संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि कृषि क्रांति रथ के साथ कृषि वैज्ञानिक और प्रगतिशील किसानों का दल भी रहेगा जो कि किसानों को वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने की जानकारी देगा साथ ही किसानों के खेतों से परीक्षण के लिए मिट्टी के नमूने एकत्रित किए जायेंगे। किसान अपने खेतों की मिट्टी का अनिवार्य रूप से परीक्षण कराएं। परीक्षण के उपरान्त किसानों को जानकारी दी जाएगी कि वे अपने खेतों में कौन सा बीज डालें तथा कौन सा खाद उपयोग करें तथा कितनी मात्रा में । उन्होंने यह भी बताया कि गांव में पहुंचने पर कृषि क्रांति रथ का स्वागत ग्रामीणों द्वारा तथा आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं द्वारा अनाज से किया जाएगा।
कलेक्टर ने चार पीडितो को साठ हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की
सीधी 27 मई 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सडक दुर्घटना से मृत्यु हो जाने पर पीडितो के निकटतम परिजनो को 15 हजार रूपये प्रति व्यक्ति के मान से 60 हजार रूपये की अर्थिक सहायता स्वीकृत की है।कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि ग्राम खिरखोरी के राकेश साहू की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी ललिता साहू को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। बहरी तहसील के ग्राम केशवाही के दादूलाल की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी श्रीमती सुभद्रा जायसवाल को 15 हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत किये गये। इसी प्रकार बहरी तहसील के ग्राम डढिया की कुमार हिमांसु तिवारी की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके पिता रामजी तिवारी को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किया है। इसी प्रकार मझौली तहसील के ग्राम सिलवार की अनीता केवट की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके पिता राजकरण केवट को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई।
जिला महिला सशक्तिकरण टीम ने रूकवाया बाल विवाह
सीधी 27 मई 2015 विगत दिनो चुरहट तहसील के ग्राम चरहाई के अशोक कुमार पटेल पिता श्री राजबहोर पटेल द्वारा किये जा रहे बाल विवाह की शिकायत महिला सशक्तिकरण कार्यालय में अपर कलेक्टर के माध्यम से प्राप्त हुई। शिकायत की जाॅच करने हेतु जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा, ब्लाक स्तरीय महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती माधुरी सिंह संरक्षण अधिकारी उमाशंकर गुप्ता सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती सरोज विश्वकर्मा सहायक वर्ग-3 सतेन्द्र ंिसह एवं आगनवाॅडी कार्यकर्ता की टीम ने मोके पर पहुच कर शिकायत का स्थल निरीक्षण किया। बालिका कुमारी आराधना उर्फ पूजा पटेल की उम्र से सम्बन्धित दस्तावेज परीक्षण करने हेतु कक्षा 6वीं की अंकसूची से ज्ञात हुआ कि उक्त बालिका की उम्र 14 वर्ष 1माह 8दिन है जो कि 18 वर्ष से कम है। अतः उक्त दिनांक को होने जा रहा विवाह बाल विवाह की श्रेणी मे आता है। बालिका के परिवार वालो को बाल विवाह न करने की हिदायत दी जाकर शिकायत का स्थल पंचनामा तैयार किया गया एवं पालन प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रेषित किया गया।
स्थानान्तरित अधिकारियों को कृषि महोत्सव के पश्चात भारमुक्त करने के निर्देश
सीधी 27 मई 2015 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिये है कि 25 मई से 15 जून तक कृषि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके सफल संचालन को दृष्टिगत रखते हुए कृषि महोत्व से सम्बद्ध जिन जिला अधिकारीयो एवं कर्मचारियो का स्थानान्तरण जिले के बाहर किया गया है। उन्हे 15 जून के पश्चात ही भारमुक्त करने की कार्यवाही की जाय। उपरोक्त आदेश का सभी जिला अधिकारी कडाई से पालन सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
प्राचार्यों की बैठक 30 मई को आयोजित होगी
सीधी 27 मई 2015 जिला शिक्षा अधिकारी प्रफुल्ल शुक्ला ने बताया कि जिले में संचालित समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल के प्राचार्यो की बैठक 30 मई को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से शा.उत्कृ.उ.मा.वि. सीधी के सभागार में आयोजित की गई है। उपरोक्त बैठक में शौचालय एवं जाति प्रमाण पत्र की प्रगति की सघन समीक्षा की जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री शुक्ल ने निर्देश दिये कि समस्त प्राचार्य अपने विद्यालय एवं संकुल स्तर की समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं की कक्षा 1 से 12वी तक छात्रो के जाति प्रमाण पत्र की अद्यतन स्थिति की जानकारी साथ में लेकर उपस्थित हो। साथ ही विद्यालय में पूर्व से निर्मित शौचालयों की स्थिति फोटोग्राफ के साथ तथा वर्तमान में निमार्णाधीन शैाचालयों की अद्यतन स्थिति की जानकारी साथ में लेकर आयें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें