कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना करने वाले आईआईटी मद्रास के एक छात्र संगठन की मान्यता समाप्त किए जाने के मुद्दे को लेकर कहा कि इसका उद्देश्य विरोध को दबाना है और वह इस तरह के प्रयासों के खिलाफ संघर्ष करेंगे.
राहुल गांधी के कार्यालय द्वारा पोस्ट किये गये ट्वीट में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘मोदी सरकार की आलोचना करने के लिए आईआईटी छात्र समूह पर प्रतिबंध. आगे क्या ? अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारा अधिकार है. असहमति और चर्चा को दबाने के किसी भी प्रयास से लड़ेंगे.’’
संस्थान ने इस शिकायत के बाद छात्र संगठन की मान्यता समाप्त कर दी कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आलोचनात्मक है. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आईआईटी की कारवाई का समर्थन किया और कहा कि संस्थान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि छात्रों के संगठन द्वारा कुछ प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया और उसे पता था कि मानदंडों का उल्लंघन करने पर डीन उसकी मान्यता खत्म कर देंगे.
राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आयी है जब कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज मानव संसाधन विकास मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए. एनएसयूआई ने यह मांग भी की कि छात्र संगठन के खिलाफ कार्रवाई वापस ली जाए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें