आठवें दिन भी जारी रहा श्रमदान, मिलकर निकाली खज्जियां
- स्वच्छ सरोवर अभियान के अन्तर्गत गोपालदास बांध पर प्रारंभ हुआ श्रमदान
- ग्रासकार मछलियां स्वच्छ कर सकती हैं बांध- बाबूलाल कुंदेर
सीधी - 28.05.15 स्वच्छ सरोवर अभियान के अन्तर्गत अमहा तालाब के 7 दिवसीय श्रमदान के बाद आयोजन समिति के निर्णय अनुसार आज सभी स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के प्रतिष्ठित गोपाल दास बांध के सफाई अभियान की शुरूआत की गयी। प्रातः काल 6 बजे स्वच्छ सरोवर अभियान के अन्तर्गत आज 8 वें दिवस भी श्रमदान जारी रहा। सभी श्रमदानी गोपाल दास बांध में के अंदर भारी मात्रा में वयाप्त खज्जी, प्लास्टिक एवं अन्य अपषिष्ट जिसके चलते डैम का पानी नितप्रतिदिन प्रदूषित होता जा रहा है की सफाई के लिये बांध में उतरे। सभी उत्साही कार्यकर्ताओं द्वारा डैम के अंदर व्याप्त गंदगी को साफ करनें के लिये सभी श्रमदानियों द्वारा 2 घंटे तक श्रमसाधना की गयी। सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल कुंदेर, इन्द्रवती नाट्य समिति नें बतलाया की अगर प्रषासन का सहयोग मिल जाये तो इसमें ग्रासकार मछली की प्रजाति को डलवा जा सकता है। यह मछली अपनी विषेषता अनुसार जितनें भी जलीय पौधे पानी में व्याप्त हैं उन्हें भोजन के रूप में ग्रहण कर सारे जलीय अवषेषों को समाप्त कर सकती है। और पानी को निर्मल एवं स्वच्छ बनाया जा सकता है। श्रमदान में उपस्थित म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डाॅ. राजेष तिवारी नें कहा कि यह गोपाल दास बांध बहुत ही खूबसूरत है और इसकी निर्मलता इसकी खूबसूरती को और भी अधिक बढ़ा सकती है। उन्होनें वहां निवासरत स्थानीय जनों से भी अपील की कि घर का कचड़ा, पूजन सामग्री आदि को पानी में नहीं डालनी चाहिये क्योंकि यह भी प्रदूषण का बड़ा कारण है। आज के श्रमदान में लगभग 1 ट्राली खज्जी एवं अपषिष्ट पदार्थ नगर के स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सम्मलित श्रमदान से निकाल कर फेंकी जा सकी। आज के श्रमदान में मुख्य रूप से नगर के प्रतिष्ठित पत्रकार रामबिहारी पाण्डेय, दैनिकजागरण एवं मनोज पाण्डेय, पत्रिका समूह, रामसिया यादव नें भी श्रमदानियों के साथ श्रम किया। आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पानी में जाकर खज्जी निकालनें वाले जल नायकोें में सुन्दर लाल सिंह, रामकुमार साहू, पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा, रमेष भुजवा, नीरज कुंदेर, संतोष कुमार तिवारी, प्रदीप सिंह, तरूण मिश्रा, अनिल पाठक, वि.ख. समन्वयक सीधी, राजकुमार विष्वकर्मा, वि.ख. समन्वयक, कुसमी, विष्णू सिंह, रामप्रताप सिंह, सत्यनारायण पाण्डेय, षिवषंकर गौतम, डाॅ. मनोज सिंह सहित विभिन्न संस्थायें इन्द्रवती नाट्य समिति, स्वदेष सेवा समिति, सद्भावना सेवा समिति, अवध स्मृति ग्रामीण युवा मंडल, दीनदयाल सेवा समिति, छत्रपति विवेकानन्द युवक मंडल, समग्र प्रगति सेवा संस्थान द्वारा सहभागिता की गयी।
आवेदन फार्म जमा न करने पर षिक्षकों की वेतन पर रोक
सीधी 28 अप्रैल 2015 गोपद बनास के उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि कक्षा 1 से 12वी तक अध्ययनतर शासकीय एवं अषासकीय शालाओं के छात्रों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देष पूर्व में ही दिये गये थे। विद्यालयों को जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु आवेदन फार्म बी.आर.सी. अथवा बी.ई.ओ. कार्यालय में जमा करना था। इस सम्बन्ध में पूर्व में कलेक्टर द्वारा भी आवेदन फार्म उपलब्ध कराने के निर्देष दिए गये थे, निर्देष दिये जाने के बाबजूद भी कुछ षिक्षकों द्वारा आवेदन फार्म आज दिनांक तक शत्- प्रतिषत जमा नहीं किये गए हैैं। आवेदन फार्म जमा न करने के कारण निम्नांकित षिक्षकों का वेतन भुगतान पर आगामी आदेष तक रोक लगाई जाती है। एस.डी.एम. श्री सिंह ने बताया कि माध्यमिक शाला भाठा के प्रधानाध्यापक राममिलन पनिका, माध्यमिक शाला सिरसी के प्रधानाध्यापक षियाराम कोल,प्राथमिक शाला करहीखूट के सहायक षिक्षक लल्लू सिंह, माध्यमिक शाला तेगवा के प्रधानाध्यापक बुद्धसेन पनिका,प्रथमिक शाला भुतहवा के सहायक अध्यापक अषोक कुमार सिंह, पा्रथमिक शाला कठौतहा के सहायक अध्यापक फूलकली शर्मा, माध्यमिक शाला कतरीकाडी के सहायक षिक्षक सुखदेव प्रजापति, प्राथमिक शाला धनखोरी के सहायक अध्यापक जगमोहन कोल, और माध्यमिक शाला नेबूहा के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पाण्डेय के वेतन आहरण पर आगामी आदेष तक रोक लगा दी गई है।
अषासकीय स्कूलों की मान्यता समाप्त करने वावत्
सीधी 28 अप्रैल 2015 गोपद बनास के उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि कक्षा 1 से 12वी तक अध्ययनतर शासकीय एवं अषासकीय शालाओं के छात्रों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देष पूर्व में ही दिये गये थे। अषासकीय विद्यालयों को जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु आवेदन फार्म बी.आर.सी. अथवा बी.ई.ओ. कार्यालय में जमा करना था। एस.डी.एम. ने बताया कि निम्नलिखित अषासकीय शालाओं द्वारा आवेदन फार्म जमा न करने के कारण जिला षिक्षा अधिकारी को इन विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने के निर्देष दिये गए हैं। एस.डी.एम. श्री सिंह ने बताया कि मारीषन पब्लिक हायर सेकेण्ड्री विद्यालय,सीधी पब्लिक स्कूल,सरस्वती षिषु मंदिर चैफाल, सरस्वती षिषु मंदिर सलैहा, अमर पब्लिक स्कूल धुम्मा, कृष्णा मिडिल स्कूल बघऊ, और पंडित महावीर स्मृति विद्या मंदिर पडखुरी (विसुनीटोला) द्वारा आवेदन फार्म जमा न करने के कारण इनकी मान्यता रद्द करने के लिए जिला षिक्षा अधिकारी को लिखा गया है।
कलेक्टर ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक और सी.ई.ओ. को दिया कारण बताओ नोटिस
सीधी 28 अप्रैल 2015 कलेक्टर विषेष गढ़पाले ने खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी करने के उपरांत कुछ कृषकों को धान उर्पाजन की राषि का भुगतान न करने पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक और सी.ई.ओ. को कडी अनुषासनात्मक कार्यवाही करने हेतु कारण बताओ नोटिस दिया है।कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जारी किये गये नोटिस में उल्लेख किया है कि समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का कार्य 3 नवम्बर 2014 से 25 जनवरी 2015 तक किया गया है। समर्थन मूल्य पर उर्पािर्जत धान का भुगतान किसान के खाते में सात दिवस के अन्दर किये जाने के निर्देष दिये गये थे, कृषक जितेन्द्र सिंह पिता तेजबहादुर सिंह से 56 क्विंटल 40 किलो, श्री राम पटेल पिता श्री षिवप्रसाद पटेल से 21 दिसम्बर 2014 को 47 क्विंटल, श्री बद्री प्रसाद पिता श्री संगीदीन पटेल से 18 दिसम्बर 2014 को 50 क्विंटल एवं श्री धनुषधारी जायसवाल पिता रघुनाथ जायसवाल से 9 फरवरी 2015 को 20 क्विंटल धान की खरीदी की गई किन्तु आज दिनांक तक उक्त किसानों को उनकी उपज का भुगतान नहीं कराया गया है। किसानो द्वारा परेषान होकर इसकी षिकायत सी.एम.हेल्पलाइन में की गई है। बार-बार निर्देष देने के बाद भी आपके द्वारा कृषको का भुगतान नहीं कराया गया है। इस कृत्य आदेष अव्हेलना एवं लापरवाही की श्रेणी में आता है। आपके द्वारा पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया गया है, जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत दण्नीय है। अतः इनके विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने हेतु अपने आधार नम्बर को लिंक करायें
सीधी 28 अप्रैल 2015 उप जिला निर्वाचन अधिकारी लालजी रावत ने कहा है कि स्वतंत्र,निष्पक्ष,षान्तिपूर्ण और विष्वसनीय चुनाव के लिए त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने हेतु अपने बोटर आईडी से आपने आधार नम्बर को लिंक करायें उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आधार नम्बर मतदाता सूची मे जोडने के लिए निम्न व्यवस्था लागू की गई है। मतदाता अपने निवास के निकट वाले मतदान केन्द्र में बी.एल.ओ. (बूथ लेबल अधिकारी) को बोटर आईडी का नम्बर व आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में दें। यदि मतदाता को बी.एल.ओ. के नाम की जानकारी न हो तो निम्न बेबसाईड को क्लिक कर प्राप्त करें बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पदध्म्ऋतवससण्ंेचग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रेदष की बेबसाईड बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद पर बने बिन्डो आधार नम्बर को लिंक करें को क्लिक कर स्वयं आधार एवं मोबाईल नम्बर की जानकारी भर कर लिंक कर सकते है। या कालसेन्टर-टोल फ्री नम्बर पर 1950 पर आधार व मोबाईल नम्बर नोट करवायें। या निःषुल्क एस.एम.एस. 51969 पर निम्नानुसार भेजकर लिंक करवायें। ECILINK<SPACE>EPICNO.(CAPITAL)< SPACE>ADHARNO आईडी का नम्बर केपिटल में लिखें या मतदाता सहायता केन्द्र में जा कर मतदाता अपने बोटर आईडी नम्बर,आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर की जानकारी लिंक करायें।
बहेरवार ग्राम के विस्थापन के लिए 8 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित
सीधी 28 अप्रैल 2015 कुसमी के उपखण्ड अधिकारी एम.पी.बरार ने जानकारी देते हुए बताया कि संजय टाईगर रिजर्व के ग्राम बहेरवार के विस्थापर के सम्बन्ध में 23 अप्रैल से 8 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित की गई हैं, एवं 11 मई 2015 को दोपहर 12 बजे से उपखण्ड स्तरीय विस्थापन के सम्बन्ध में बैठक आयोजन किया जा कर ग्राम सभा के प्रस्ताव अनुसार खण्डस्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन पश्चात जिला स्तरीय समिति की ओर प्रेषित किया जायेंगा। एस.डी.एम. श्री बरार ने बताया कि सर्वसाधारण अपनी आपत्तियां तहसीलदार,नायब तहसीलदार कुसमी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, परिक्षेत्र अधिकारी दुवरी तथा बहेरवार में अपनी आपत्तियां दिनांक 8 मई तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
खुष्बू खान को पीएचडी की उपाधि
सीधी - अवधेष प्रताप सिंह विष्व विद्यालय रीवा द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक 780 के द्वारा खुष्बू खाॅन पिता अब्दूल वाहित खान माता श्रीमती फातमा खान उनके द्वारा रसायन विज्ञान में प्रस्तुत षोध प्रवंध फाॅस्फोटंगेस्टिक एसिड कैटलाइज्ड काईनेटिक आफ आक्सीडेन्सन आफ बेन्ता हाईडोल एन्ड सबस्टीटयूटेड बेंन्जा हाईडोल्स बाई-एन-क्लोरोसक्सीनिमाईड इक्वस एसिटिक एसिड मीडियम पर पीएचडी उपाधि से विभूषित किया गया है। उन्हो ने यह उपाधि डाॅ एचपी द्विवेदी प्राध्यापक रसायन एसजीएस कालेज सीधी के कुषल र्निदेष में पूरा किया खुष्बू खान की इस उपाधि के लिए डाॅ एचपी द्विवेदी प्राध्यापक रसायन प्राचार्य डाॅ डीबीएस चैहान एच ओडी रसायन डाॅ एम यू खान के प्रति आभार व्यक्त किया है। खुष्बू खान के पिता जल संसाधन विभाग में स्टेनो पद पर कार्यरत है। इस उपाधि को मिलने पर उन्हे ए एस खान वासिद खालिद आदिल कादिर नुसरत अंजुमन फरहत गुडिया सोनी सच्चिदानन्द प्रमेष श्रीवास्तव एवं जाल संसाधन के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिजनो द्वारा हार्दिक बधाई दी गई ।
खुष्बू खान को पीएचडी की उपाधि
सीधी - अवधेष प्रताप सिंह विष्व विद्यालय रीवा द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक 780 के द्वारा खुष्बू खाॅन पिता अब्दूल वाहित खान माता श्रीमती फातमा खान उनके द्वारा रसायन विज्ञान में प्रस्तुत षोध प्रवंध फाॅस्फोटंगेस्टिक एसिड कैटलाइज्ड काईनेटिक आफ आक्सीडेन्सन आफ बेन्ता हाईडोल एन्ड सबस्टीटयूटेड बेंन्जा हाईडोल्स बाई-एन-क्लोरोसक्सीनिमाईड इक्वस एसिटिक एसिड मीडियम पर पीएचडी उपाधि से विभूषित किया गया है। उन्हो ने यह उपाधि डाॅ एचपी द्विवेदी प्राध्यापक रसायन एसजीएस कालेज सीधी के कुषल र्निदेष में पूरा किया खुष्बू खान की इस उपाधि के लिए डाॅ एचपी द्विवेदी प्राध्यापक रसायन प्राचार्य डाॅ डीबीएस चैहान एच ओडी रसायन डाॅ एम यू खान के प्रति आभार व्यक्त किया है। खुष्बू खान के पिता जल संसाधन विभाग में स्टेनो पद पर कार्यरत है। इस उपाधि को मिलने पर उन्हे ए एस खान वासिद खालिद आदिल कादिर नुसरत अंजुमन फरहत गुडिया सोनी सच्चिदानन्द प्रमेष श्रीवास्तव एवं जाल संसाधन के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिजनो द्वारा हार्दिक बधाई दी गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें