सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में नई पहल से होगा हर व्यक्ति, लाभान्वित-प्रभारी मंत्री श्री ठाकुर
- प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर बीमा योजना पंजीयन शिविर में हुये शामिल
टीकमगढ़, 27 मई 2015। म.प्र. शासन के परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, लोक सेवा प्रबंधन, जनशिकायत निवारण विभाग एवं प्रभारी मंत्री जिला टीकमगढ़ श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में प्रांरभ की गई बीमा योजनाओं से हर व्यक्ति लाभान्वित होगा। उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनकारी य¨जनाअ¨ं से हर परिवार अ©र हर नागरिक के जीवन में निश्चिंतता आएगी। उन्ह¨ंने कहा आम आदमी का जीवन सुरक्षित करने वाली ऐसी य¨जनाएँ पहले कभी नहीं बनी। जिले के हर पात्र नागरिक क¨ इन य¨जनाअ¨ं का फायदा दिलाया जायेगा। श्री ठाकुर ने आज जिले के पलेरा, जतारा तथा पृथ्वीपुर विकासखंड मुख्यालयों पर आयोजित बीमा योजनाओं के पंजीयन शिविर में ये विचार व्यक्त किये। श्री ठाकुर ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा घ¨षित 3 नई य¨जनाएं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा य¨जना, जीवन ज्य¨ति एवं अटल पेंशन य¨जना आम व्यक्ति के संकट के समय आर्थिक मदद की य¨जना है। उन्ह¨ंने य¨जना का लाभ जिले के 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने के लिये स्थानीय जन-प्रतिनिधिय¨ं से भी आग्रह किया। उन्ह¨ंने प्रधानमंत्री जन-धन य¨जना में मध्यप्रदेश के देश में पहले स्थान पर रहने की चर्चा करते हुए कहा कि बेंक¨ं अ©र नागरिक¨ं के सहय¨ग से इन तीन य¨जना के क्रियान्वयन में भी देश में प्रदेश सबसे आगे रहेगा। श्री ठाकुर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में देश में नई शुरूआत हुई है। समाज के बहुत बड़े वर्ग क¨ पेंशन अ©र बीमा की सुरक्षा मिल रही है। उन्ह¨ंने तीन य¨जनाअ¨ं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा य¨जना में व्यक्ति का मात्र 12 रुपये सालाना के प्रीमियम में द¨ लाख का दुर्घटना बीमा ह¨ जायेगा। प्रधानमंत्री जीवन ज्य¨ति बीमा य¨जना में क¨ई भी व्यक्ति मात्र 330 रुपये के वार्षिक प्रीमियम में परिवार के लिए द¨ लाख रुपये की राशि का बीमा करवा सकेंगे। उन्ह¨ंने अटल पेंशन य¨जना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि य¨जना में 60 वर्ष की उम्र से पेंशन मिलने लगेगी। व्यक्ति की मृत्यु ह¨ने पर उसकी पत्नी क¨ पेंशन मिलेगी। द¨न¨ं की मृत्यु ह¨ जाने पर एकमुश्त राशि उनकी संतान¨ं क¨ मिलेगी।
श्री ठाकुर ने कहा कि आम आदमी के लिये ये य¨जनाएँ संजीवनी का काम करेंगी। उनका भविष्य सुरक्षित करेंगी। आर्थिक सुरक्षा मिलने से बुजुगर्¨ं का मान-सम्मान बढ़ेगा। जीवन में आनन्द अ©र प्रसन्नता का प्रतिशत भी बढ़ेगा। उन्ह¨ंने कहा कि ये य¨जनाएँ आम आदमी में एक नया विश्वास भरेंगी तथा सामाजिक सुरक्षा का नया इतिहास लिखेंगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री केदार श्र्मा ने कहा है कि देश में सकारात्मक स¨च के साथ प्रत्येक नागरिक क¨ आर्थिक सुरक्षा दिये जाने के मकसद से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा य¨जना शुरू की गयी है। जिले के 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति क¨ इन बीमा य¨जना से ज¨ड़ा जायेगा। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा, जीवन ज्य¨ति अ©र अटल पेंशन य¨जना के प्रावधान¨ं की विस्तार से जानकारी दी। श्री शर्मा ने बताया कि परिवार में किसी के साथ दुर्घटना ह¨ जाने से परिवार पर संकट आ जाता है अ©र परिवार आर्थिक संकट क¨ झेलता है। ऐसे में परिवार के सदस्य¨ं का बीमा रहे, त¨ उन्हें इस संकट से निजात मिलेगी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने बीमा पंजीयन हेतु अपना सहमति पत्र भर कर जमा किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री पर्वत लाल अहिरवार, विधायक टीकमगढ़ श्री के.के. श्रीवास्तव, पृथ्वीपुर श्रीमती अनिता नायक, जतारा श्री दिनेश अहिरवार, पूर्व राज्यमंत्री श्री हरिशंकर खटीक एवं जनप्रतिनिधि, एस.पी. श्री निमिश अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अधिकारी, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक एंव आम जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें