आतंकियों ने किया सोपोर के मोबाइल दुकान पर हमला, एक की मौत, दो घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 मई 2015

आतंकियों ने किया सोपोर के मोबाइल दुकान पर हमला, एक की मौत, दो घायल

सोपोर शहर में एक दूरसंचार कंपनी की एक दुकान पर आज आतंकियों के हमले में एक व्यक्ति मारा गया तथा दो अन्य घायल हो गए. सोपोर उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के अंतर्गत आता है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने यहां से 52 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोपोर के इकबाल बाजार में बीएसएनएल के एक फ्रेंचाइजी पर गोलीबारी की जिससे उसके तीन कर्मी घायल हो गए.

अधिकारी ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें यहां के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि एक घायल मोहम्मद रफीक की अस्पताल में मौत हो गई. 26 वर्षीय रफीक कुपवाड़ा जिले के हंडवारा इलाके का रहने वाला था. अधिकारी के अनुसार, दो घायलों... गुलाम मोहम्मद भट :40: और इम्तियाज अहमद लोन :30: का इलाज जारी है. दोनों ही सोपोर के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह हमला दूरसंचार संचालकों पर किया गया था क्योंकि बीते समय में आतंकियों ने उन्हें धमकी दी थी. सोपोर क्षेत्र में बीते 48 घंटे से भी कम समय में यह ऐसा दूसरा हमला है.

संदिग्ध आतंकियों ने 23 मई और 24 मई की मध्य रात्रि को एक रिहायशी परिसर पर ग्रेनेड फेंका था. इस परिसर में मोबाइल ट्रांसमिशन टावर लगा हुआ था. अधिकारियों ने हालांकि इस बारे में कुछ नहीं कहा कि आतंकी दूरसंचार से जुड़े प्रतिष्ठानों को क्यों निशाना बना रहे हैं? लेकिन सूत्रों ने बताया कि आतंकी सोपोर और इसके आसपास के इलाकों में मोबाइल ट्रांसमिशन टावरों से अपने संचार उपकरणों की ‘चोरी’ हो जाने के कारण नाराज हैं. आतंकियों ने निजी एवं सरकारी कंपनियों के टावरों के शीर्ष पर कथित तौर पर अपने संचार उपकरण लगा रखे थे.


कोई टिप्पणी नहीं: